युवा को SIP पर भरोसा, FY25 में म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री ने बनाया रिकॉर्ड, इतने लाख करोड़ के पार पहुंचा AUM
यह मार्च 2024 में 53.40 लाख करोड़ रुपए की तुलना में 23.11 प्रतिशत की मजबूत वृद्धि को दर्शाता है. यह वृद्धि अस्थिर शेयर बाजार के बावजूद भी दर्ज की गई, जो दर्शाता है कि निवेशक अपने वित्तीय लक्ष्यों के प्रति प्रतिबद्ध रहे हैं.
)
04:15 PM IST
म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) इंडस्ट्री ने वित्त वर्ष 2025 का समापन शानदार तरीके से किया और इस दौरान एसेट्स अंडर मैनेजमेंट (एयूएम) मार्च 2025 में रिकॉर्ड 65.74 लाख करोड़ रुपए पर पहुंच गया. यह जानकारी एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) की सोमवार को जारी वार्षिक रिपोर्ट में दी गई. यह मार्च 2024 में 53.40 लाख करोड़ रुपए की तुलना में 23.11 प्रतिशत की मजबूत वृद्धि को दर्शाता है. यह वृद्धि अस्थिर शेयर बाजार के बावजूद भी दर्ज की गई, जो दर्शाता है कि निवेशक अपने वित्तीय लक्ष्यों के प्रति प्रतिबद्ध रहे हैं.
म्यूचुअल फंड में रिकॉर्ड निवेश
AMFI के सीईओ वेंकट एन चालसानी ने कहा कि बाजार में अधिक निवेशकों के प्रवेश और व्यापक आर्थिक स्थितियों के अनुकूल रहने के कारण दृष्टिकोण सकारात्मक बना हुआ है. एयूएम में वृद्धि की वजह मार्क-टू-मार्केट (एमटीएम) लाभ और पूरे वर्ष में स्थिर प्रवाह है. रिपोर्ट में कहा गया है कि वित्त वर्ष के दौरान घरेलू म्यूचुअल फंड में कुल 8.15 लाख करोड़ रुपए का निवेश हुआ.
लॉन्ग टर्म निवेश पर ज्यादा भरोसा
इसमें से अधिकांश इक्विटी-ऑरिएंटेड योजनाओं में आया, जिसने 4.17 लाख करोड़ रुपए आकर्षित किए. यह दीर्घकालिक विकास के लिए निवेशकों की निरंतर प्राथमिकता को दर्शाता है. पिछले तीन वर्षों से निकासी का सामना करने के बाद डेट योजनाओं ने भी 1.38 लाख करोड़ रुपए का निवेश दर्ज किया.
TRENDING NOW
)
यात्रीगण ध्यान दें! 16 जून से गोरखपुर नहीं जाएंगी ये बड़ी गाड़ियां, दिसंबर तक तीन जोड़ी ट्रेनों का बदला रूट
)
ये तो टेंशन वाली बात है, ब्रोकरेज फर्म ने 4 स्टॉक्स को एक साथ दे दी है SELL रेटिंग, कहीं आपने तो नहीं लगाया पैसा?
)
सिर्फ 15 साल की SIP बनाएगी आपको 'धनवान', समझें ₹15,000, ₹16,000 या ₹17,000 का पूरा रिटर्न चार्ट!आधा भारत है इससे बेखबर
)
बाजार खुलते ही बेच दें ये 4 शेयर, Iran-Israel War के डर और Crude Oil में तेजी से आ सकती है चौतरफा बिकवाली
)
Repo Rate घटने के बाद भी सस्ता नहीं हुआ आपका लोन? 1 डिसीजन से तुरंत कम होगा ब्याज और फटाक से घटेगी EMI
)
'Success Story' बनी बर्बादी की वजह! ₹8 लाख महीना कमाता था ये ऑटो ड्राइवर, बिना ऑटो चलाए, जानिए क्या हुई गड़बड़
)
SIP बनाएगी आपको 'धनवान', समझें ₹4500,5500,6500 या 7500, का पूरा रिटर्न चार्ट!आधा भारत है कैलकुलेशन से बेखबर
)
बुरे फंसोगे! इन 10 ट्रांजेक्शन पर Income Tax रखता है बाज की नजर, नंबर 7 वाली गलती तो अक्सर कर ही देते हैं लोग
एएमएफआई ने कहा कि कम ब्याज दरों और भविष्य में दरों में कटौती की उम्मीदों ने डेट फंड में रुचि बढ़ाने में मदद की. इसके अलावा, एयूएम में बढ़त की एक और वजह खुदरा भागीदारी में वृद्धि थी. म्यूचुअल फंड फोलियो की कुल संख्या वित्त वर्ष 2025 में 32 प्रतिशत बढ़कर रिकॉर्ड23.45 करोड़ हो गई, जो वित्त वर्ष 2024 में 17.78 करोड़ थी.
SIP पर ज्यादा भरोसा कर रहे लोग
इस वृद्धि में सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (एसआईपी) ने बड़ी भूमिका निभाई. वित्त वर्ष 2025 में एसआईपी योगदान 45.24 प्रतिशत बढ़कर 2.89 लाख करोड़ रुपए हो गया. यह निवेशकों के बढ़ते विश्वास को दर्शाता है. इसने एसआईपी एसेट्स की हिस्सेदारी को बढ़ाकर 13.35 लाख करोड़ रुपए भी कर दिया है, जो कुल म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री के एयूएम का लगभग 20 प्रतिशत है.
इस वर्ष के दौरान एसआईपी खातों और योगदानों की संख्या में शानदार वृद्धि हुई. एसआईपी एसेट्स का एक बड़ा हिस्सा पांच साल से अधिक समय तक रखा गया, जो दर्शाता है कि निवेशक तेजी से अनुशासित धन सृजन को अपना रहे हैं.
युवा निवेशक एग्रेसिव इन्वेस्टमेंट पर कर रहे फोकस
रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि युवा निवेशक अधिक एग्रेसिव इन्वेस्टमेंट अप्रोच को प्राथमिकता देते हैं, जबकि पुराने निवेशक जोखिम प्रबंधन और विविधीकरण पर ध्यान केंद्रित करते हैं. भारत में म्यूचुअल फंड की पहुंच अभी भी विकसित देशों की तुलना में कम है, लेकिन वित्त वर्ष 2025 में उद्योग का प्रदर्शन निवेशकों के बीच बढ़ती जागरूकता और विश्वास को दर्शाता है.
04:15 PM IST