Mutual Fund से कमाई का मौका! आज से खुल रहा नया फंड, ₹5000 से शुरू कर सकते हैं निवेश
UTI Mutual Fund NFO: UTI म्यूचुअल फंड इक्विटी सेगमेंट में नया सेक्टोरल फंड (NFO) लेकर आया है. फंड हाउस के एनएफओ UTI Innovation Fund का सब्सक्रिप्शन 25 सितंबर से खुल गया है.
Mutual Fund NFO
)
Mutual Fund NFO
12:18 PM IST
UTI Mutual Fund NFO: म्यूचुअल फंड हाउस UTI म्यूचुअल फंड (UTI Mutual Fund) इक्विटी सेगमेंट में नया सेक्टोरल फंड (NFO) लेकर आया है. फंड हाउस के एनएफओ UTI Innovation Fund का सब्सक्रिप्शन 25 सितंबर से खुल गया है. निवेशक 9 अक्टूबर 2023 तक इस स्कीम के लिए आवेदन कर सकते हैं. यह एक ओपन एंडेड स्कीम्स (Open ended scheme) है. इसमें निवेशक जब चाहें रिडम्प्शन करा सकते हैं. एसेट मैनेजमेंट कंपनी के मुताबिक लॉन्ग टर्म कैपिटल एप्रिसिएशन में यह मददगार हो सकती है.
₹5000 से शुरू कर सकते हैं निवेश
UTI म्यूचुअल फंड के मुताबिक, UTI Innovation Fund में मिनिमम 1,000 रुपये और उसके बाद 1 रुपये के मल्टीपल में निवेश शुरू कर सकते हैं. UTI इनोवेशन फंड का बेंचमार्क NIFTY 500 TRI है. इस स्कीम में 12 महीने से पहले रिडम्प्शन पर 1 फीसदी एग्जिट लोड देना होगा. अंकित अग्रवाल स्कीम के फंड मैनेजर हैं.
कौन कर सकता है निवेश
म्यूचुअल फंड हाउस के मुताबिक, ऐसे निवेशक जो मीडियम टू लॉन्ग टर्म में कैपिटल एप्रिसिएशन चाहते हैं, उनके लिए अच्छा ऑप्शन हो सकता है. इसके अलावा इस स्कीम में निवेशकों को इनोवेशन थीम पर इक्विटी और इक्विटी रिलेटेड इन्स्ट्रूमेंर्स में निवेश का मौका मिलेगा. हालांकि, स्कीम निवेश का मकसद हासिल कर लेगी इसकी कोई गारंटी नहीं है. 18 अक्टूबर 2023 को यह स्कीम दोबारा से ओपन होगी.
TRENDING NOW
)
CIBIL Score भले ही 850 क्यों ना हो, बैंक को दिखीं ये 5 चीजें तो लोन रिजेक्ट, तीसरी गलती तो अक्सर करते हैं लोग!
)
₹20,000 की नौकरी वाले भी बनेंगे Crorepati! सिर्फ 7 स्टेप याद रखें और पैसा लगाकर भूल जाएं, हाथ आएंगे ₹10589741
)
आधा इंडिया नहीं जानता लोन की किस स्टेज में करना चाहिए प्रीपेमेंट? ये गणित समझ लिया तो लाखों बचाएंगे और बैंक देखता रह जाएगा
)
'Success Story' बनी बर्बादी की वजह! ₹8 लाख महीना कमाता था ये ऑटो ड्राइवर, बिना ऑटो चलाए, जानिए क्या हुई गड़बड़
)
NueGo ने इस रूट पर शुरू की इलेक्ट्रिक बस सर्विस; प्रीमियम सीट, कंफर्ट और सेफ्टी का भरोसा, टिकट प्राइस बस इतना...
)
एक शेयर में 52% तो दूसरे में 30% तक का अपसाइड! लॉन्ग टर्म में बनेगा मोटा पैसा, Sharekhan के 5 फंडामेंटल शेयर
)
SIP बनाएगी आपको 'धनवान', समझें ₹4500,5500,6500 या 7500, का पूरा रिटर्न चार्ट!आधा भारत है कैलकुलेशन से बेखबर
)
एक 45% तो दूसरा देगा 46% का बंपर रिटर्न, मार्केट से पीटना है पैसा तो नोट कर लीजिए इन दो बिगबुल स्टॉक्स के नाम
)
ये होती है असली Success, इस Startup ने अपने 25 कर्मचारियों को गिफ्ट की SUV, वजह ऐसी जो आपका दिल छू लेगी
(डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ एनएफओ की जानकारी दी गई है. ये निवेश की सलाह नहीं है. म्यूचुअल फंड में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
12:18 PM IST