Mutual Funds: रिकॉर्ड SIP इनफ्लो के बावजूद Large Cap Funds से निवेशकों ने क्यों निकाले पैसे? आगे क्या हो स्ट्रैटजी
Mutual Funds: कई महीनों बाद निवेशकों ने लॉर्ज कैप फंड्स (Large Cap Funds) से निकासी की. नवंबर में लॉर्ज कैप फंड्स से 1,038.84 करोड़ रुपये का आउटफ्लो देखने को मिला. एक तरफ जहां रिकॉर्ड SIP इनफ्लो है दूसरी ओर लॉर्ज कैप फंड्स से आउटफ्लो हुआ है.
Mutual Funds: नवंबर 2022 में Large Cap Funds से 1,038.84 करोड़ रुपये का आउटफ्लो देखने को मिला.
Mutual Funds: नवंबर 2022 में Large Cap Funds से 1,038.84 करोड़ रुपये का आउटफ्लो देखने को मिला.
Mutual Funds: म्यूचुअल फंड एसआईपी (Mutual Fund SIP) पर निवेशकों को भरोसा लगातार मजबूत बना हुआ है. इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है नवंबर 2022 में रिकॉर्ड SIP इनफ्लो दर्ज किया गया. रिटेल निवेशकों की ओर से पिछले महीने 13,306 करोड़ रुपये का निवेश आया. SIP अकाउंट्स की संख्या 6 करोड़ से ज्यादा हो गई है. इसके बावजूद कई महीनों के बाद निवेशकों ने लॉर्ज कैप फंड्स (Large Cap Funds) से निकासी की. नवंबर 2022 में लॉर्ज कैप फंड्स से 1,038.84 करोड़ रुपये का आउटफ्लो देखने को मिला. एक तरफ जहां रिकॉर्ड SIP इनफ्लो है दूसरी ओर लॉर्ज कैप फंड्स से आउटफ्लो हुआ है.
Large Cap Funds से निवेशकों ने क्यों निकाले पैसे?
ऑप्टिमा मनी के एमडी एंड सीईओ पंकज मठपाल का कहना है, लॉर्ज कैप फंड्स से आउटफ्लो की बड़ी वजह प्रॉफिट बुकिंग है. मार्केट की रिकॉर्ड तेजी को देखते हुए निवेशकों ने लॉर्ज कैप फंड्स से मुनाफा बटोरा है. दूसरी एक अहम वजह यह भी है कि ज्यादातर एक्टिव लॉर्ज कैप फंड्स लॉर्ज कैप इंडेक्स फंड्स के मुकाबले बेहतर प्रदर्शन करने में विफल रहे. इसलिए लॉर्ज कैप में निवेश करने वाले निवेशकों ने इंडेक्स फंड्स और ETFs का रुख किया.
BNP फिनकैप के डायरेक्टर एके निगम भी कहते हैं, चूंकि मार्केट ऑल टाइम हाई पर है, ऐसे में निवेशकों ने थोड़ा प्रॉफिट बुक करना बेहतर समझा है. एक अहम वजह है कि लॉर्ज कैप निवेशक अन्य दूसरे कैटेगरी के मुकाबले थोड़ा कन्जर्वेटिव होते हैं, इसलिए उन्हें जब मुनाफा दिखा तो उन्होंने उसे निकालना बेहतर समझा.
SIP अकाउंट 6.04 करोड़ के पार
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (Amfi) के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, SIP के जरिए नवंबर 2022 में रिकॉर्ड निवेश आया. नवंबर में रिटेल निवेशकों ने 13,306.49 करोड़ का निवेश किया. जबकि अक्टूबर में SIP इनफ्लो 13,040.64 करोड़ और सितंबर में 12,976 करोड़ रुपये था. वहीं, SIP अकाउंट्स की संख्या नवंबर में बढ़कर 6,04,57,429 हो गई. वहीं, पिछले महीने SIP AUM (एसेट अंडर मैनेजमेंट) 6,83,851.80 करोड़ रुपये हो गया. अक्टूबर 2022 में SIP AUM 6,64,780.86 करोड़ रुपये रहा था.
बता दें, पिछले कुछ महीनों में मार्केट में महंगाई और ब्याज दरों में बढ़ोतरी जैसे कई फैक्टर हावी रहे. बावजूद इसके छोटे निवेशकों का म्यूचुअल फंड इन्वेस्टमेंट में लगातार भरोसा बना हुआ है. रिटेल निवेशक SIP को लंबी अवधि में वेल्थ क्रिएशन के कारगर टूल के रूप में देख रहे हैं.
निवेशक कैसे बनाएं स्ट्रैटजी
पंकज मठपाल का कहना है, ऐसे निवेशक जो लॉर्ज कैप फंड्स में पैसे नहीं लगाना चाहते हैं, वे बेहतर रिटर्न के लिए मिड एंड स्माल कैप फंड्स में जा सकते हैं. हालांकि, ऐसे निवेशकों को डायवर्सिफिकेशन बनाए रखना चाहिए. लॉर्ज कैप फंड्स इन्वेस्टमेंट पोर्टफोलियो को स्टैबिलिटी देते हैं.
एके निगम कहते हैं, लॉर्ज कैप फंड्स का एडवांटेज ये है कि इनमें स्टैबिलिटी ज्यादा होती है. हालांकि, रिटर्न कम रहता है. इक्विटी फंड्स में लो रिस्क वाले निवेशकों के लिए लॉर्ज कैप फंड्स हैं. जिन लोगों खासक यंग निवेशकों जिनकी रिस्क उठाने की क्षमता ज्यादा है, उन्हें लॉर्ज एंड मिड कैप फंड्स के साथ जा सकते हैं. वहीं, जो निवेशक स्टैबिलिटी के साथ एक कन्सिस्टेंट रिटर्न चाहते हैं, उनके लिए लॉर्ज कैप अच्छा ऑप्शन है.
(डिस्क्लेमर: म्यूचुअल फंड संबंधी सलाह एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं है. म्यूचुअल फंड में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
08:53 AM IST