Daily SIP: म्यूचुअल फंड्स में हर दिन निवेश का मौका; महज ₹100 से कर सकते हैं शुरुआत; किसके लिए बेस्ट ऑप्शन
Daily SIP in Mutual Fund: यूचुअल फंड इंडस्ट्री निवेशकों को ज्यादा से ज्यादा आकर्षित करने के लिए नए-नए प्रोडक्ट्स और सुविधाएं ऑफर कर रही हैं. इनमें एक ऑप्शन Daily SIP (डेली एसआईपी) का है.
Daily SIP (Representational Image)
Daily SIP (Representational Image)
Daily SIP in Mutual Fund: शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के बावजूद यह देखने को मिल रहा है कि म्यूचुअल फंड्स में निवेशकों का भरोसा बना हुआ है. खासकर इक्विटी स्कीम्स की बात करें, तो निवेशक लगातार पैसा लगा रहे हैं. जनवरी 2023 में ही 12,547 करोड़ रुपये का इनफ्लो हुआ. म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री में एक बड़ा बदलाव SIP अकाउंट्स की बढ़ती संख्या और रिकॉर्ड निवेश को लेकर है. इस ट्रेंड से साफ पता चल रहा है कि रिटेल निवेशक म्यूचुअल फंड्स स्कीम्स में जमकर पैसा लगा रहे हैं. इस साल जनवरी में SIP इनफ्लो 13,000 करोड़ रुपये से ज्यादा रहा और एसआईपी अकाउंट्स 6.21 करोड़ के रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गए. म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री रिटेल निवेशकों को ज्यादा से ज्यादा आकर्षित करने के लिए नए-नए प्रोडक्ट्स और सुविधाएं ऑफर कर रही हैं. इनमें एक ऑप्शन Daily SIP (डेली एसआईपी) का है. यह एक ऐसी सुविधा है, जिसमें निवेशकों को रोज अपनी पसंद की स्कीम में निवेश का मौका मिलता है. खास बात यह है कि मिनिमम रोज 100 रुपये का निवेश इसके जरिए किया जा सकता है.
Daily SIP: क्या है फायदा
IDBI AMC के हेड (प्रोडक्ट एंड मार्केटिंग) अजीत गोस्वामी का कहना है, डेली SIP (Daily Systematic Investment Plan) के जरिए निवेशकों को उनकी पसंद की म्यूचुअल फंड स्कीम में रोज एक निश्चित अकाउंट निवेश करने का मौका मिलता है. डेली एसआईपी में निवेशक रोजाना कम से कम 100 रुपये निवेश कर सकता है, जोकि एक निश्चित अवधि में अच्छा खासा फंड बन जाएगा. डेली SIP से निवेशकों को निवेश की लागत को एवरेज करने और उनके निवेश पर बाजार की अस्थिरता के असर को कम करने में मदद मिलती है.
डेली SIP में मिनिमम निवेश अवधि के बारे में अजीत गोस्वामी का कहना है, मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) ने भारत में डेली SIPs के लिए कोई मिनिमम निवेश अवधि नहीं निर्धारित की है. लेकिन, म्यूचुअल फंड कंपनियों ने डेली एसआईपी के लिए अपनी-अपनी एक मिनिमम अवधि तय की है, जोकि अलग-अलग स्कीम में अलग-अलग हो सकता है. निवेशकों को म्यूचुअल फंड्स में निवेश करने से पहले अपना निवेश लक्ष्य और जोखिम उठाने की क्षमता का आकलन कर लेना चाहिए.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
सर्टिफाइड फाइनेंशियल प्लान और ऑप्टिमा मनी मैनेजर्स के एमडी एंड सीईओ पंकज मठपाल का कहना है, जिस तरह मंथली SIP में आपके अकाउंट से एक महीने में एक बार डेबिट होता है, उसी तरह डेली SIP में महीने के सभी वर्किंग दिनों में पहले से तय अमाउंट डेबिट होता है. इसका मतलब कि आपने जो फंड चुना है, उसकी रोज की NAV के आधार पर आपको यूनिट्स आवंटित होती जाएगी.
पंकज मठपाल का कहना है, जहां तक डेली एसआईपी के अमाउंट की बात है, तो यह अलग-अलग फंड हाउस की स्कीम में अलग-अलग हो सकता है. लेकिन मिनिमम 100 रुपये से डेली SIP की जा सकती है. उनका कहना है कि आमतौर पर डेली SIP में मिनिमम निवेश अवधि 6 महीने हो सकती है.
Daily SIP: किसे और क्यों चुनना चाहिए ये ऑप्शन
अजीत गोस्वामी कहते हैं, डेली SIPs का ऑप्शन उन निवेशकों के लिए बेहतर है, जो म्यूचुअल फंड में निवेश करना चाहते हैं, लेकिन उनके पास एकमुश्त अमाउंट निवेश के लिए नहीं है. इसके अलावा जो निवेशक एक बार में बड़ी रकम निवेश करने के जोखिम से बचना चाहते हैं और एक अवधि तक अनुशासित तरीके से निवेश करना चाहते हैं, उनके लिए अच्छा ऑप्शन है.
यह ऑप्शन उन निवेशकों के लिए अच्छा ऑप्शन हो सकता है जो...
- रेगुलर इनकम का सोर्स और नियमित छोटी रकम निवेश करना चाहते हैं.
- लंबी अवधि में छोटी-छोटी रकम निवेशक कर कम्पाउंडिंग की पावर का लाभ उठाना चाहते हैं.
- निवेश में नया-नया कदम रखा है और छोटी रकम से निवेश शुरू करना चाहते हैं.
- रिस्क उठाने की क्षमता कम है और छोटी रकम से निवेश शुरू करना चाहते हैं.
- अनुशासित तरीके से निवेश करना चाहते हैं .
- सिस्टमैटिक तरीके से म्यूचुअल फंड में निवेश करके अपने फाइनेंशियल गोल का हासिल करना चाहते हैं.
- डेली एसआईपी के जरिए कई म्युचुअल फंड स्कीम्स में निवेश करके अपने पोर्टफोलियो में डायवर्सिफिकेशन लाना चाहते हैं.
(डिस्क्लेमर: म्यूचुअल फंड में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन हैं. निवेश से पहले स्वयं पड़ताल कर लें या अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
08:06 AM IST