कमाई का मौका! आज से खुल गया नया मल्टी कैप फंड, ₹500 से शुरू कर सकते हैं निवेश
MOAMC Mutual Fund NFO: मोतीलाल ओसवाल म्यूचुअल फंड (Motilal Oswal Mutual Fund) इक्विटी सेगमेंट में मल्टी कैप फंड (NFO) लॉन्च किया है. इसका सब्सक्रिप्शन मंगलवार से खुल गया है.
Mutual Fund NFO
Mutual Fund NFO
MOAMC Mutual Fund NFO: एसेट मैनेजमेंट कंपनी मोतीलाल ओसवाल म्यूचुअल फंड (Motilal Oswal Mutual Fund) इक्विटी सेगमेंट में नया मल्टी कैप फंड (NFO) लेकर आया है. फंड हाउस के एनएफओ मोतीलाल ओसवाल मल्टी कैप फंड (Motilal Oswal Multi Cap Fund) का सब्सक्रिप्शन 28 मई से खुल गया है. 11 जून 2024 तक इस स्कीम के लिए आवेदन कर सकते हैं. यह एक ओपन एंडेड स्कीम्स (Open ended scheme) है. म्यूचुअल फंड हाउस के मुताबिक लॉन्ग टर्म कैपिटल ग्रोथ में यह फंड मददगार हो सकती है.
₹500 से शुरू कर सकते हैं निवेश
मोतीलाल ओसवाल म्यूचुअल फंड के मुताबिक, Motilal Oswal Multi Cap Fund में मिनिमम 500 रुपये और उसके बाद 1 रुपये के मल्टीपल में निवेश शुरू कर सकते हैं. इस फंड का बेंचमार्क Nifty 500 Multicap 50:25:25 TRI है. इस स्कीम में 15 दिन से पहले रिडम्शनपर एग्जिट लोड 1 फीसदी है. निकेत शाह (Multicap), अजय खंडेलवाल (Small Cap Equity) और अतुल मेहरा (Large Cap Equity) स्कीम के फंड मैनेजर हैं.
कौन कर सकता है निवेश
MOAMC म्यूचुअल फंड हाउस के मुताबिक, लॉन्ग टर्म कैपिटल ग्रोथ के लिए निवेशक इस स्कीम में निवेश कर सकते हैं. इस स्कीम में निवेशकों को लार्ज, मिड कैप और स्मॉल कैप कंपिनयों के इक्विटी और इक्विटी रिलेटेड सिक्युरिटीज में निवेश कर सकते हैं. जोकि लंबी अवधि में वेल्थ बनाने में मददगार होगी. हालांकि, स्कीम निवेश का मकसद हासिल कर लेगी, इसकी कोई गारंटी नहीं है. फंड हाउस का कहना है, मोतीलाल ओसवाल मल्टी कैप फंड 3-7 साल का नजरिया रखने वाले निवेशकों के लिए एक आइडियल है.
TRENDING NOW
बता दें, मल्टीकैप फंड लार्ज कैप, मिड कैप और स्मॉल कैप फंड में निवेश करता है, जिससे निवेश को डाइवर्सिफिकेशन मिलता है और जोखिम घट जाते हैं. इसी वजह से यह रिस्क और रिवॉर्ड को बैलेंस करने वाला एक डायनेमिक ऑप्शन बन जाता है.
(डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ NFO की जानकारी दी गई है. ये निवेश की सलाह नहीं है. म्यूचुअल फंड में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
08:48 PM IST