म्यूचुअल फंड में निवेश करना चाहते हैं तो ध्यान दें इन टिप्स पर
निवेश के लिए जब भी कोई म्यूचुअल फंड (MF) चुनते हैं तो पिछला प्रदर्शन देखने के साथ ही हम यह भी देखते हैं कि फंड मैनेजर कौन है? फंड मैनेजर का क्या ट्रैक रिकॉर्ड है. कई बार कुछ लोग फंड मैनेजर को देखकर फंड चुनते हैं.
जी बिजनेस का खास कार्यक्रम म्यूचुअल फंड हेल्पलाइन. (Dna)
जी बिजनेस का खास कार्यक्रम म्यूचुअल फंड हेल्पलाइन. (Dna)
निवेश के लिए जब भी कोई म्यूचुअल फंड (MF) चुनते हैं तो पिछला प्रदर्शन देखने के साथ ही हम यह भी देखते हैं कि फंड मैनेजर कौन है? फंड मैनेजर का क्या ट्रैक रिकॉर्ड है. कई बार कुछ लोग फंड मैनेजर को देखकर फंड चुनते हैं. ऐसे में फंड मैनेजर के फंड हाउस छोड़ने के बाद आपके निवेश का क्या होगा? फंड मैनेजर ने फंड हाउस छोड़ा तो क्या आपको भी अपना निवेश बंद कर देना चाहिए?
जी बिजनेस के खास कार्यक्रम म्यूचुअल फंड हेल्पलाइन में सेबी रजिस्टर्ड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर जितेंद्र सोलंकी ने उदाहरण देकर समझाया. उनके मुताबिक मान लीजिए आपने ABC इन्वेस्टमेंट में शेयर खरीदे. ABC इन्वेस्टमेंट के S&P 500 म्यूचुअल फंड में निवेश किया. जिन फंड का ट्रैकिंग एरर कम होता है इसके मायने हैं कि वह बेंचमार्क को फॉलो कर रहा है. ट्रैकिंग एरर ज्यादा होने का मतलब रिटर्न बेंचमार्क के मुताबिक नहीं है.
TIP OF THE DAY
खबर'दार' निवेश न करें
म्यूचुअल फंड में निवेश करना है
निवेश का फैसला खबरों के आधार पर न लें
अपने लक्ष्यों के मुताबिक निवेश करना है बेहतर
खबरों के आधार पर न फंड से बाहर निकलें
खबरों के मुताबिक किसी फंड में निवेश करना भी सही नहीं
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कौन है फंड मैनेजर?
फंड मैनेजर म्यूचुअल फंड को करता है मैनेज
निवेश के लिए बनाता है म्यूचुअल फंड पोर्टफोलियो
फंड के मुताबिक सिक्योरिटीज की खरीद, बिक्री करता है
अनुभव और समझ के मुताबिक सिक्योरिटीज चुनता है
निवेशकों की रकम को धीरे-धीरे बढ़ाने में मदद करता है
क्या है फंड हाउस में भूमिका?
फंड मैनेजर म्यूचुअल फंड को मैनेज करता है
फंड से जुड़ी सभी जरूरी रेगुलेटरी जरूरतें करता है पूरी
नॉन-कंम्पलायंस की जवाबदेही होती है फंड मैनेजर की
निवेशकों की पूंजी की सुरक्षा की जिम्मेदारी भी फंड मैनेजर की
फंड के चाल की समीक्षा भी फंड मैनेजर की ही जिम्मेदारी
आपको कैसे पहुंचाता है फायदा?
फंड मैनेजर ये सुनिश्चित करता है कि निवेशकों को फंड से रिटर्न मिले
सिक्योरिटीज की खरीद, बिक्री से निवेशकों को दिलाता है रिटर्न
गलत फैसले लेने का जिम्मेदार भी फंड मैनेजर
फंड मैनेजर निवेश की समीक्षा के लिए अपनी टीम की लेता है मदद
अपने ही फंड के बेंचमार्क को तोड़ ज्यादा रिटर्न दिलाने की करता है कोशिश
फंड मैनेजर बदला तो क्या करें?
फंड अगर फंड मैनेजर के कौशल पर निर्भर
ऐसे में फंड मैनेजर के जाने का पड़ सकता है असर
फंड को वॉच लिस्ट में डाल दीजिए
स्टार फंड मैनेजर जाता है तो फंड पर नजर रखें
फंड मैनेजर के जाने के बाद फंड के प्रदर्शन क्या हुआ है असर?
फंड का प्रदर्शन हो रहा खराब तो निकलने की सोच सकते हैं
LIVE | #MutualFundHelpline : क्या फंड मैनेजर को देखकर करें निवेश और क्या फंड मैनेजर के बदलने पर बदलें निवेश? https://t.co/cxLksVwjxI
— Zee Business (@ZeeBusiness) 12 December 2019
AMC पर असर
AMC सिर्फ फंड मैनेजर पर निर्भर नहीं तो कोई असर नहीं
AMC के पास फंड मैनेजर के साथ ही होती है एक टीम
नया फंड मैनेजर टीम के साथ बना सकता है स्ट्रैटेजी
जहां पुराना फंड मैनेजर छोड़कर गया, वहां से कर सकता है शुरुआत
AMC अगर फंड मैनेजर के प्रदर्शन पर निर्भर तो असर काफी ज्यादा
AMC फंड मैनेजर के कौशल पर ही निर्भर थी
ऐसे में आपके फंड के प्रदर्शन में दिख सकता है उतार-चढ़ाव
कैसे जानें फंड मैनेजर अच्छा या नहीं?
- देखें कि क्या फंड मैनेजर बेंचमार्क को मात दे पाया है या नहीं
- देखें की क्या फंड मैनेजर के पास जरूरी तजुर्बा है या नहीं
- अगर फंड मैनेजर की जिम्मेदारी बदलने पर उसका प्रदर्शन कैसा है?
- क्या आपका फंड मैनेजर अवसरों को समय से पहले पहचान पाता है?
07:07 PM IST