मुश्किल नहीं है Crorepati बनना, सिर्फ ₹50 जोड़-जोड़कर बना सकते हैं 1 करोड़ रुपए से ज्यादा, बस समझनी है ये ट्रिक
How To Be Crorepati: निवेश की कोई उम्र नहीं होती, जितना जल्दी शुरू करेंगे उतना बढ़िया रिटर्न मिलेगा. म्यूचुअल फंड में निवेश की टाइमिंग बहुत जरूरी है. इसलिए रिटायरमेंट प्लान करते वक्त ये तय कर लें कि आपका निवेश कब तक चलेगा. करोड़पति बनने की राह आसान हो जाएगी.
How To Be Crorepati: करोड़पति बनना मुश्किल नहीं है. सिर्फ प्लानिंग की जरूरत है. सिर्फ 50 रुपए आपको करोड़पति बना सकते हैं. लेकिन, ये सेविंग आपको रोज करनी होगी. इसमें ट्रिक ये है कि 50 रुपए रोज सेव कीजिए और 1500 रुपए महीना के हिसाब से निवेश कीजिए. अब समझते हैं निवेश कहां करना है. निवेश की रणनीति के लिए सबसे बेहतर ऑप्शन म्यूचुअल फंड होता है. म्यूचुअल फंड में निवेश की टाइमिंग बहुत जरूरी है. इसलिए उम्र के किस पड़ाव पर आप हैं उसके हिसाब से तय करें. रोजाना 50 रुपए बचाए पर 1 करोड़ से ज्यादा का फंड तैयार हो सकता है. ये फॉर्मूला इतना सफल है कि इसे अपनाकर ही अच्छे-अच्छों ने बैंक बैलेंस तैयार किया है.
करोड़पति बनने के दो उसूल समझ लीजिए
करोड़पति बनने (Crorepati tips) के सिर्फ दो ही उसूल हैं, पहला है, जितनी जल्दी निवेश की शुरुआत करेंगे उतना बेहतर है. दूसरा- लंबी अवधि के लिए अपने निवेश की प्लानिंग करें. दुनिया के अमीरों में शुमार वॉरेन बफे (Warren Buffett) इसका सबसे बड़ा उदाहरण हैं. जिन्होंने सिर्फ 11 साल की उम्र से ही निवेश करना शुरू कर दिया था. करोड़पति बनने के लिए सबसे बढ़िया फॉर्मूला- SIP (सिस्टमैटिक इनवेस्टमेंट प्लान) को बताया जाता है. ये वही फॉर्मूला है, जो आपकी दौलत को दिन दोगुनी रात चौगुनी बढ़ा सकता है.
25 की उम्र में निवेश और रिटायरमेंट में करोड़पति
आप 25 साल के हैं और रोजाना 50 रुपए बचाते हैं और महीने के अंत में म्यूचुअल फंड SIP (Mutual Fund Systematic Investment plan) के जरिए निवेश करना शुरू करते हैं, तो 60 साल की उम्र तक आपके पास 1 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति होगी. पूरे 35 साल तक लगातार सिर्फ 50 रुपए रोजाना बचाने हैं और उसे SIP में निवेश करना है.
- 50 रुपए रोजाना का मतलब हुआ 50X30= 1500 रुपए महीना.
- म्यूचुअल फंड औसतन 12-15 फीसदी रिटर्न मिलता है.
- 35 साल की लंबी निवेश अवधि में आपको 12.5 फीसदी का रिटर्न मिला.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
SIP अमाउंट 1500/महीना
अनुमानित रिटर्न 12.5%
निवेश की अवधि 35 साल
कुल निवेश 6.3 लाख रुपए
कुल वैल्यू 1.26 करोड़ रुपए
30 साल में आधा हो जाएगा रिटायरमेंट फंड
आप रोजाना 50 रुपए बचाकर रिटायरमेंट की उम्र तक 1.26 करोड़ रुपए (How to become Crorepati) के मालिक बन जाएंगे. अब मान लीजिए आप 30 की उम्र में निवेश शुरू करते हैं, तो आपके निवेश की अवधि घटकर 30 साल हो जाएगी.
SIP अमाउंट 1500/महीना
अनुमानित रिटर्न 12.5%
निवेश की अवधि 30 साल
कुल निवेश 5.4 लाख रुपए
कुल वैल्यू 65.6 लाख रुपए
02:07 PM IST