शेयर बाजार गिरेगा तो भी बढ़ता रहेगा आपका पोर्टफोलियो, जानिए कैसे
शेयर बाजार (Share Market) में उतार-चढ़ाव लगा रहता है. ऐसे में निवेशक ऐसी स्कीम ढूंढते हैं, जिन्हें उन्हें बेहतर रिटर्न तो मिले ही लेकिन साथ ही वे सुरक्षित भी हों, ऐसे में कई निवेशक फंड ऑफ फंड्स का रुख करते हैं.
जी बिजनेस की MF Helpline में जानिए फंड ऑफ फंड में निवेश करना कितना फायदेमंद है. (Dna)
जी बिजनेस की MF Helpline में जानिए फंड ऑफ फंड में निवेश करना कितना फायदेमंद है. (Dna)
शेयर बाजार (Share Market) में उतार-चढ़ाव लगा रहता है. ऐसे में निवेशक ऐसी स्कीम ढूंढते हैं, जिन्हें उन्हें बेहतर रिटर्न तो मिले ही लेकिन साथ ही वे सुरक्षित भी हों, ऐसे में कई निवेशक फंड ऑफ फंड्स का रुख करते हैं. पर क्या वाकई फंड ऑफ फंड्स एक बेहतर सौदा है? क्या आप जानते हैं कि फंड ऑफ फंड दूसरी म्यूचुअल फंड स्कीम्स में ही निवेश करते हैं. 'जी बिजनेस' की म्यूचुअल फंड हेल्पलाइन में आज Invest Online.in के फाउंडर अभिनव अंगिरीश ने समझाई फंड ऑफ फंड की हर बारीकी. फंड ऑफ फंड में निवेश करना कितना फायदेमंद है और यह किन निवेशकों के लिए है.
फंड ऑफ फंड्स क्या है?
फंड ऑफ फंड्स एक म्यूचुअल फंड स्कीम है
फंड ऑफ फंड्स का अन्य म्यूचुअल फंड में निवेश
फंड मैनेजर अन्य म्यूचुअल फंड्स को लेते हैं
इक्विटी और बॉन्ड्स में सीधे निवेश नहीं करते
एक ही फंड की स्कीम में निवेश कर सकते हैं
दूसरे फंड हाउस की स्कीम्स में भी निवेश होता है
फंड ऑफ फंड्स के फायदे
निवेशक को विविधता का फायदा मिलता है
फंड ऑफ फंड्स अलग-अलग कैटेगरी में निवेश करते हैं
जोखिम कम करने में मिलती है मदद
पोर्टफोलियो बेहतर बनाने में मदद होती है
#LIVE | #MutualFundHelpline में देखिए बाज़ार में उतार-चढ़ाव, ऐसे करें फंड का चुनाव... https://t.co/XV5m99Hm1q
— Zee Business (@ZeeBusiness) 20 September 2019
TRENDING NOW
कितना रिटर्न मिलेगा?
कैटेगरी के हिसाब से रिटर्न मिलता है
टैक्स देनदारी से रिटर्न काफी कम हो जाता है
कैटेगरी के रिटर्न के मुकाबले कम हो जाता है
टैक्स देनदारी
शॉर्ट टर्म कैपिटल गेन टैक्स लगेगा
36 महीने से पहले बेचा तो टैक्स स्लैब के हिसाब से टैक्स
36 महीने के बाद में बेचते हैं तो LTCG टैक्स लगेगा
20% LTCG टैक्स + इंडेक्सेशन भी शामिल होगा
ओवरसीज फंड
ओवरसीज फंड ऑफ फंड्स भी होते हैं
ओवरसीज म्यूचुअल फंड स्कीम में निवेश करते हैं
जोखिम क्षमता, वित्तीय लक्ष्य का ध्यान रखा जाता है
फंड ऑफ फंड्स ज्यादा पॉप्युलर क्यों नहीं?
फंड ऑफ फंड्स के साथ कई चीजें जुड़ी हैं जो अच्छी नहीं
फंड ऑफ फंड्स का एक्सपेंस रेश्यो काफी ज्यादा है
इक्विटी फंड ऑफ फंड में निवेश तो भी टैक्स देनदारी डेट की तरह
फंड ऑफ फंड्स में जरूरत से ज्यादा विविधता होती है
किन निवेशकों के लिए है?
फंड ऑफ फंड्स छोटे निवेशकों के लिए अच्छा है
निवेशक जो ज्यादा जोखिम नहीं उठाना चाहते
विविधता जोखिम कम करने में मदद करती है
छोटी रकम निवेश करना चाहते हैं तो अच्छा विकल्प
फंड ऑफ फंड्स का रिटर्न | |||
फंड्स | 3 साल | 5 साल | 10 साल |
ICICI Prudential Asset Allocator | 9.06% | 9.70% | 10.18% |
Kotak Asset Allocator Fund | 7.62% | 8.11% | 10.11% |
Franklin India Life Stage - The 30s Plan | 4.81% | 7.00% | 9.33% |
08:19 PM IST