SBI MF की खुल गई नई स्कीम, ₹5000 से निवेश शुरू; SIP का भी है ऑप्शन, जानें डीटेल
SBI Mutual Fund NFO: यह एक ओपन एंडेड स्कीम है. इसमें निवेशक जब चाहें रिडम्शन कर सकते हैं या बाहर निकल सकते हैं. ब्रोकरेज का कहना है लॉन्ग टर्म कैपिटल एप्रिसिएशन के लिए यह अच्छा ऑप्शन है.
SBI Mutual Fund NFO
SBI Mutual Fund NFO
SBI Mutual Fund NFO: एसेट मैनेजमेंट कंपनी SBI म्यूचुअल फंड ने इक्विटी कैटेगरी में नया थिमैटिक फंड लॉन्च किया है. SBI MF की नई स्कीम SBI Energy Opportunities Fund का सब्सक्रिप्शन 6 फरवरी 2024 से खुल गया है. यह स्कीम 20 फरवरी को बंद होगी. यह एक ओपन एंडेड स्कीम है. इसमें निवेशक जब चाहें रिडम्शन कर सकते हैं या बाहर निकल सकते हैं. ब्रोकरेज का कहना है लॉन्ग टर्म कैपिटल एप्रिसिएशन के लिए यह अच्छा ऑप्शन है.
SBI MF NFO: ₹5000 से शुरू कर सकते हैं निवेश
एसेट मैनेजमेंट कंपनी SBI म्यूचुअल फंड का कहना है कि SBI Energy Opportunities Fund में मिनिमम 5,000 रुपये और उसके बाद 1 रुपये के मल्टीपल में निवेश किया जा सकता है. इसमें निवेशकों को SIP का भी ऑप्शन है. डेली, मासिक, तिमाही, छमाही, सालाना है. मिनिमम 500 रुपये और उसके बाद 1 रुपये के मल्टीपल में SIP निवेश का विकल्प है. डेली SIP में एनएफओ के दौरान मिनिमम 12 किस्त होगी. इसका बेंचमार्क इंडेक्स NIFTY Energy TRI है. इस स्कीम में एक साल से पहले रिडम्शन पर 1 फीसदी एग्जिट लोड देना होगा.
SBI MF NFO: कौन कर सकता है निवेश
एसेट मैनेजमेंट कंपनी का कहना है कि यह स्कीम में लॉन्ग टर्म कैपिटल एप्रिसिएशन में मददगार हो सकती है. लंबी अवधि का नजरिया रखने वाले निवेशकों के लिए अच्छा ऑप्शन हो सकता है. इस स्कीम में निवेशकों को एनर्जी, नए एनर्जी सेक्टर और इस बिजनेस से जुड़ी गतिविधियों में शामिल कंपनियों के शेयरों और शेयरों से जुड़े इंन्स्ट्रूमेंट्स में निवेश का मौका मिलेगा. हालांकि इस स्कीम में निवेश पर किसी तरह की गारंटी नहीं है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
(डिस्क्लेमर: यहां NFO की डीटेल दी गई है. यहां निवेश की सलाह नहीं हैं. म्यूचुअल फंड में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
12:43 PM IST