जनवरी में 26400 करोड़ की SIP, 39687 करोड़ का इक्विटी इन्फ्लो; मिडकैप और स्मॉलकैप फंड्स का जलवा जारी
जनवरी महीने में इक्विटी फंड्स में नेट आधार पर 39,687 करोड़ रुपए का इन्फ्लो दर्ज किया गया. स्मॉलकैप फंड्स में 5720 करोड़ रुपए और मिडकैप फंड्स में 5147 करोड़ रुपए का इन्फ्लो आया है.
SIP Inflow in January.
)
SIP Inflow in January.
2025 के जनवरी महीने के लिए म्यूचुअल फंड का डेटा आ गया है. जनवरी महीने में इक्विटी फंड्स में नेट आधार पर 39,687 करोड़ रुपए का इन्फ्लो आया जो दिसंबर के महीने में 41,155 करोड़ रुपए था. म्यूचुअल फंड्स इंडस्ट्री का AUM यानी असेट अंडर मैनेजमेंट बढ़कर 67.25 लाख करोड़ रुपए पर पहुंच गया. म्यूचुअल फंड्स की अलग-अलग स्कीम्स और कैटिगरी के लिए नेट इन्फ्लो 1.88 लाख करोड़ रुपए रहा.
SIP का जलवा जारी
SIP को लेकर निवेशकों का क्रेज जारी है. जनवरी महीने में एसआईपी के जरिए बाजार में 26400 करोड़ रुपए का निवेश किया गया जो दिसंबर महीने में 26459 करोड़ रुपए था. उससे पहले नवंबर महीने में 25320 करोड़ रुपए का एसआईपी इन्फ्लो आया था. जनवरी महीने में कुल 12 NFO लॉन्च किए गए जिसमें 4544 करोड़ रुपए का निवेश किया गया.
जानिए किस कैटिगरी में कितना हुआ निवेश?
इक्विटी फंड्स में स्मॉलकैप फंड्स और मिडकैप फंड्स का जलवा जारी है. स्मॉलकैप फंड् में 5,721 करोड़ रुपए का नेट इन्फ्लो आया जो दिसंबर महीने में 4,667 करोड़ रुपए था. मिडकैप फंड्स में नेट आधार पर 5,148 करोड़ रुपए का इन्फ्लो आया जो दिसंबर महीने में 5093 करोड़ रुपए था. लार्जकैप फंड्स में 3,063 करोड़ का इन्फ्लो आया जो दिसंबर महीने में 2010 करोड़ रुपए था. मल्टीकैप फंड् में 3,567 करोड़, लार्ज एंड मिडकैप फंड्स में 4,122 करोड़, फ्लेक्सी कैप फंड्स में 5,697 करोड़ और सेक्टोरल फंड्स में 9016 करोड़ का इन्फ्लो दर्ज किया गया. सेक्टोरल फंड्स में 3 NFO लॉन्च किए गए जिसमें 2838 करोड़ रुपए का निवेश किया गया.
12:41 PM IST