2023 में निवेश के लिए 5 सॉलिड Mutual Funds, एक्सपर्ट ने बताए टॉप पिक; जान लें नए साल की इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटजी
2023 Top 5 Mutual Funds: एक्सपर्ट मानते हैं कि ग्लोबल और घरेलू मैक्रो फैक्टर्स के चलते इस साल भी वॉलेटिलिटी देखने को मिल सकती है. ऐसे में निवेशकों को अलग-अलग कैटेगरी के फंड्स को पोर्टफोलियो में शामिल करना चाहिए.
(Representational Image)
(Representational Image)
2023 Top 5 Mutual Funds: म्यूचुअल फंड्स में निवेश की शुरुआत करना चाहते हैं, तो उसकी स्ट्रैटजी आपको साल की शुरुआत में ही बना लेनी चाहिए. एक्सपर्ट मानते हैं कि ग्लोबल और घरेलू मैक्रो फैक्टर्स के चलते इस साल भी वॉलेटिलिटी देखने को मिल सकती है. ऐसे में निवेशकों को अलग-अलग कैटेगरी के फंड्स को पोर्टफोलियो में शामिल करना चाहिए. साल 2022 में रिटेल निवेशकों ने म्यूचुअल फंड्स में जमकर पैसा लगाया. खासकर इक्विटी फंड्स में लगातार इनफ्लो आया. अगर 2023 में म्यूचुअल फंड स्कीम्स में निवेश के जरिए वेल्थ क्रिएशन या अच्छा रिटर्न चाहते हैं, तो आपको न केवल दमदार स्ट्रैटजी बनानी चाहिए बल्कि क्वालिटी फंड्स भी निवेश के लिए चुनने पड़ेंगे.
2023 में कैसे बनाएं स्ट्रैटजी?
मनीफ्रंट के को-फाउंडर एंड सीईओ मोहित गांग का कहना है कि इस साल भी वॉलेटिलिटी देखने को मिल सकती है. इसलिए लॉर्ज कैप फंड्स को पोर्टफोलियो में ज्यादा रखना चाहिए. जबकि स्माल एंड मिडकैप में लिमिटेड एक्सपोजर होना चाहिए. निवेशकों को चाहिए कि वे लॉर्ज, मल्टी और बैलेंस्ड कैटेगरी के फंड्स में निवेश करें.
मोहित गांग का कहना है कि निवेशकों को बड़े अमाउंट का आवंटन SIP या STP अप्रोज के साथ करना चाहिए. एलोकेशन पूरे 12-18 महीने के साइकिल में करना चाहिए. उनका कहना है कि पोर्टफोलियो में मल्टी एसेट कैटेगरी को शामिल करना एक अच्छा फैसला हो सकता है. इसमें इक्विटी, डेट और कमोडिटीज का बेजोड़ कॉम्बिनेशन मिलता है.
2023 Top 5 mutual funds
- Pru ICICI Nifty Index fund
- DSP Nifty Midcap 150 Quality 50 Index fund
- Tata Large & Mid cap
- Kotak Multi Cap fund
- Pru ICICI Multi Asset fund
2023 में 17% ग्रोथ की उम्मीद: AMFI
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) के आंकड़ों के मुताबिक, साल 2022 में म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री के एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) में 7 फीसदी या 2.65 लाख करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई. इससे पहले साल 2021 में उसके AUM में करीब 22 फीसदी की बढ़ोतरी हुई थी. AMFI के अनुमान है कि 2023 में इंडस्ट्री 16-17 फीसदी की दर से बढ़ेगा.
आंकड़ों के मुताबिक, इस साल नवंबर तक म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री का साइज 40.37 लाख करोड़ रुपये हो चुका है जो इसका रिकॉर्ड स्तर है. साल 2021 के अंत में यह इंडस्ट्री 37.72 लाख करोड़ रुपये की थी. जबकि, 2020 में इसका साइज 31 लाख करोड़ रुपये था. 2022 में रूस-यूक्रेन युद्ध, सप्लाई चेन की दिक्कतें और बढ़ती ब्याज दरों के चलते म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री 2021 की ग्रोथ हासिल नहीं कर पाई. हालांकि, एक्सपर्ट का कहना है कि 2023 इंडस्ट्री के लिए बेहतर साबित होगा.
(डिस्क्लेमर: यहां फंड्स में निवेश की सलाह एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. म्यूचुअल फंड में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. इसलिए निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
10:14 AM IST