SBI MF की नई स्कीम: रेगुलर इनकम के लिए खुल गया नया फंड, ₹5000 से शुरू कर सकते हैं निवेश; यहां देखें डीटेल
SBI MF NFO: SBI म्यूचुअल फंड (SBI Mutual Fund) ने लंबी अवधि के नजरिए से फिक्स्ड इनकम के लिए एक नई स्कीम लेकर आई है. फंड हाउस ने डेट कैटेगरी में SBI लॉन्ग ड्यूरेशन फंड (SBI Long Duration Fund) लॉन्च किया है.
(Representational Image)
(Representational Image)
SBI MF NFO: SBI म्यूचुअल फंड (SBI Mutual Fund) ने लंबी अवधि के नजरिए से फिक्स्ड इनकम के लिए एक नई स्कीम लेकर आई है. एसबीआई MF ने डेट कैटेगरी में SBI लॉन्ग ड्यूरेशन फंड (SBI Long Duration Fund) लॉन्च किया है. ये एक ओपन-एंडेड डेट स्कीम है. यानी, इस स्कीम्स से जब चाहे पैसा निकाल सकते हैं. इस स्कीम का सब्सक्रिप्शन 12 दिसंबर से खुल गया है. निवेशक 20 दिसंबर 2022 तक इसमें निवेश कर सकते हैं. यह नया NFO खासतौर से डेट और मनी मार्केट इंस्ट्रूमेंट में निवेश करके लॉन्ग टर्म में रेगुलर कैश फ्लो बनाए रखने में मददगार साबित हो सकता है.
₹5,000 करना होगा निवेश
SBI लॉन्ग ड्यूरेशन फंड के लिए मिनिमम एप्लिकेशन अमाउंट 5,000 रुपये है. उसके बाद 1 रुपये के मल्टीपल में निवेश कर सकते हैं. फिक्स्ड इनकम के सीआईओ (CIO) राजीव राधाकृष्णन इस स्कीम के डेट वाले हिस्से के फंड मैनेजर होंगे. मोहित जैन ओवरसीज सिक्योरिटीज के लिए डेडिकेटेड फंड मैनेजर होंगे. स्कीम का बेंचमार्क CRISIL Long Duration Fund AIII Index है. न्यू फंड ऑफर (NFO) की यूनिट्स का आवंटन 21 दिसंबर 2022 को होगा. एसबीआई लॉन्ग ड्यूरेशन फंड में रिस्क मॉडरेट कैटेगरी का है.
किसे करना चाहिए निवेश
SBI MF के मुताबिक, ऐसे निवेशक जो लॉन्ग टर्म में रेगुलर इनकम जेनरेट करना चाहते हैं, उनके लिए यह स्कीम एक अच्छा ऑप्शन है. इसमें निवेशकों को डेट और मनी मार्केट इन्स्ट्रूमेंट्स में निवेश का मौका मिलेगा. इस स्कीम में रीसेट के लिए 7 साल की मैकाले अवधि होगी. निवेशक गवर्नमेंट सिक्योरिटीज के ऐसे हाई क्वालिटी वाले पोर्टफोलियो में निवेश करके लाभ उठा सकते हैं, जहां फंड की अवधि उनके निवेश लक्ष्यों के अनुरूप हो. एसबीआई लॉन्ग ड्यूरेशन फंड में इंडेक्सेशन बेनिफिट होता है. फंड हाउस का कहना है कि एसबीआई लॉन्ग ड्यूरेशन फंड में निवेश करने पर मकसद हासिल हो ही जाएगा, इस बात की कोई गारंटी नहीं है.
(डिस्क्लेमर: म्यूचुअल फंड में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
09:49 AM IST