SIP: पॉकेट मनी से खरीद लेंगे कार! 20 की उम्र में शुरू करें निवेश, 10 साल में बन सकता है लाखों का फंड? क्या है एक्सपर्ट की राय
Mutual Fund SIP: एक्सपर्ट मानते हैं कि कॉलेज जाने वाले स्टूडेंट हो या नई जॉब पाने वाले युवा, वो अपनी छोटी-छोटी सेविंग्स की एसआईपी कर 5, 10 साल की अवधि के अपने छोटे-बड़े फाइनेंशियल गोल आसानी से हासिल कर सकते हैं.
(Representational Image)
(Representational Image)
Mutual Fund SIP: म्यूचुअल फंड में निवेश आज के समय में काफी आसान और सरल है. इसमें SIP का एक ऐसा ऑप्शन है, जिसके जरिए रेगुलर निवेश कर इक्विटी जैसा रिटर्न हासिल किया जा सकता है. छोटी-मोटी सेविंग्स को अगर हर महीने निवेश की आदत बना लें, तो अगले कुछ सालों में लाखों रुपये का फंड आसानी से बनाया जा सकता है. SIP की एक बड़ी खासियत है कि इसमें 100 रुपये मंथली से भी निवेश शुरू कर सकते हैं. एक्सपर्ट मानते हैं कि कॉलेज जाने वाले स्टूडेंट हो या नई जॉब पाने वाले युवा, वो अपनी छोटी-छोटी सेविंग्स की एसआईपी कर 5, 10 साल की अवधि के अपने छोटे-बड़े फाइनेंशियल गोल आसानी से हासिल कर सकते हैं.
पॉकेट मनी से SIP अच्छा ऑप्शन
BPN FINCAP के डायरेक्टर अमित कुमार निगम का कहना है कि कॉलेज जाने वाले स्टूडेंट अगर निवेश शुरू करने का प्लान बना रहे हैं, वो 5 साल, 10 साल के लिए फाइनेंशियल गोल लेकर SIP के जरिए म्यूचुअल फंड स्कीम्स में निवेश कर सकते हैं. इसमें अच्छी बात यह है कि कॉलेज गोइंग स्टूडेंट अपनी पॉकेट मनी से सेविंग कर मंथली निवेश कर सकते हैं. इसका एक फायदा यह भी है कि उनको रेगुलर सेविंग्स और निवेश की आदत पड़ेगी. बाजार में हमेशा से यह कहा जाता है कि रेगुलर और लंबी अवधि का निवेश ही वेल्थ क्रिएशन में मददगार होता है. हालांकि, यह हमेशा ध्यान रखें कि बाजार में निवेश पर भी जोखिम रहता है. इसलिए जोखिम उठाने की क्षमता का आकलन जरूर कर लेना चाहिए.
फाइनेंशियल गोल हासिल करना होगा आसान?
निगम का कहना है, म्यूचुअल फंड एसआईपी का लंबी अवधि के निवेश का औसत रिटर्न देखें, तो ज्यादातर स्कीम्स का एवरेज 12 फीसदी सालाना रहा है. यानी, अगर 20 साल की उम्र में एक कॉलेज गोइंग स्टूडेंट पॉकेट मनी की बचत से अगले 5 या 10 साल SIP जारी रखता है, तो वह लाखों रुपये का फंड आसानी से बना सकता है. इससे उसे 25 या 30 की उम्र में कार या घर खरीदने या शादी जैसे खर्चों के लिए अच्छा खासा फंड मिल जाएगा.
₹5,000 मंथली निवेश; अगले 5, 10 साल में कितना रिटर्न?
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
SIP कैलकुलेटर के मुताबिक; मान लीजिए, 20 साल के एक कॉलेज गोइंड स्टूडेंट ने पॉकेट मनी से 5,000 मंथली SIP शुरू की और सालाना औसत रिटर्न 12 फीसदी रहा, तो अगले 5 साल में 4 लाख से ज्यादा का फंड बन सकता है. इस अवधि में निवेश 3 लाख और वेल्थ गेन करीब 1.1 लाख रुपये होगा. अगर यही निवेश 10 साल तक जारी रहता है, तो कुल 11.6 लाख का फंड बना सकता है. इसमें कुल निवेश 6 लाख रुपये और वेल्थ गेन 5.6 लाख रुपये होगा. इसका मतलब कि 25 और 30 साल की उम्र में एक अच्छा-खासा फंड छोटी-छोटी सेविंग्स से बना सकते हैं. निगम का कहना है कि ऐसे निवेशकों के लिए लॉर्ज एंड मिड कैप और मल्टीकैप फंड बेहतर ऑप्शन हो सकते हैं.
(डिस्क्लेमर: म्यूचुअल फंड में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. यहां निवेश की सलाह नहीं है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
02:22 PM IST