Mutual Fund से कमाई का मौका! आज से खुल रहा नया फंड, ₹5000 से शुरू कर सकते हैं निवेश
UTI Mutual Fund NFO: UTI म्यूचुअल फंड इक्विटी सेगमेंट में नया सेक्टोरल फंड (NFO) लेकर आया है. फंड हाउस के एनएफओ UTI Innovation Fund का सब्सक्रिप्शन 25 सितंबर से खुल गया है.
)
Mutual Fund NFO
UTI Mutual Fund NFO: म्यूचुअल फंड हाउस UTI म्यूचुअल फंड (UTI Mutual Fund) इक्विटी सेगमेंट में नया सेक्टोरल फंड (NFO) लेकर आया है. फंड हाउस के एनएफओ UTI Innovation Fund का सब्सक्रिप्शन 25 सितंबर से खुल गया है. निवेशक 9 अक्टूबर 2023 तक इस स्कीम के लिए आवेदन कर सकते हैं. यह एक ओपन एंडेड स्कीम्स (Open ended scheme) है. इसमें निवेशक जब चाहें रिडम्प्शन करा सकते हैं. एसेट मैनेजमेंट कंपनी के मुताबिक लॉन्ग टर्म कैपिटल एप्रिसिएशन में यह मददगार हो सकती है.
₹5000 से शुरू कर सकते हैं निवेश
UTI म्यूचुअल फंड के मुताबिक, UTI Innovation Fund में मिनिमम 1,000 रुपये और उसके बाद 1 रुपये के मल्टीपल में निवेश शुरू कर सकते हैं. UTI इनोवेशन फंड का बेंचमार्क NIFTY 500 TRI है. इस स्कीम में 12 महीने से पहले रिडम्प्शन पर 1 फीसदी एग्जिट लोड देना होगा. अंकित अग्रवाल स्कीम के फंड मैनेजर हैं.
कौन कर सकता है निवेश
म्यूचुअल फंड हाउस के मुताबिक, ऐसे निवेशक जो मीडियम टू लॉन्ग टर्म में कैपिटल एप्रिसिएशन चाहते हैं, उनके लिए अच्छा ऑप्शन हो सकता है. इसके अलावा इस स्कीम में निवेशकों को इनोवेशन थीम पर इक्विटी और इक्विटी रिलेटेड इन्स्ट्रूमेंर्स में निवेश का मौका मिलेगा. हालांकि, स्कीम निवेश का मकसद हासिल कर लेगी इसकी कोई गारंटी नहीं है. 18 अक्टूबर 2023 को यह स्कीम दोबारा से ओपन होगी.
TRENDING NOW

विधानसभा चुनावों के नतीजों के बाद कांग्रेस ने बुलाई 'INDIA' की बैठक, सीट बंटवारे को लेकर होगी अहम चर्चा

Assembly Election Results 2023: चुनावी नतीजों के सटीक आंकड़े, देखें चुनाव आयोग के रुझानों में कौन कहां से आगे

Chhattisgarh Vidhan Sabha Chunav Result 2023 Live Updates: छत्तीसगढ़ में दिख रहा कमल का जादू , BJP 43 सीटों पर आगे

MP Vidhan Sabha Chunav Result 2023: मध्य प्रदेश के 10 तगड़े उम्मीदवार, इनकी हार जीत पर जमी है सबकी निगाहें

Rajasthan Election Result 2023: कौन होगा मुख्यमंत्री? राजघराने को मिलेगी कमान या बाजी मारेंगे 'राजस्थान के योगी'

चुनाव नतीजों के बीच केंद्रीय कर्मचारियों के लिए आई बेहतरीन खबर, महंगाई भत्ता बढ़कर 49 फीसदी हुआ, जानें अपडेट

Chhattisgarh Election Results 2023: कांग्रेस से छत्तीसगढ़ भी छिना! BJP को बहुमत- जानें 90 सीटों पर किसे कितने मिले वोट

Election Result 2023: तीन राज्यों में शुरुआती रुझान बीजेपी के पक्ष में आते ही दिल्ली में जश्न शुरू, यहां चेक करें चुनाव से जुड़ी हर अपडेट

Telangana Vidhan Sabha Chunav Result 2023 LIVE: कांग्रेस-66, BRS-40, BJP- 6 पर आगे, यहां देखें सबसे पहले नतीजे

मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने बनाई थी सरकार, मतगणना से पहले जानिए 2018 में किस पार्टी को मिली कितनी सीटें
(डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ एनएफओ की जानकारी दी गई है. ये निवेश की सलाह नहीं है. म्यूचुअल फंड में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
12:18 pm