कमाई का मौका! मिरे एसेट म्यूचुअल फंड ने पेश किए दो नए टारगेट मैच्योरिटी इंडेक्स फंड, 5000 रुपये से निवेश शुरू
Mutual Fund NFO: दोनों नए फंड ऑफर (NFO) 10 अक्टूबर को खुल गए हैं. यह 18 अक्टूबर को बंद होगा. एनएफओ में कम से कम 5000 रुपये से निवेश की शुरुआत की जाती है और उसके बाद 1 रुपये के मल्टीपल में निवेश किया जा सकता है.
Mutual Fund NFO: भारत में सबसे तेजी से बढ़ते म्यूच्यूअल फंड कंपनियों में से एक मिरे एसेट म्यूचुअल फंड (Mirae Asset Mutual Fund) ने दो नए फंड लॉन्च किए हैं. मिरे एसेट Mirae Asset Nifty AAA PSU Bond Plus SDL Apr 2026 50:50 Index Fund और मिरे एसेट CRISIL IBX Gilt Index – April 2033 Index Fund फंड पेश किया. यह एक ओपन-एंडेड टारगेट मैच्योरिटी इंडेक्स फंड हैं.
निफ्टी एएए पीएसयू बॉन्ड प्लस एसडीएल अप्रैल 2026 50:50 इंडेक्स फंड एक ओपन-एंडेड टारगेट मैच्योरिटी इंडेक्स फंड जो निफ्टी एएए पीएसयू बॉन्ड प्लस एसडीएल अप्रैल 2026 50:50 इंडेक्स फंड के घटकों में निवेश करेगा. यह अपेक्षाकृत हाई इंट्रेस्ट रेट रिस्क और अपेक्षाकृत कम क्रेडिट रिस्क वाली एक स्कीम है. वहीं मिरे एसेट क्रिसिल आईबीएक्स गिल्ट इंडेक्स - अप्रैल 2033 इंडेक्स फंड भी एक ओपन-एंडेड टारगेट मैच्योरिटी इंडेक्स फंड है जो क्रिसिल आईबीएक्स गिल्ट इंडेक्स - अप्रैल 2033 के घटकों में निवेश करेगा.
Mirae Asset Nifty AAA PSU Bond Plus SDL Apr 206 50:50 इंडेक्स फंड-
Mirae Asset Nifty AAA PSU Bond Plus SDL Apr 206 50:50 इंडेक्स फंड Nifty AAA PSU Bond Plus SDL Apr 2026 50:50 Index को ट्रैक करेगा. यह 30 अप्रैल 2026 या उससे पहले मैच्योर हो रहे एएए रेटेड पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग (PSU) बॉन्ड और स्टेट डेवलपमेंट लोन (SDL) में निवेश करेगा.
TRENDING NOW
यह कम क्रेडिट रिस्क वाला एक फिक्स्ड मैच्योरिटी इंडेक्स फंड है और इसमें फिक्स्ड मैच्योरिटी प्लानकी तरह कोई लॉक-इन नहीं है. इसका मतलब निवेशक के पास कभी भी सदस्यता लेने या भुनाने का विकल्प होता है. फंड पारंपरिक निवेश की तुलना में टैक्स एफिशिएंट है, क्योंकि लॉन्गटर्म कैपिटल गेन (LTCG) पर 20% पोस्ट इंडेक्सेशन बेनिफिट पर टैक्स लगता है, निवेशकों की होल्डिंग अवधि के आधार पर 4% इंडेक्सेशन लाभ प्राप्त करने की संभावना है.
Mirae Asset CRISIL IBX Gilt Index – April 2033 Index Fund-
मिरे एसेट क्रिसिल आईबीएक्स गिल्ट इंडेक्स - अप्रैल 2033 इंडेक्स फंड, 29 अप्रैल, 2033 को या उससे पहले मैच्योर होने वाली सरकारी सिक्योरिटीज (G-Sec) में निवेश करता है और क्रिसिल आईबीएक्स गिल्ट इंडेक्स - अप्रैल 2033 को ट्रैक करता है. यह अधिक यील्ड पर 10 वर्ष को लॉक-इन करने का अवसर है, क्योंकि आगे चलकर अगर सीपीआई आरबीआई टॉलरेंस जोन में रहता है.
5000 रुपये से करें शुरुआत
दोनों नए फंड ऑफर (NFO) 10 अक्टूबर, 2022 को खुल गए हैं और 18 अक्टूबर, 2022 को बंद होगा. एनएफओ में कम से कम 5000 रुपये से निवेश की शुरुआत की जाती है और उसके बाद 1 रुपये के मल्टीपल में निवेश किया जा सकता है. मिरे एसेट इन्वेस्टमेंट मैनेजर्स (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ-फिक्स्ड इनकम महेंद्र जाजू दोनों फंड को मैनेज करेंगे.
03:30 PM IST