Published: 7:25 AM, Oct 14, 2025
|Updated: 7:25 AM, Oct 14, 2025
SIP calculation: आने वाला कल को सेफ हो इसके लिए सही समय पर इन्वेस्टमेंट बेहद जरूरी होता है.तो अगर अभी आप 30 साल के हो गए हैं तो 60 की एज तक करोड़पति बन सकते हैं.जी हां तो चलिए समझेंगे ₹3000, ₹4000, ₹5000 और ₹6000 की छोटी मासिक बचत से कैसे 3 करोड़ के मालिक बनेंगे.

1/8
क्या आप भी उन लोगों में से हैं जो सोचते हैं कि छोटो लेकिन लंबे समय वाला इन्वेस्टमेंट करके करोड़पति कैसे बना जाए? अगर हां, तो आज इसका जवाब यहां मिलने वाला है.आज के समय में, सिर्फ ₹3000, ₹4000, ₹5000 और ₹6000 की छोटी मासिक बचत भी करोड़पति बन सकते हैं. अब सवाल ये उठता है कि ये कैसे होगा, तो इसका जवाब है Systematic Investment Plan (SIP) का जादू है, जिसे 'कंपाउंडिंग की शक्ति' (Power of Compounding) के नाम से जाना जाता है.

2/8
आपको बता दें कि SIP यानी सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान है. यह म्यूचुअल फंड में निवेश का एक ऐसा तरीका है जहां आप हर महीने एक तय तारीख पर एक फिक्स रकम निवेश करते हैं. यह ठीक वैसे ही है जैसे आप हर महीने अपने बैंक में छोटी बचत जमा करते हैं, लेकिन यहां आपका पैसा शेयर बाजार से जुड़े म्यूचुअल फंड में लगता है.

3/8
एसआईपी के लिए एक बात साफ है कि जितनी जल्दी आप निवेश करना शुरू करेंगे, कंपाउंडिंग का फायदा उतना ही ज़्यादा मिलेगा. छोटे निवेश को लंबे समय तक जारी रखने से यह चमत्कार कर सकता है और 60 की उम्र तक करोड़पति बन सकते हैं. तो चलिए हम जानेंगे ₹3000, ₹4000, ₹5000 और ₹6000 के निवेश पर अगर 12 फीसदी का रिटर्न मिलेगा तो फिर 30 साल में कैसे आप करोड़पति बन सकेंगे.

4/8
अगर अभी आपके पास केवल 3000 रुपए हैं तो फिर लॉन्ग टर्म के लिए एसआईपी इन्वेस्टमेंट करके करोड़पति बन सकते हैं.जी हां अगर आप मंथली केवल ₹3000 का निवेश करेंगे तो फिर 30 सालों में 15% का औसत रिटर्न मिलने पर करोड़पति बन जाएंगे. इसमें आपकी 30 साल में निवेश राशि ₹10.8 होगी और वेल्थ गेन ₹1.6 करोड़ होगा.यानी कि आपके पास मैच्योरिटी पर लगभग ₹1.07 करोड़ का फंड जमा हो जाएगा.

5/8
अगर आप हर महीने ₹4000 निवेश कर सकते हैं, तो 15% रिटर्न के साथ 30 साल में 2 करोड़ तक के मालिक बन सकते हैं. जी हां अगर 4000 रुपए की एसआईपी पर 15 फीसदी का रिटर्न मिलता है तो 30 साल में ये फंड बनना तय है. 4000 के इन्वेस्टमेंट पर 30 साल की निवेश राशि ₹14.4 होगी. इसमें आपको वेल्थ गेन ₹2.1 करोड़ हो जाने वाला है.यानि की 60 की उम्र तक आपके हाथ में होगा करीब ₹2.3 करोड़ का फंड.

6/8
अगर आप हर महीने ₹5000 बचाने में सक्षम हैं, तो 15% रिटर्न के साथ आप सिर्फ 30 सालों में लगभग ढाई करोड़ का बड़ा फंड बना सकते हैं. जी हां यह सबसे तेज़ तरीका है करोड़पति बनने का.अगर आप हर महीने 5,000 रुपए SIP में निवेश करते हैं और इसे 30 साल तक जारी रखते हैं, तो आपका कुल निवेश 18 लाख रुपए होगा. 15% अनुमानित रिटर्न और कंपाउंडिंग की ताकत से आपको लगभग 2.6 करोड़ रुपए का लाभ मिलेगा.जी हां इस तरह आपका कुल फंड 2.8 करोड़ रुपए के आसपास तक पहुंच जाएगा.तो यह उदाहरण साफ दिखाता है कि नियमित और अनुशासित निवेश से लंबे समय में करोड़पति बनना संभव है.

7/8
अगर आप हर महीने 6,000 रुपए की SIP निवेश करते हैं और इसे 30 साल तक जारी रखते हैं, तो आपका कुल निवेश 21.6 लाख रुपए होगा. 15% अनुमानित रिटर्न के हिसाब से इस निवेश से वेल्थ गेन 3.43 करोड़ रुपए की होगी.वैसे इस तरह आपका कुल फंड लगभग 3.2 रुपए तक पहुंच जाएगा.जी हां यह उदाहरण दिखाता है कि नियमित और थोड़ा अधिक निवेश करने से भी लंबी अवधि में करोड़पति बनने के बेहद करीब पहुंचा जा सकता है.

8/8
म्यूचुअल फंड में निवेश हमेशा मार्केट रिस्क के अधीन होता है, इसलिए निवेश से पहले यह समझना जरूरी है कि पिछले रिटर्न फ्यूचर के रिटर्न की गारंटी नहीं देते. अपने इन्वेस्टमेंट टारगेट और रिस्क उठाने की क्षमता के अनुसार सही म्यूचुअल फंड का चयन करें. किसी भी इन्वेस्टमेंट डिसीजन से पहले एक प्रमाणित वित्तीय सलाहकार से सलाह अवश्य लें ताकि आपका निर्णय सुरक्षित और समझदारी भरा हो.(नोट: ये आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है और इसे किसी भी तरह से इंवेस्टमेंट सलाह के रूप में नहीं माना जाना चाहिए, निवेश के लिए वित्तीय सलाहकारों से सलाह लेने का सुझाव लें)