बीच में ब्रेक हो गई है SIP तो अपनाएं ये टिप्स, ऐसे मिलेगा बंपर मुनाफा
क्या आपने भी म्यूचुअल फंड (Mutual Funds) में पैसा लगा रखा है और आपका निवेश (Mutual Funds Helpline) बीच में ही टूट गया है...अगर ऐसा है तो अब आप बिल्कुल भी परेशान मत हों क्योंकि आज हम आपको बताएंगे कि आप कैसे अपने बीच में रुके हुए निवेश को दोबारा से कैसे शुरू कर सकते हैं.
ज़ी बिज़नेस पर टैक्स एंड इन्वेस्टमेंट एक्सपर्ट बलवंत जैन ने बताया कि आप कैसे अपने निवेश को सुरक्षित बना सकते हैं.
ज़ी बिज़नेस पर टैक्स एंड इन्वेस्टमेंट एक्सपर्ट बलवंत जैन ने बताया कि आप कैसे अपने निवेश को सुरक्षित बना सकते हैं.
क्या आपने भी म्यूचुअल फंड (Mutual Funds) में पैसा लगा रखा है और आपका निवेश (Mutual Funds Helpline) बीच में ही टूट गया है...अगर ऐसा है तो अब आप बिल्कुल भी परेशान मत हों क्योंकि आज हम आपको बताएंगे कि आप कैसे अपने बीच में रुके हुए निवेश को दोबारा से कैसे शुरू कर सकते हैं साथ ही ये भी बताएंगे कि आप कैसे घर बैठे हर महीने 30,000 रुपए तक की कमाई कर सकते हैं. ज़ी बिज़नेस पर टैक्स एंड इन्वेस्टमेंट एक्सपर्ट बलवंत जैन ने बताया कि आप कैसे अपने निवेश को सुरक्षित बना सकते हैं.
करा सकते हैं नई SIP
- नई SIP शुरू करने पर बंद नहीं होगी मौजूदा SIP
- पुरानी रोके बिना शुरू कर सकते हैं नई SIP
- निवेश बढ़ाने के लिए कर सकते हैं नई SIP
- पुरानी SIPs को रिडीम करने की जरूरत नहीं
- कुछ AMCs सालाना बढ़ोतरी का देते हैं विकल्प
#MoneyGuru में देखिए म्यूचुअल फंड Vs ULIP, आपके लिए क्या बेस्ट? https://t.co/lavKT4SPPC
— Zee Business (@ZeeBusiness) February 20, 2020
बता दें कि अगर आपकी पुरानी एसआईपी बंद हो गई है तो निवेशक नई एसआईपी शुरू कर सकते हैं. इसके अलावा अगर आप पहले से ही कोई एसआईपी चला रहे हैं तो भी उसको रोके बिना भी नया प्लान ले सकते हैं. इसके अलावा आपके पास पुरानी SIPs को रिडीम करने का भी ऑप्शन है अगर आप चाहें तो इसको रिडीम करा सकते हैं, लेकिन ऐसा जरूरी नहीं है.
TRENDING NOW
फंड ट्रांसफर
- फंड हाउस के बीच निवेश ट्रांसफर संभव नहीं
- AMC से ट्रांसफर के लिए रिडीम करना होगा
- रिडीम करने के बाद कर सकते हैं नया निवेश
- एक फंड हाउस की अलग-अलग स्कीम में ट्रांसफर संभव
क्या बंद होगी SIP
- लगातार ना भरने पर SIP हो सकती है कैंसिल
- आम तौर पर 3 बार SIP ना भरने पर होती हैं कैंसिल
- फंड हाउस आपसे नहीं वसूलेगा कोई कैंसिलेशन चार्ज
- बैंक नियमों के मुताबिक वसूल सकता है चार्ज
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
कहां निवेश करना रहेगा सेफ-
- नये निवेशक, लार्ज कैप से करें शुरुआत
- Axis Blue Chip Fund में शुरू कर सकते हैं निवेश
- स्मॉल और मिड कैप के उतार-चढ़ाव से बचने के लिए लार्ज कैप सही
- म्यूचुअल फंड में नहीं होता फिक्स्ड रिटर्न
- सीनियर सिटीजन तो इक्विटी से रहें दूर
- आपके लिए सीनियर सिटीजन स्कीम अच्छी
- सीनियर सिटीजन स्कीम में लगाएं `15 लाख
- `15 लाख प्रधानमंत्री वय वंदन योजना में लगाएं
- वय वंदन योजना से मिलेगा 8% फिक्स्ड रिटर्न
- `20 लाख SBI Hybrid Fund में लगाएं
- म्यूचुअल फंड में चुन सकते हैं डिविडेंड प्लान
12:50 PM IST