Published: 7:25 AM, Oct 6, 2025
|Updated: 7:25 AM, Oct 6, 2025
SIP Calculation: SIP (सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान) छोटे निवेश को बड़ी संपत्ति में बदलने का आसान तरीका है. जी हां हर महीने ₹5,000, ₹10,000 या ₹15,000 का निवेश भी 15-20 साल में करोड़ों रुपए का फंड तैयार कर सकता है. यह तरीका न सिर्फ लंबी अवधि में बड़ा रिटर्न देता है, बल्कि वित्तीय अनुशासन और भविष्य की सुरक्षा भी देता है.

1/6
हर किसी का सपना होता है कि वह फ्यूचर में फाइनेंशियल रूप से सेफ और सेल्फ डिपेंडेंट बन जाए. वैसे कई लोग सोचते हैं कि करोड़पति बनने के लिए बड़ी रकम निवेश करनी पड़ेगी, लेकिन यह गलत है. असल में Systematic Investment Plan (SIP) के जरिए से आप छोटी-छोटी रकम से भी लंबी अवधि में बड़ा फंड तैयार कर सकते हैं. इसमें हर महीने तय राशि म्यूचुअल फंड में निवेश होती है और कंपाउंडिंग के कारण आपका पैसा समय के साथ तेजी से बढ़ता है. जी हां सही प्लानिंग और अनुशासन के साथ SIP से आप अपने फाइनेंशियल टारगेट को आसानी से पूरा कर सकते हैं.

2/6
₹5,000, ₹10,000, ₹15,000 का निवेश एसआईपी में करके करोड़पति बनना चाहते हैं तो फिर पहले समझना होगा कि ये निवेश कितने सालों तक जारी रखें और कितना फीसरी रिटर्न मिलेगा. जी हां आपको 20 साल तक निवेश करना होगा और इस पर 12 फीसदी का औसतन सालाना का रिटर्न भी मिल जाएगा.

3/6
अगर आप हर महीने केवल 5,000 रुपए की SIP निवेश करते हैं और इसे 20 साल तक जारी रखते हैं, तो आपका कुल निवेश 12 लाख रुपए हो जाएगा. इसमें आपका निवेश 12 लाख रुपए होगा. 12% सालाना रिटर्न के हिसाब से इस निवेश से लगभग 33.99 लाख रुपए का लाभ मिलेगा.य इसका मतलब है कि आपके पास 20 साल बाद कुल 45.99 लाख रुपएका बड़ा फंड तैयार हो जाएगा.यानी कि यह उदाहरण दर्शाता है कि नियमित और छोटे निवेश से भी लंबी अवधि में बड़ा वित्तीय फंड बनाया जा सकता है.

4/6
अगर आप हर महीने 10,000 रुपए की SIP निवेश करते हैं और इसे 20 साल तक जारी रखते हैं, तो आपका कुल निवेश 24 लाख रुपए होगा. 12% अनुमानित रिटर्न के हिसाब से इस निवेश से लगभग 67.98 लाख रुपए का लाभ होगा.फिर इस तरह आपका कुल फंड लगभग 92 लाख रुपए तक पहुंच जाएगा.जी हां यह उदाहरण दिखाता है कि नियमित और थोड़ा अधिक निवेश करने से भी लंबी अवधि में करोड़पति बनने के बेहद करीब पहुंचा जा सकता है.

5/6
अगर आप हर महीने 15,000 रुपए SIP में निवेश करते हैं और इसे 20 साल तक जारी रखते हैं, तो आपका कुल निवेश 36 लाख रुपए होगा. 12% अनुमानित रिटर्न और कंपाउंडिंग की ताकत से आपको लगभग 1.01 करोड़ रुपए का लाभ मिलेगा.जी हां इस तरह आपका कुल फंड 1.38 करोड़ रुपये तक पहुंच जाएगा.तो यह उदाहरण साफ दिखाता है कि नियमित और अनुशासित निवेश से लंबे समय में करोड़पति बनना संभव है.यानी कि SIP के जरिए छोटी-छोटी रकम को जोड़कर बड़ी राशि तैयार की जा सकती है और वित्तीय लक्ष्य आसानी से हासिल किए जा सकते हैं.

6/6
SIP की सबसे बड़ी खूबी यह है कि इसमें बड़ी रकम एक साथ निवेश करने की जरूरत नहीं होती.जी हां आप छोटी राशि से शुरुआत कर सकते हैं और धीरे-धीरे इसे बढ़ा सकते हैं.तो जितनी जल्दी आप निवेश शुरू करेंगे और जितना लंबा समय देंगे, उतना ही ज्यादा फायदा मिलेगा. SIP न सिर्फ करोड़पति बनने में मदद करता है, बल्कि यह वित्तीय अनुशासन भी सिखाता है और भविष्य के लिए सुरक्षित फंड तैयार करने का बेहतरीन तरीका है. नियमित निवेश और कंपाउंडिंग की शक्ति से आप छोटे निवेश को बड़ी संपत्ति में बदल सकते हैं.(नोट: ये आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है और इसे किसी भी तरह से इंवेस्टमेंट सलाह के रूप में नहीं माना जाना चाहिए, निवेश के लिए वित्तीय सलाहकारों से सलाह लेने का सुझाव लें)