Daily SIP के 7 बड़े फायदे, सिर्फ ₹100 से शुरू करें निवेश; बिना लॉक-इन पीरियड कम्पाउडिंग का जबरदस्त फायदा
Daily SIP Key Benefits: डेली एसआईपी एक ऑप्शन Daily SIP (Daily Systematic Investment Plan) का है. यह एक ऐसी सुविधा है, जिसमें निवेशकों को रोज अपनी पसंद की स्कीम में निवेश का मौका मिलता है. खास बात यह है कि मिनिमम रोज 100 रुपये का निवेश इसके जरिए किया जा सकता है.
(Representational Image)
(Representational Image)
Daily SIP Key Benefits: म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री रिटेल निवेशकों को ज्यादा से ज्यादा आकर्षित करने के लिए नए-नए प्रोडक्ट्स और सुविधाएं ऑफर कर रही हैं. इनमें एक ऑप्शन Daily SIP (Daily Systematic Investment Plan) का है. यह एक ऐसी सुविधा है, जिसमें निवेशकों को रोज अपनी पसंद की स्कीम में निवेश का मौका मिलता है. खास बात यह है कि मिनिमम रोज 100 रुपये का निवेश इसके जरिए किया जा सकता है. डेली SIP से निवेशकों को निवेश की लागत को एवरेज करने और उनके निवेश पर बाजार की अस्थिरता के असर को कम करने में मदद मिलती है.
Daily SIP: क्या कहते हैं एक्सपर्ट
IDBI AMC के हेड (प्रोडक्ट एंड मार्केटिंग) अजीत गोस्वामी के मुताबिक, डेली SIP के जरिए निवेशकों को उनकी पसंद की म्यूचुअल फंड स्कीम में रोज एक निश्चित रकम निवेश का मौका मिलता है. डेली एसआईपी में निवेशक रोजाना कम से कम 100 रुपये निवेश कर सकता है, जोकि एक निश्चित अवधि में अच्छा खासा फंड बन जाएगा. डेली SIPs का ऑप्शन उन निवेशकों के लिए बेहतर है, जो म्यूचुअल फंड में निवेश करना चाहते हैं, लेकिन उनके पास एकमुश्त अमाउंट निवेश के लिए नहीं है. इसके अलावा जो निवेशक एक बार में बड़ी रकम निवेश करने के जोखिम से बचना चाहते हैं और एक अवधि तक अनुशासित तरीके से निवेश करना चाहते हैं, उनके लिए अच्छा ऑप्शन है.
Daily SIP: 6 बड़े फायदे
TRENDING NOW
अजीत गोस्वामी का कहना है कि Daily SIP के छह बड़े फायदे निवेशकों को मिलते हैं. बात चाहें हर दिन निवेश की आदत बनाए रखने की हो या कम्पाउंडिंग का फायदा उठाने की, डेली एसआईपी इसमें काफी कारगर ऑप्शन हो सकता है. हालांकि, निवेशकों को म्यूचुअल फंड्स में निवेश करने से पहले अपना निवेश लक्ष्य और जोखिम उठाने की क्षमता का आकलन कर लेना चाहिए.
1. निवेश की रकम तय करने की सुविधा
Daily SIP में निवेश की रकम तय करने को लेकर फ्लैक्सिबिलिटी होती है. निवेश एक छोटा अमाउंट रोज निवेश कर सकता है. यह मिनिमम 100 रुपये निवेश करना जरूरी है.
2. लागत एवरेज करने में मदद
Daily SIP से निवेशकों को एक तय समय में निवेश की लागत को एवरेज करने में मदद मिलती है. इसका मतलब है कि निवेशक हाई और लो दोनों मार्केट कंडीशन का फायदा उठा सकता है.
3. निवेश में अनुशासन
Daily SIP निवेश में अनुशासन बनाए रखता है. यह निवेशक के लिए एक अनुशासित नजरिया पैदा करता है, क्योंकि निवेशकों को रोज एक निश्चित राशि का निवेश करना होता है. यह निवेशकों को आवेग में निर्णय लेने से बचाता है.
4. पावर ऑफ कम्पाउंडिंग
Daily SIP निवेशकों को कम्पाउंडिग की पावर का फायदा उठाने में मदद मिलती है. इसका मतलब यह है कि समय के साथ हाई रिटर्न जेनरेट करने के लिए निवेश पर बने रिटर्न को दोबारा निवेश किया जाता है.
5. कोई लॉक-इन पीरियड नहीं
Daily SIP में कोई लॉक-इन पीरियड नहीं होता है. हालांकि, निवेशकों को मार्केट के उतार-चढ़ाव से लाभ उठाने के लिए मिनिमम छह महीने से 1 साल के लिए निवेश करने की सलाह दी जाती है.
6. ऑटोमैटिक निवेश का ऑप्शन
Daily SIP में ऑटोमैटिक निवेश का ऑप्शन मिलता है. निवेशक निवेश की रकम अपने बैंक से ऑटामैटिकली डेबिट होने के लिए ECS (Electronic Clearing Service) का मेन्डेट दे सकता है.
7. डायवर्सिफिकेशन का फायदा
Daily SIP में निवेशकों को अलग-अलग म्यूचुअल फंड स्कीम्स और एसेट क्लास में अपने निवेश में डायवर्सिफाई का अवसर मिलता है. यह पोर्टफोलियो के जोखिम को कम करने और रिटर्न को मैक्सिमम करने में मदद करता है.
(डिस्क्लेमर: म्यूचुअल फंड में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन हैं. निवेश से पहले स्वयं पड़ताल कर लें या अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
10:14 PM IST