SIP: हर दिन ₹100 की बचत कैसे बना सकती है करोड़पति? देखें ये आसान कैलकुलेशन
SIP Calculator: म्यूचुअल फंड एसआईपी आपको करोड़पति बना सकता है. जी हां! अगर अपने लंबी अवधि का नजरिया लेकर निवेश किया तो, ऐसा मुमकिन हो सकता है. म्यूचुअल फंड्स की कई इक्विटी स्कीम्स हैं, जिनका लंबी अवधि का औसत सालाना रिटर्न 12 फीसदी या इससे ज्यादा रहा है.
(Representational Image)
(Representational Image)
Mutual Fund SIP Investment: शेयर बाजारों में जारी उतार-चढ़ाव के बावजूद म्यूचुअल फंड्स पर निवेशकों का भरोसा बना हुआ है. इस साल जून में इक्विटी म्यूचुअल फंड्स में 15 हजार करोड़ से ज्यादा का इनफ्लो आया. इसमें SIP कंट्रीब्यूशन 12,000 करोड़ रुपये से ज्यादा रहा. इससे पता चलता है कि रिटेल निवेशकों में जागरूकता बढ़ी और और लॉन्ग टर्म के नजरिए से इक्विटी में निवेश कर रहे हैं. सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) के जरिए के जरिए नियमित निवेश कर लंबी अवधि में दमदार रिटर्न हासिल किया जा सकता है. एक्सपर्ट मानते हैं कि SIP को लंबी अवधि तक जारी रखने पर कम्पाउंडिंग का जबरदस्त फायदा होता है. अगर छोटी-मोटी बचत को हर महीने निवेश की आदत बना लें, तो आप अगले कुछ सालों में लाखों-करोड़ रुपये का फंड आसानी से बना सकते हैं.
SIP Calculator: ₹100 की सेविंग्स से करोड़पति!
Mutual Fund SIP आपको करोड़पति बना सकता है. जी हां! अगर अपने लंबी अवधि का नजरिया लेकर निवेश किया तो, ऐसा मुमकिन हो सकता है. म्यूचुअल फंड्स की कई इक्विटी स्कीम्स हैं, जिनका लंबी अवधि का औसत सालाना रिटर्न 12 फीसदी या इससे ज्यादा रहा है.
मान लीजिए आप रोज 100 रुपये की सेविंग करते हैं, तो हर महीने आपकी बचत करीब 3000 रुपये हो गई. अगर आप हर महीने 3000 रुपये की SIP करते हैं और सालाना रिटर्न 12 फीसदी भी मिलता है, तो अगले 30 साल में आप 1.1 करोड़ (1,05,89,741 रुपये) का फंड आसानी से बना सकते हैं. इसमें आपका निवेश 10.8 लाख रुपये और अनुमानित वेल्थ गेन 95 लाख रुपये से ज्यादा होगा.
TRENDING NOW
हालांकि, यह जान लें कि म्यूचुअल फंड स्कीम की परफॉर्मेंस पर बाजार के उतार-चढ़ाव का असर होता है. इसलिए अगर अनुमानित औसत रिटर्न कम या ज्यादा होता है, तो आपका अनुमानित वेल्थ गेन भी कम या ज्यादा हो सकता है.
SIP: लंबी अवधि में कम्पाउंडिंग का फायदा
BPN फिनकैप के डायरेक्टर अमित कुमार निगम का कहना है, म्यूचुअल फंड एसआईपी न केवल लंबी अवधि में कम्पाउंडिंग का फायदा देता है, बल्कि हर फाइनेंशियल गोल के लिहाज से निवेश का ऑप्शन है. जैसेकि, अगर आपने 6 महीने से 1 साल में कार खरीदने का प्लान किया है, तो डेट फंड में निवेश के जरिए आप इस लक्ष्य को पूरा कर सकते हैं.
निगम का कहना है, अगर लंबी अवधि जैसे बच्चों की पढ़ाई या शादी का लक्ष्य रखते हैं, तो इक्विटी फंड्स अच्छा ऑप्शन है. आसान तरीके से समझें, तो एसआईपी में एक तरह से हर फाइनेंशियल समस्या का समाधान है. SIP में निवेश महज 100 रुपये से भी शुरू किया जा सकता है. यानी, आप अपनी स्माल सेविंग्स को निवेश कर लंबी अवधि में अच्छा रिटर्न हासिल कर सकते हैं.
(डिस्क्लेमर: म्यूचुअल फंड में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें)
02:00 PM IST