SIP: हर दिन ₹100 की बचत से बन जाएंगे ₹3,56,47,261; समझ लीजिए 10, 20, 30, 40 साल की कैलकुलेशन
SIP Calculation: अगर एक निवेशक लंबे समय तक निवेश बनाए रखता है तो वह आसानी से करोड़ों का फंड तैयार कर सकता है.
SIP Calculation
SIP Calculation
SIP Calculation: सैलरीड क्लास हो या प्रोफेशनल या फिर बिजनेसमैन, हर कोई आसान, सरल और लंबे समय में दमदार कॉपर्स बनाने वाले निवेश विकल्पों को चुनना पसंद करता है. आज के समय में Mutual Fund SIP तेजी से बढ़ता एक ऐसा ऑप्शन है, जो लॉन्ग टर्म में अच्छा खासा कॉपर्स तैयार कर सकता है. अगर एक निवेशक लंबे समय तक निवेश बनाए रखता है तो वह आसानी से करोड़ों का फंड तैयार कर सकता है. SIP की सबसे अच्छी बात यह है कि इसमें 100 रुपये मंथली से भी निवेश शुरू कर सकते हैं. आइए SIP Calculator की मदद से समझते हैं कि कैसे अगर कोई 100 रुपये हर दिन बचत कर मंथली SIP करता है, तो 10, 20, 30, 40 साल में कितना बड़ा कॉपर्स तैयार कर सकता है.
₹100 मंथली सेविंग्स का निवेश
मान लीजिए कोई व्यक्ति हर दिन 100 रुपये की बचत करता है और महीने की शुरुआत में उस रकम (करीब 3000 रुपये) की SIP करता है. अब SIP Calculator की मदद से यह समझते हैं, वो अगले 10, 20, 30 और 40 साल में कितने लाख या करोड़ रुपये का फंड तैयार कर सकता है. लॉन्ग टर्म में SIP रिटर्न औसतन 12 फीसदी सालाना रहता है. यह अनुमानित रिटर्न इसलिए लेते हैं क्योंकि इंडेक्स का लॉन्ग टर्म का रिटर्न कमोबेश 12 फीसदी माना जाता है.
₹100 की बचत से 10 साल का फंड
मान लीजिए कोई व्यक्ति हर दिन 100 रुपये की बचत कर महीने की शुरुआत में उस रकम (करीब 3000 रुपये) की SIP करता है. SIP Calculator के मुताबिक, औसतन 12 फीसदी सालाना रिटर्न के आधार पर 10 साल में वो 6,97,017 रुपये का फंड तैयार कर सकता है. इसमें निवेश की रकम 3,60,000 रुपये और अनुमानित कैपिटल गेन 3,37,017 रुपये होगा.
₹100 की बचत से 20 साल का फंड
TRENDING NOW
मुंबई एयरपोर्ट पर Vistara Airlines के यात्रियों की 30 मिनट तक हुई चेकिंग, भारी सुरक्षाबल था मौजूद, जानिए क्या रही वजह!
इस ट्रेन में पिछले 29 साल से मिल रहा है फ्री खाना, यात्री साथ लेकर चलते हैं बर्तन, मेन्यू में कढ़ी,चावल
मान लीजिए कोई व्यक्ति हर दिन 100 रुपये की बचत कर महीने की शुरुआत में उस रकम (करीब 3000 रुपये) की SIP करता है. SIP Calculator के मुताबिक, औसतन 12 फीसदी सालाना रिटर्न के आधार पर 20 साल में वो 29,97,444 रुपये का फंड तैयार कर सकता है. इसमें निवेश की रकम 7,20,000 रुपये और अनुमानित कैपिटल गेन 22,77,444 रुपये होगा.
₹100 की बचत से 30 साल का फंड
मान लीजिए कोई व्यक्ति हर दिन 100 रुपये की बचत कर महीने की शुरुआत में उस रकम (करीब 3000 रुपये) की SIP करता है. SIP Calculator के मुताबिक, औसतन 12 फीसदी सालाना रिटर्न के आधार पर 30 साल में वो 1,05,89,741 रुपये का फंड तैयार कर सकता है. इसमें निवेश की रकम 10,80,000 रुपये और अनुमानित कैपिटल गेन 95,09,741 रुपये होगा.
₹100 की बचत से 40 साल का फंड
मान लीजिए कोई व्यक्ति हर दिन 100 रुपये की बचत कर महीने की शुरुआत में उस रकम (करीब 3000 रुपये) की SIP करता है. SIP Calculator के मुताबिक, औसतन 12 फीसदी सालाना रिटर्न के आधार पर 40 साल में वो 3,56,47,261 रुपये का फंड तैयार कर सकता है. इसमें निवेश की रकम 14,40,000 रुपये और अनुमानित कैपिटल गेन 3,56,47,261 रुपये होगा.
20 साल निवेश शुरू, 60 साल में 3.5 करोड़ के मालिक
म्यूचुअल फंड एसआईपी में जिनती जल्दी हो निवेश शुरू कर देना चाहिए. क्योंकि, इससे आपको लॉन्ग टर्म तक रिटर्न का बेनेफिट लेने का मौका मिलता है. SIP Calculation के मुताबिक, अगर 20 साल उम्र में मंथली 3000 रुपये की एसआईपी शुरू की तो 60 साल उम्र में आपके पास 3.5 करोड़ से ज्यादा का फंड तैयार हो सकता है.
SIP: रिस्क भी जान लीजिए
लॉन्ग टर्म में SIP निवेश अच्छा खासा फंड बना सकते हैं. बशर्तें वाले अनुशासित रूप से लॉन्ग टर्म तक अपना निवेश बनाए रखें. SIP निवेश का एक सिस्टमेटिक तरीका है. इसमें कम्पाउंडिंग और रुपी कॉस्ट एवरेजिंग का जबरदस्त फायदा है. तमाम खासियतों के बावजूद SIP से जुड़े रिस्क को जरूर जान लेना चाहिए.
सबसे अहम बात कि म्यूचुअल फंड में निवेश पर बाजार के उतार-चढ़ाव का असर होता है. इसलिए इसमें मार्केट रिस्क रहता है. दूसरा यह कि किसी भी फंड का पिछले सालों में मिला रिटर्न उस फंड के भविष्य में मिलने वाले रिटर्न की गारंटी नहीं होता है. इसलिए हमेशा निवेशकों को अपनी इनकम, टारगेट और रिस्क प्रोफाइल देखकर निवेश का फैसला करना चाहिए.
(डिस्क्लेमर: यहां SIP कैलुकेशन के आधार पर रिटर्न का एक आंकड़ा है. वास्तिवक आंकड़े अलग हो सकते हैं. म्यूचुअल फंड में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
08:45 AM IST