नवरात्रि से करें निवेश की शुरूआत, धनलक्ष्मी का सदैव रहेगा साथ! जानिए निवेश के 9 मंत्र
Money Guru: नवरात्रि के शुभ अवसर पर हमारे एक्सपर्ट आपको बताने जा रहे हैं निवेश के वह 9 मंत्र जिन्हें अपनाकर आप बेहतर रिटर्न पा सकते हैं.
(Source; Pixabay)
(Source; Pixabay)
Money Guru: नवरात्रि को किसी भी नए काम को शुरू करने के लिए सबसे अच्छा समय माना जाता है. ऐसे में अगर आप अपने निवेश की शुरुआत करना चाहते हैं, तो यह बेहतरीन समय है और भी ज्यादा रिटर्न पाने का. लेकिन निवेश के समय किन गलतियों से बचना चाहिए और वे कौन से फैक्टर्स हैं, जिनसे आपके निवेश पर असर पड़ता है, इसका भी ध्यान रखना बहुत जरूरी होता है. इसलिए नवरात्रि के असर पर हम आपके लिए निवेश के वह 9 मंत्र लेकर आए हैं, जिनके जरिए आप अपने निवेश को और बल दे सकते हैं.
नवरात्र से करें निवेश की शुरूआत
— Zee Business (@ZeeBusiness) September 26, 2022
धन'लक्ष्मी' का सदैव रहेगा साथ
निवेश में किन गलतियों से बचें
कहां निवेश से वेल्थ में इजाफा करें?
जानिए निवेश के 9 मंत्र!#MoneyGuru में देखिए
निवेश के 9 मंत्र!@rainaswati | @PrableenBajpai | @PritiRathiGupta https://t.co/uHvwTY0goA
रुपये की चाल
- डॉलर के मुकाबले रुपये में रिकॉर्ड गिरावट
- पिछले 10 साल में 50% से ज्यादा गिरा रुपया
- 2022 में रुपये में 8% से ज्यादा की गिरावट
- लगातार 9वें महीने रुपये में गिरावट
- इस साल डॉलर इंडेक्स करीब 20% उछला
गिरता रुपया, जेब पर भारी
- रुपया गिरने से महंगाई बढ़ना तय
- महंगाई से निपटने के लिए ब्याज दरों में बढ़ोतरी
- ब्याज दरें बढ़ने से EMI में बढ़ोतरी
- विदेश घूमना होगा महंगा
- विदेश में पढ़ाई के लिए बढ़ेगा खर्च
- विदेश में इलाज होगा महंगा
रुपये में गिरावट का असर का क्या करें?
- विदेश में पढ़ाई के समय करेंसी डेप्रिसिएशन ध्यान में रखें
- पोर्टफोलियो को डायवर्सिफाई करें
- पोर्टफोलियो में विदेशी फंड,गोल्ड रखें
- विदेश में पढ़ाई के खर्च की पूर्ति लोन लेकर कर सकते हैं
- विदेश यात्रा कुछ समय के लिए टाल सकते हैं
महंगाई का ध्यान रखें
- निवेश में नॉमिनल नहीं रियल रिटर्न को देखें
- रियल रेट ऑफ़ रिटर्न = इंटरेस्ट रेट - इंफ्लेशन रेट
- निवेश वहीं करें जहां महंगाई दर से ज्यादा रिटर्न
- पढ़ाई के मामले में एजुकेशन इन्फ्लेशन की गणना करें
- पढ़ाई के खर्च में प्रति साल 10% की बढ़ोतरी
- इक्विटी में निवेश महंगाई को मात देने में कारगर
फंड से एग्जिट प्लान
- बाजार की चाल देखकर फैसला न करें
- ऊंचे बाजार पर मुनाफावसूली हमेशा सही नहीं
- बाजार के गिरने पर भी निवेश रोकना गलत
- बाजार को टाइम करना सही नहीं
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
प्रदर्शन
- सिर्फ पिछले 1,3,5 साल के रिटर्न पर ध्यान न दें
- सिर्फ वो फंड न चुनें जो सबसे ज्यादा रिटर्न दे रहा है
- पिछला रिटर्न फंड के आने वाले प्रदर्शन का पैमाना नहीं
- फंड वो ही चुनें जो आपके लक्ष्य पर सटीक बैठे
- इक्विटी निवेश में अलग-अलग मार्केट साइकल में रिटर्न आंकें
- फंड ने इंडेक्स से अच्छा रिटर्न दिया है तो फंड अच्छा है
- एक ही पीयर ग्रुप के फंड की तुलना में बेहतर फंड चुनें
निवेश के फैसले दिमाग से लें
- निवेश पर इमोशन हावी न होने दें
- डर और जल्दबाजी में निवेश न रोकें
- गिरावट में खरीदारी के मौके तलाशें
- SIP से धीरे-धीरे पैस निवेश करें
- बाजार को टाइम करने की कोशिश न करें
इमरजेंसी फंड बनाएं
- 6 महीने के खर्च के बराबर फंड बनाएं
- डेट MF के लिक्विड फंड में निवेश करें
- बैंक FD,RD या कुछ कैश रख सकते हैं
- इमरजेंसी फंड में लिक्विडिटी होना जरूरी
रिटायरमेंट की पूंजी
- कामकाजी सालों में ही रिटायरमेंट की पूंजी जुटाएं
- सिर्फ 2% महिलाएं करती हैं रिटायरमेंट प्लानिंग-रिपोर्ट LXME
- जल्द निवेश शुरू करने से कंपाउंडिंग का फायदा
- इक्विटी म्यूचुअल फंड में लंबी अवधि में रिटर्न अच्छा
निवेश और इंश्योरेंस अलग रखें
- निवेश से पहले इंश्योरेंस सें
- इंश्योरेंस जैसे दिखने वाले निवेश प्रोडक्ट से दूर रहें
- सबसे हेल्थ और लाइफ इंश्योरेंस खरीदें
- बाकी लक्ष्यों के लिए रकम को निवेश करें
निवेश को डायवर्सिफाई करें
- अलग-अलग एसेट क्लास में निवेश करें
- इक्विटी, डेट, गोल्ड में निवेश करें
- एक ही एसेट क्लास में जरूरते से ज्यादा निवेश न करें
- जोखिम कम करने के लिए एसेट डायवर्सिफिकेशन करें
- कम उम्र में इक्विटी में ज्यादा, बाकी डेट, गोल्ड में रखें
- उम्र बढ़ने के साथ डेट का एलोकेशन बढ़ाएं
- पोर्टफोलियो में गोल्ड 10% तक सीमित रखें
निवेश में नकल न करें
- निवेश में दूसरों की नकल नहीं करें
- चढ़ते बाजार में निवेश, गिरते बाजार में मुनाफावसूली सही नहीं
- भेड़चाल का हिस्सा बनकर नुकसान होगा
- बाजार ऊपर जाए या नीचे, अपनी स्ट्रैटेजी से निवेश करें
10:13 PM IST