ये तो टेंशन वाली बात है, तेजी से बढ़ रही है म्यूचुअल फंड SIP बंद कराने वालों की संख्या, सामने आई डीटेल
SIP बंद कराने वालों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. टेंशन वाली बात ये है कि बाजार लॉन्ग टर्म में जब पॉजिटिव रिटर्न देता है तो फिर निवेशक SIP बंद क्यों कर रहे हैं. आज डीटेल में जानेंगे.
)
09:56 AM IST
एसेट मैनेजमेंट कंपनियों के संगठन AMFI द्वारा जारी आंकड़ों से यह स्पष्ट होता है कि अप्रैल 2025 में SIP बंद होने की संख्या चौंकाने वाली रही. कुल 1.62 करोड़ SIP बंद हुए, जबकि मार्च में यह संख्या 51.55 लाख, फरवरी में 54.7 लाख और जनवरी में 61.33 लाख थी. यानी सिर्फ एक महीने में SIP बंद करने की संख्या में तीन गुना से ज्यादा की वृद्धि देखी गई.
क्या कहते हैं आंकड़े?
यह आंकड़ा उस समय आया है जब SIP में निवेश की राशि लगातार बढ़ रही है. अप्रैल में SIP योगदान ₹26,632 करोड़ रहा, जो मार्च में ₹25,926 करोड़ और फरवरी में ₹25,999 करोड़ था. यानी निवेशकों की भागीदारी कम नहीं हुई है, बल्कि योगदान में मामूली ही सही, पर बढ़ोतरी जारी है.
तो फिर सवाल उठता है कि इतनी बड़ी संख्या में SIP क्यों बंद हो रहे हैं? विशेषज्ञ बताते हैं कि इस बदलाव का कारण बाजार का प्रदर्शन नहीं है, बल्कि SIP की संरचना और निवेशकों की समझ है. 2020 के बाद बड़ी संख्या में नए निवेशक शेयर बाजार में आए हैं. पिछले 5 वर्षों में जब Nifty 500 ने 25.7% CAGR रिटर्न दिया, तो कई निवेशकों की उम्मीदें भी असामान्य रूप से ऊंची हो गईं. लेकिन पिछले 10 वर्षों में यही CAGR सिर्फ 13.9% रहा है, जो अधिक यथार्थपरक रिटर्न है.
इसका मतलब क्या है?
TRENDING NOW
)
यात्रीगण ध्यान दें! 16 जून से गोरखपुर नहीं जाएंगी ये बड़ी गाड़ियां, दिसंबर तक तीन जोड़ी ट्रेनों का बदला रूट
)
ये तो टेंशन वाली बात है, ब्रोकरेज फर्म ने 4 स्टॉक्स को एक साथ दे दी है SELL रेटिंग, कहीं आपने तो नहीं लगाया पैसा?
)
सिर्फ 15 साल की SIP बनाएगी आपको 'धनवान', समझें ₹15,000, ₹16,000 या ₹17,000 का पूरा रिटर्न चार्ट!आधा भारत है इससे बेखबर
)
बाजार खुलते ही बेच दें ये 4 शेयर, Iran-Israel War के डर और Crude Oil में तेजी से आ सकती है चौतरफा बिकवाली
)
Repo Rate घटने के बाद भी सस्ता नहीं हुआ आपका लोन? 1 डिसीजन से तुरंत कम होगा ब्याज और फटाक से घटेगी EMI
)
'Success Story' बनी बर्बादी की वजह! ₹8 लाख महीना कमाता था ये ऑटो ड्राइवर, बिना ऑटो चलाए, जानिए क्या हुई गड़बड़
)
SIP बनाएगी आपको 'धनवान', समझें ₹4500,5500,6500 या 7500, का पूरा रिटर्न चार्ट!आधा भारत है कैलकुलेशन से बेखबर
)
बुरे फंसोगे! इन 10 ट्रांजेक्शन पर Income Tax रखता है बाज की नजर, नंबर 7 वाली गलती तो अक्सर कर ही देते हैं लोग
इसके अलावा, पहले "परपेचुअल SIP" का कॉन्सेप्ट नहीं था. यानी जिन SIPs को 3 या 5 साल पहले शुरू किया गया था, वे अब अपनी तय अवधि पूरी कर रहे हैं और बंद हो रहे हैं. यह एक सामान्य प्रक्रिया है, न कि निवेशकों की नकारात्मक भावना का संकेत.
09:56 AM IST