Mid Cap Funds: ये 5 फंड्स बने ब्रोकरेज की टॉप पिक, ₹1 लाख के निवेश से 3 साल में ₹5 लाख तक बना कॉर्पस
Mutual Fund Mid cap schemes: ब्रोकरेज फर्म ICICI Direct ने हाल में जारी अपनी रिपोर्ट में कहा है कि मिड कैप फंड्स बीते कुछ महीनों में अंडरपरफॉर्मर रहे हैं. आईटी स्टॉक्स में इस साल कमबैक देखने को मिल सकता है. ब्रोकरेज ने मिड कैप फंड्स में 5 स्कीम्स को अपनी टॉप पिक बताया है.
Mid Cap Funds Pick (Representational Image)
Mid Cap Funds Pick (Representational Image)
Mutual Fund Mid cap schemes: म्यूचुअल फंड्स में निवेशकों को उनकी रिस्क उठाने की क्षमता के मुताबिक अलग-अलग कैटेगरी की स्कीम्स में निवेश का ऑप्शन होता है. इन स्कीम्स में इक्विटी, डेट, हाइब्रिड फंड्स शामिल हैं. इनमें एक कैटेगरी मिड कैप फंड्स (Mid Cap Funds) की है. इक्विटी म्यूचुअल फंड्स की इस कैटेगरी की कई स्कीम्स में निवेशकों को अच्छा रिटर्न मिला है. म्यूचुअल फंड्स में जब भी लंबी अवधि के नजरिए से अच्छे रिटर्न वाले फंड्स की बात आती है, तो मिड कैप फंड्स बेहतर ऑप्शन होते हैं. ब्रोकरेज फर्म ICICI डायरेक्ट रिसर्च ने हाल में जारी अपनी रिपोर्ट में कहा है कि मिड कैप फंड्स बीते कुछ महीनों में अंडरपरफॉर्मर रहे हैं. आईटी स्टॉक्स में इस साल कमबैक देखने को मिल सकता है. ब्रोकरेज ने मिड कैप फंड्स में 5 स्कीम्स को अपनी टॉप पिक बताया है.
HDFC Midcap Opportunities Fund
HDFC मिड कैप अपॉर्च्युनिटी फंड ब्रोकरेज की टॉप पिक में शामिल है. बीते 3 साल में 23.87% सालाना रिटर्न दिया है. इसमें 1 लाख रुपये का निवेश बीते 3 साल में 1.90 लाख रुपये हो गया. वहीं, 10,000 मंथली SIP की वैल्यू आज 5.11 लाख रुपये है. इस स्कीम में 100 रुपये के साथ निवेश किया जा सकता है. वहीं, मिनिमम 100 रुपये की SIP से भी इस स्कीम में निवेश शुरू कर सकते हैं.
ICICI Prudential Midcap Fund
ICICI प्रु. मिड कैप फंड ब्रोकरेज की टॉप पिक में शामिल है. बीते 3 साल में 22.19% सालाना रिटर्न दिया है. इसमें 1 लाख रुपये का निवेश बीते 3 साल में 1.82 लाख रुपये हो गया. वहीं, 10,000 मंथली SIP की वैल्यू आज 4.77 लाख रुपये है. इस स्कीम में 5,000 रुपये के साथ निवेश किया जा सकता है. वहीं, मिनिमम 100 रुपये की SIP से भी इस स्कीम में निवेश शुरू कर सकते हैं.
Nippon India Growth Fund
TRENDING NOW
निप्पॉन इंडिया ग्रोथ फंड ब्रोकरेज की टॉप पिक में शामिल है. बीते 3 साल में 22.67% सालाना रिटर्न दिया है. इसमें 1 लाख रुपये का निवेश बीते 3 साल में 1.84 लाख रुपये हो गया. वहीं, 10,000 मंथली SIP की वैल्यू आज 4.98 लाख रुपये है. इस स्कीम में 100 रुपये के साथ निवेश किया जा सकता है. वहीं, मिनिमम 100 रुपये की SIP से भी इस स्कीम में निवेश शुरू कर सकते हैं.
Tata Midcap Fund
टाटा मिड कैप फंड ब्रोकरेज की टॉप पिक में शामिल है. बीते 3 साल में 20.10% सालाना रिटर्न दिया है. इसमें 1 लाख रुपये का निवेश बीते 3 साल में 1.73 लाख रुपये हो गया. वहीं, 10,000 मंथली SIP की वैल्यू आज 4.72 लाख रुपये है. इस स्कीम में 100 रुपये के साथ निवेश किया जा सकता है. वहीं, मिनिमम 100 रुपये की SIP से भी इस स्कीम में निवेश शुरू कर सकते हैं.
UTI Midcap Fund
UTI मिड कैप फंड ब्रोकरेज की टॉप पिक में शामिल है. बीते 3 साल में 22.56% सालाना रिटर्न दिया है. इसमें 1 लाख रुपये का निवेश बीते 3 साल में 1.84 लाख रुपये हो गया. वहीं, 10,000 मंथली SIP की वैल्यू आज 4.71 लाख रुपये है. इस स्कीम में 5,000 रुपये के साथ निवेश किया जा सकता है. वहीं, मिनिमम 100 रुपये की SIP से भी इस स्कीम में निवेश शुरू कर सकते हैं.
Mid Cap Funds क्या हैं?
मिड कैप फंड्स (Mid Cap Funds) म्यूचुअल फंड की एक कैटेगरी है. यह एक ओपन-एंडेड इक्विटी स्कीम है. मिडकैप फंड मिड साइज की कंपनियों में पैसा लगाते हैं. ये मिड साइज के कॉरपोरेट हैं जो लार्ज और स्मॉल कैप शेयरों के बीच आते हैं. बुल मार्केट के दौरान लार्ज कैप म्यूचुअल फंड मिड और स्मॉल कैप फंड दोनों से बेहतर प्रदर्शन करते हैं. इस स्कीम में 65-70% निवेश मिडकैप (mid cap fund) कंपनियों में होता है. बाकी निवेश डेट, सिक्योरिटी बॉन्ड, लार्जकैप में किया जाता है. पोर्टफोलियो डायवर्सिफिकेशन के लिए अच्छा ऑप्शन है.
(डिस्क्लेमर: म्यूचुअल फंड में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. यहां टॉप फंड्स की पिक ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले स्वयं पड़ताल करें या अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
09:20 AM IST