Mutual Fund: टेक फंड्स ने कराई दमदार कमाई, 5 साल में 4 गुना तक बढ़ी निवेशकों की वेल्थ
Mutual Fund Tech Schemes: म्यूचुअल फंड्स में निवेशक अपनी रिस्क प्रोफाइल, इनकम और निवेश लक्ष्य को देखकर खास सेक्टर/कैटेगरी में निवेश कर सकते हैं. इनमें एक कैटेगरी टेक्नोलॉजी सेक्टोरल फंड्स की है.
(Representational Image)
(Representational Image)
Mutual Fund Tech Funds: बाजार में जारी उतार-चढ़ाव के बावजूद म्यूचुअल फंड स्कीम्स (Mutual Fund Schemes) में निवेशकों का भरोसा बरकरार है. खासकर इक्विटी फंड्स में मार्च 2021 से लगातार निवेश आ रहा है. फरवरी 2022 में इक्विटी म्यूचुअल फंड्स में 19,705 करोड़ रुपये का नेट इनफ्लो हुआ. म्यूचुअल फंड्स में निवेशक अपनी रिस्क प्रोफाइल, इनकम और निवेश लक्ष्य को देखकर खास सेक्टर/कैटेगरी में निवेश कर सकते हैं. इनमें एक कैटेगरी टेक्नोलॉजी सेक्टोरल फंड्स की है. मौजूदा समय में टेक फंड्स की परफॉर्मेंस काफी शानदार रही है. कई ऐसे टेक फंड्स हैं, जिनमें बीते 5 साल में निवेशकों का पैसा चार गुना से ज्यादा बढ़ गया है.
Tech Funds: चार गुना हुई वेल्थ
म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) के इक्विटी सेक्टोरल टेक्नोलॉजी फंड्स की परफॉर्मेंस देखें, तो कई ऐसी स्कीम्स हैं, जिनमें निवेशकों को 4 गुना से ज्यादा रिटर्न मिल चुका है. यहां हम टॉप 4 टेक फंड्स की डीटेल दे रहे हैं.
टाटा डिजिटल इंडिया फंड (Tata Digital India Fund)
TRENDING NOW
5 साल में सालाना रिटर्न: 34.23 फीसदी
1 लाख रुपये निवेश की वैल्यू: 4.36 लाख रुपये
10,000 मंथली SIP की वैल्यू: 15.50 लाख रुपये
मिनिमम निवेश: 5,000 रुपये
मिनिमम SIP: 150 रुपये
लॉन्च डेट: 28 दिसंबर 2015
एसेट्स: 5,158 करोड़ रुपये (28 फरवरी 2022 तक)
एक्सपेंश रेश्यो: 0.35% (28 फरवरी 2022 तक)
ICICI प्रुडेंशियल टेक्नोलॉजी फंड (ICICI Prudential Technology Fund)
5 साल में सालाना रिटर्न: 33.21 फीसदी
1 लाख रुपये निवेश की वैल्यू: 4.19 लाख रुपये
10,000 मंथली SIP की वैल्यू: 15.86 लाख रुपये
मिनिमम निवेश: 5,000 रुपये
मिनिमम SIP: 100 रुपये
लॉन्च डेट: 1 जनवरी 2013
एसेट्स: 8,184 करोड़ रुपये (28 फरवरी 2022 तक)
एक्सपेंश रेश्यो: 0.80% (28 फरवरी 2022 तक)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
ABCL डिजिट इंडिया फंड (Aditya Birla Sun Life Digital India Fund)
5 साल में सालाना रिटर्न: 32.34 फीसदी
1 लाख रुपये निवेश की वैल्यू: 4.06 लाख रुपये
10,000 मंथली SIP की वैल्यू: 14.90 लाख रुपये
मिनिमम निवेश: 1,000 रुपये
मिनिमम SIP: 100 रुपये
लॉन्च डेट: 1 जनवरी 2013
एसेट्स: 3,036 करोड़ रुपये (28 फरवरी 2022 तक)
एक्सपेंश रेश्यो: 0.75% (28 फरवरी 2022 तक)
SBI टेक्नोलॉजी अपॉर्च्युनिटीज फंड (SBI Technology Opportunities Fund)
5 साल में सालाना रिटर्न: 29.19 फीसदी
1 लाख रुपये निवेश की वैल्यू: 3.60 लाख रुपये
10,000 मंथली SIP की वैल्यू: 14.03 लाख रुपये
मिनिमम निवेश: 5,000 रुपये
मिनिमम SIP: 500 रुपये
लॉन्च डेट: 1 जनवरी 2013
एसेट्स: 2,356 करोड़ रुपये (28 फरवरी 2022 तक)
एक्सपेंश रेश्यो: 0.91% (28 फरवरी 2022 तक)
(नोट: फंड्स के परफॉर्मेंस की जानकारी वैल्यू रिसर्च से ली गई है.)
(डिस्क्लेमर: यहां फंड्स के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है. निवेश की सलाह नहीं हैं. म्यूचुअल फंड में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
01:00 PM IST