- अब हर किसान बनेगा लखपति! ये खेती नहीं, बल्कि 'सोना उगलने' वाला है तारीका, सरकार भी दे रही है फुल मदद
- YouTube कभी नहीं बताता अपना ये सीक्रेट, जान गए तो हर महीने नहीं... हर रोज होगी लाखों की इनकम!
- BIS का बड़ा फैसला! अब 9 कैरेट गोल्ड ज्वेलरी की भी होगी हॉलमार्किंग, जानें 10 ग्राम Gold का क्या होगा रेट
- PF बैलेंस चेक करना है और EPFO की वेबसाइट कर रही परेशान? ये ऐप कर देगा सारी मुश्किल आसान
- रॉकेट स्पीड में बनेंगे 'अमीर', लेकिन ₹1 करोड़ का रिटायरमेंट फंड कैसे बनाएं? 30 या 40 की उम्र में शुरू करने वालों के लिए ये रहा सबसे स्मार्ट तरीका
SIP बनाएगी'धनवान', समझें ₹4,100,₹5,100,₹6,100 या ₹7,100, का पूरा रिटर्न चार्ट, आधा भारत नहीं जानता है ये कमाल का कैलकुलेशन
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Mon, Jun 23, 2025 07:45 AM IST
SIP calculation: बचत से अमीरी की राह अब ज्यादा दूर नहीं है, ये कहना गलत नहीं होगा.अगर आप हर महीने ₹4,100, ₹5,100, ₹6,100 या ₹7,100 की SIP (सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान) में निवेश करना शुरू करते हैं, तो आने वाले कुछ सालों में आप आसानी से करोड़पति बन सकते हैं. कंपाउंडिंग की ताकत से आपका छोटा सा इन्वेस्टमेंट हर साल बढ़ता जाता है और लंबी अवधि में यह एक बड़ा फंड तैयार कर सकता है. SIP ना केवल आसान है, बल्कि इसमें रिस्क भी कम होता है और फाइनेंशियल फ्रीडम के लिए शानदार तरीका है. तो जानिए इन निवेश राशियों पर कितना बनेगा रिटर्न और कब मिल सकता है करोड़ों का फंड.
1/7
SIP है सबसे बेस्ट

SIP Investment: अगर आप कम इन्वेस्टमेंट में फ्यूचर के लिए बड़ा फंड तैयार करना चाहते हैं, तो SIP (सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान) आपके लिए एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है. खासकर उन लोगों के लिए जो थोड़ी रिस्क लेने की क्षमता रखते हैं और लंबे समय तक निवेश कर सकते हैं. जी हां अगर आप हर महीने ₹4,100, ₹5,100, ₹6,100 या ₹7,100 की SIP शुरू करते हैं, तो कंपाउंडिंग के जरिए यह रकम धीरे-धीरे बढ़ती जाएगी और आने वाले कुछ ही सालों में यानी रिटायरमेंट तक आपको करोड़ों का फंड मिल सकता है. तो चलिए जानते हैं इस निवेश से कब और कैसे बन सकते हैं करोड़पति.
2/7
कितने साल का करें SIP में निवेश?

अगर आप लंबे टाइम तक इन्वेस्टमेंट करने का प्लान बना रहे हैं, तो SIP यानी सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान आपके लिए करोड़पति बनने का एक शानदार ऑप्शन हो सकता है. SIP में सही रकम का चुनाव और अनुशासित निवेश आपकी फाइनेंशियल ग्रोथ को मजबूत बना सकता है. अगर आप हर महीने ₹4,100, ₹5,100, ₹6,100 या ₹7,100 की SIP करते हैं और इसे लगातार 30 साल तक जारी रखते हैं, तो सालाना 12% रिटर्न के हिसाब से आप करोड़ों का फंड तैयार कर सकते हैं. यानी कि धैर्य और अनुशासन से किया गया निवेश आपको अमीर बना सकता है.
TRENDING NOW
3/7
41,00 रुपए की SIP से कितना बनेगा फंड?

अगर आप हर महीने ₹4,100 की SIP करते हैं और इसे लगातार 30 साल तक जारी रखते हैं, तो आप आसानी से करोड़पति बन सकते हैं. उदाहरण के तौर पर देखें तो 30 साल में आपका कुल निवेश ₹14.76 लाख ₹ 14,76000 (14.8 लाख)होगा. इस पर अगर औसतन 12% सालाना रिटर्न मिलता है, तो आपकी वेल्थ ₹1.11 (1,155990 (1.1 Crores) करोड़ तक बढ़ सकती है. यानी मैच्योरिटी पर आपको लगभग ₹1.26 (1,2631990) करोड़ का फंड मिल सकता है. SIP में छोटा निवेश भी लंबे समय तक अनुशासित रूप से किया जाए, तो यह बड़ा फंड बनाकर आपकी फाइनेंशियल फ्रीडम का रास्ता खोल सकता है.
4/7
51,00 रुपए की SIP का टोटल फंड?

तो अगर आप हर महीने ₹5,100 की SIP शुरू करते हैं और इसे 30 साल तक जारी रखते हैं, तो आप बड़ी आसानी से करोड़पति बन सकते हैं. इस अवधि में आपका कुल निवेश करीब ₹ 1,836000 (18.4 लाख) होगा. अगर इस निवेश पर औसतन 12% सालाना रिटर्न मिलता है, तो आपकी वेल्थ ₹ 1,3876963 (1.4 करोड़) करोड़ तक बढ़ सकती है. यानी कि फिर मैच्योरिटी पर आपको कुल ₹1,5712963 (1.6 करोड़)करोड़ तक का फंड मिल सकता है.यह आंकड़े दिखाते हैं कि अनुशासित और लंबी अवधि का SIP निवेश आपके फ्यूचर को आर्थिक रूप से पूरी तरह सेफ बना सकता है.
5/7
61,00 रुपए की SIP का क्या होगा फंड?

अगर कोई निवेशक हर महीने ₹6,100 की SIP करता है और इसे 30 साल तक लगातार शुरू रखेगा तो वह करीब ₹2,196000 (22 लाख) लाख का कुल निवेश करेगा. साथ ही अगर इस इन्वेस्टमेंट पर औसतन 12% सालाना रिटर्न मिलता है, तो इस पर वेल्थ गेन करीब ₹1,6597937 (1.7 करोड़)करोड़ हो सकती है. यानी मैच्योरिटी पर यह फंड बढ़कर ₹ 1,8793937 (1.9 करोड़) करोड़ तक पहुंच सकता है. यह आंकड़े दिखाते हैं कि निवेश में देर न करें, अभी से शुरुआत करें.
6/7
71,00 रुपए की SIP से कितना बनेगा?

जी हां अगर कोई हर महीने ₹7,100 की SIP करता है और इसे लगातार 30 साल तक जारी रखता है, तो आपका कुल निवेश लगभग ₹ 2,556000 (25.6 Lakhs)लाख होगा, साथ ही अगर इस पर औसतन 12% सालाना रिटर्न मिलता है, तो इसमें वेल्थ गेन करीब ₹ 1,9318910 (1.9 Crores)करोड़ हो सकती है. यानी मैच्योरिटी पर आपका फंड बढ़कर ₹ 2,1874910 (2.2 Crores)करोड़ तक पहुंच सकता है. इस तरह, आप रिटायरमेंट से पहले ही करोड़पति बन सकते हैं.
7/7
रिटायरमेंट के पहले एसआईपी देगा अच्छा फंड

मान लीजिए अगर अभी आपकी उम्र इस समय महज 25 साल है, तो अगर आप अभी से हर महीने एक तय राशि SIP में इन्वेस्टमेंट करना शुरू कर देते हैं और इसे 30 साल तक जारी रखते हैं, तो आप 55 की उम्र तक करोड़पति बन सकते हैं. यानी रिटायरमेंट से पहले ही आप आर्थिक रूप से पूरी तरह मजबूत हो जाएंगे. अगर आप 30 की उम्र में निवेश शुरू करते हैं, तो 60 की उम्र तक करोड़पति बनने का सपना पूरा हो सकता है.
recommended PHOTOS

शेयर, सोना-FD सब फेल, Delhi-NCR वालों का ये है अमीर बनने का फॉर्मूला,यहां झोंक देते हैं अपनी 92% सेविंग्स

अब आज तो नहीं... सोमवार को सुबह 9 बजकर 15 मिनट से इन 6 शेयरों में शुरू होगी 'धनवर्षा'! जेफरीज ने दिया है टारगेट
