₹1000 से शुरू कर सकते हैं नई Mutual Fund स्कीम में निवेश, 6 नवंबर तक है मौका; जानें A-Z डीटेल
Mutual Fund NFO: बंधन म्यूचुअल फंड एक इंडेक्स फंड लेकर आया है जिसका नाम Bandhan Nifty Alpha 50 Index Fund है. यह न्यू फंड ऑफर 25 अक्टूबर को खुला और 6 नवंबर तक इसमें निवेश किया जा सकता है.
Mutual Fund NFO: बंधन म्यूचुअल फंड एक नई म्यूचुअल फंड स्कीम लेकर आई है जिसका नाम बंधन निफ्टी अल्फा 50 इंडेक्स फंड (Bandhan Nifty Alpha 50 Index Fund) रखा गया है. यह NFO यानी न्यू फंड ऑफर 25 अक्टूबर को निवेशकों के लिए खुला और 6 नवंबर तक इसमें निवेश का मौका है. यह एक ओपन एंडेड स्कीम है जिसमें कम से कम 1000 रुपए से निवेश की शुरुआत कर सकते हैं. फंड हाउस ने बताया कि जो निवेशक लॉन्ग टर्म में वेल्थ बनाना चाहते हैं उनके लिए यह सुटेबल स्कीम है. बता दें कि यह एक Index Fund
Nifty Alpha 50 Index को रेप्लिकेट करेगा फंड
न्यू फंड ऑफर डॉक्युमेंट (NFO Document) के मुताबिक, यह स्कीम Nifty Alpha 50 Index को रेप्लिकेट करेगा. इस इंडेक्स के जिन स्टॉक्स में जिस अनुपात में निवेश किया गया है, उसी अनुपात में फंड का पैसा लगाया जाएगा. यह फंड किसी तरह के अश्योर्ड रिटर्न की गारंटी नहीं देता है. इंडेक्स को रेप्लिकेट करने में ट्रैंकिंग एरर हो सकता है.
Nifty Alpha 50 Index क्या है और टॉप-5 स्टॉक्स
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज की वेबसाइट पर उपलब्ध सूचना के मुताबिक, यह इंडेक्स पिछले एक साल में हाई अल्फा वाले 50 स्टॉक्स के प्रदर्शन को ट्रैक करता है. इस समय यह इंडेक्स 35300 के स्तर पर है. इस इंडेक्स को नवंबर 2012 में लॉन्च किया गया था. इस इंडेक्स में 41.25 फीसदी वेटेज फाइनेंशियल सर्विसेज सेक्टर, 28.28 फीसदी वेटेज कैपिटल गुड्स और 8.01 फीसदी वेटेज IT सेक्टर का है. स्टॉक्स के आधार पर कर्नाटक बैंक का वेटेज 4.11%, सुजलॉन एनर्जी का वेटेज 4.11%, फिनोलेक्स केबल का वेजेट 3.37%, NCC का वेटेज 3.31% और IRCTC का वेटेज 3.28% है.
किन निवेशकों को इस फंड में निवेश करना चाहिए?
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
जो निवेशक हाई रिस्क टेकर हैं वे इस NFO में निवेश कर सकते हैं. जो निवेशक फैक्टर बेस्ड इन्वेस्टिंग करना चाहते हैं उनके लिए भी यह सुटेबल प्रोडक्ट है. पोर्टफोलियो को अग्रेसिव स्ट्रैटिजी के साथ तैयार करने वाले निवेशक इस फंड में निवेश करने के बारे में विचार कर सकते हैं. लॉन्ग टर्म के निवेशक ही इस फंड में निवेश के बारे में सोचें तो बेहतर होगा. अगर किसी तरह की दुविधा है तो अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह जरूर लें.
फंड मैनेजर कौन है?
Bandhan Nifty Alpha 50 Index Fund को निमेश शाह मैनेज करेंगे. वे नवंबर 2021 से इस असेट मैनेजमेंट कंपनी के साथ जुड़े हैं. इससे पहले वे निप्पॉन असेट मैनेजमेंट और ICICI प्रूडेंशियल एएमसी जैसी कंपनियों के साथ काम कर चुके हैं. करीब एक दशक का अनुभव है. मुंबई के IES मैनेजमेंट कॉलेज से उन्होंने फाइनेंस में पोस्ट ग्रैजुएट इन मैनेजमेंट किया है.
(डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ NFO की जानकारी दी गई है. ये निवेश की सलाह नहीं है. म्यूचुअल फंड में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
11:38 AM IST