SIP को दें Top-up की पावर, डबल हो सकता है फायदा; बाजार की उठापटक में क्या है एक्सपर्ट की सलाह
Mutual Fund SIP Top-Up: एक्सपर्ट बाजार में आ रहे मौजूदा करेक्शन को म्यूचुअल फंड निवेशकों के लिए एक अवसर की तरह देख रहे हैं. SIP निवशेक अपने मौजूदा निवेश में Top-up कर आने वाले समय में अपने मुनाफे को डबल कर सकते हैं.
(Representational Image)
(Representational Image)
Mutual Fund SIP Top-Up: ग्लोबल अनिश्चितता का असर घरेलू बाजारों पर भी देखा जा रहा है. इसके बावजूद म्यूचुअल फंड निवेशकों का भरोसा मजबूत बना हुआ है. अप्रैल 2022 में लगातार 14वें महीने इक्विटी म्यूचुअल फंड में निवेश आया है. इस बीच शेयर बाजार में भारी उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है. एक्सपर्ट बाजार में आ रहे मौजूदा करेक्शन को म्यूचुअल फंड निवेशकों के लिए एक अवसर की तरह देख रहे हैं. खासकर, लंबी अवधि के नजरिए से निवेश करने वाले SIP निवशेक अपने मौजूदा निवेश में Top-up कर आने वाले समय में अपने मुनाफे को डबल कर सकते हैं.
म्यूचुअल फंड में सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) निवेश करने का एक पॉपुलर ऑप्शन है. SIP लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट को बढ़ावा देता है और इस पर कंपाउंडिंग का फायदा मिलता है. SIP एक मुश्त की बजाए हर महीने एक तय रकम के साथ निवेश करने की सुविधा है. इस वजह से छोटे रिटेल निवेशकों के लिए यह एक आकर्षक विकल्प बन गया है. मंथली निवेश की सुविधा से इसमें रिस्क भी कम हो जाता है. इसमें सबसे बड़ी सुविधा यह है कि बाजार के उतार चढ़ाव को देखते हुए आप अपना निवेश घटा या बढ़ा सकते हैं. या कुछ दिनों के लिए इसे रोक भी सकते हैं.
क्या है Top-Up SIP?
BPN फिनकैप के डायरेक्टर एके निगम का कहना है, दरअसल, Top-Up SIP एक ऐसी सुविधा है, जिसमें आप अपनी रेगुलर SIP में कुछ न कुछ रकम और जोड़ सकते हैं. इसे ऐसे समझ सकते हैं कि आपने अपनी नौकरी की शुरूआत में 5000 रुपये मंथली SIP का ऑप्शन चुना है. वैसे, हर साल जैसे जैसे आपकी सैलरी बढ़ रही हो, उस अनुपात में आप SIP में भी हर साल कुछ रकम Top-Up करा सकते हैं. Top-Up SIP के जरिए आप अपने निवेश के लक्ष्य को जल्दी और आसानी से पूरा कर सकते हैं.
TRENDING NOW
निगम का कहना है, बाजार की मौजूदा गिरावट में अकसर निवेशक घबराकर यूनिट बेचकर निकल जाते हैं. जबकि, इससे नुकसान होता है. जियोपॉलिटिकल रिस्क या बाजार के लिए जो भी फैक्टर निगेटिव हैं, ज्यादातर ग्लोबल फैक्टर हैं. घरेलू स्तर पर बाजार को लेकर लंबी अवधि में चिंता नहीं है. आगे बाजार के लिए आउटलुक बेहतर है. इसमें रेगुलर SIP के जरिए फायदा बहुत ज्यादा है. SIP रोकने या यूनिट बेचने की बजाए म्यूचुअल फंड निवेशकों को SIP टॉप अप कराने का ऑप्शन रखना चाहिए. इससे अभी आपको सस्ते में यूनिट्स मिल जाएंगे. वहीं, जब बाजार में आगे तेजी आएगी तो इसका फायदा मिलेगा.
SIP Calculation: रेगुलर
मंथली SIP: 5000 रुपये
ड्यूरेशन: 20 साल
अनुमानित रिटर्न: 12 फीसदी
कुल निवेश: 12 लाख रुपये
20 साल बाद SIP वैल्यू: 49.59 लाख रुपये,
अनुमानित फायदा: 37.95 लाख रुपये
SIP Calculation: Top-Up
शुरूआत में मंथली SIP: 5000 रुपये
ड्यूरेशन: 20 साल
अनुमानित रिटर्न: 12 फीसदी
हर 1 साल पर Top-Up: 10 फीसदी
कुल निवेश: 34.36 लाख रुपये
20 साल बाद SIP वैल्यू: 93.55 लाख रुपये
अनुमानित फायदा: 59.18 लाख रुपये
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
डबल हो सकती है निवेश की वैल्यू
यहां कैलकुलेटर देखें तो SIP और Top-Up SIP के केस में 20 साल बाद आपके निवेश की जो वैल्यू हो रही है, उसमें करीब डबल का अंतर है. हालांकि Top-Up SIP में आपकी ओर से निवेश ज्यादा है, लेकिन निवेश पर अनुमानित रिटर्न यहां 59 लाख रुपये है. जबकि रेगुलर SIP में अनुमानित रिटर्न 37.95 लाख रुपये.
एके निगम का कहना है, बाजार के मौजूदा माहौल में नए निवेशकों को कुछ सतर्क रहना चाहिए. मार्केट में एक बार में ही पूरा पैसा म्यूचुअल फंड में लगाने की बजाय इसे तीन स्टेप में लगाएं. नए निवेशक 40 फीसदी फंड के साथ SIP निवेश शुरू कर सकते हैं. आगे मार्केट में स्थिरता आने पर दो स्टेप में 30-30 फीसदी रकम म्यूचुअल फंड में लगाएं.
(डिस्क्लेमर: म्यूचुअल फंड में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
10:38 AM IST