कमाई का शानदार मौका! खुल गया नया फंड, ₹5000 से शुरू कर सकते हैं निवेश; जानें डीटेल
Mutual Fund NFO: NFO हेलियोस फाइनेंशियल सर्विसेज फंड (Helios Financial Services Fund) सब्सक्रिप्शन 31 मई से खुल गया है.
Mutual Fund NFO
Mutual Fund NFO
Mutual Fund NFO: एसेट मैनेजमेंट कंपनी हेलियोस म्यूचुअल फंड (Helios Mutual Fund) ने इक्विटी कैटेगरी में नया सेक्टरोल फंड लॉन्च किया है. NFO हेलियोस फाइनेंशियल सर्विसेज फंड (Helios Financial Services Fund) सब्सक्रिप्शन 31 मई से खुल गया है और 14 जून 2024 को बंद होगा. ये एक ओपन एंडेड सेक्टोरल-बैंकिंग इक्विटी स्कीम है. इसका मतलब कि आप इस स्कीम से जब चाहे बाहर निकल सकते हैं.
₹5000 मिनिमम निवेश
हेलियोस फाइनेंशियल सर्विसेज फंड में न्यूनतम निवेश 5000 रुपये और उसके बाद 1 रुपये के मल्टीपल में किया जा सकता है. स्कीम में 1 फीसदी का एग्जिट लो केवल तभी लागू होता है, जब स्कीम से आवंटन की तारीख से 3 महीने के भीतर बाहर निकलते हैं. इस स्कीम में निवेशक SIP के जरिए भी निवेश कर सकते हैं. वीकली, फोर्टनाइटली, मंथली और क्वार्टली एसआईपी का ऑप्शन है. मिनिमम एसआईपी अमाउंट 1000 रुपये है. इस फंड का बेंचमार्क इंडेक्स NIFTY Financial Services TRI है.
लॉन्ग टर्म में होगा वेल्थ क्रिएशन!
हेलियोस म्यूचुअल फंड के मुताबिक, यह स्कीम उन निवेशकों के लिए बेहतर ऑप्शन है, जो लॉन्ग टर्म में वेल्थ क्रिएशन चाहते हैं. इसमें निवेशकों को फाइनेंशियल सर्विसेज सेक्टर की कंपनियों से जुड़े इक्विटी और इक्विटी रिलेटेड इन्स्ट्रूमेंट्स में निवेश का मौका मिलेगा. हालांकि स्कीम में निवेश का मकसद हासिल कर लेगी, इसकी कोई गारंटी नहीं है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
(डिस्क्लेमर: म्यूचुअल फंड में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. यहां सिर्फ NFO की डीटेल दी गई है. ये निवेश की सलाह नहीं है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
06:01 PM IST