होम » पर्सनल फाइनेंस » अनिश्चित बाजार में भी सुरक्षित रहेगा पोर्टफोलियो! एक्सपर्ट से जानें इन्वेस्टिंग फार्मूला जो रहेगा हर मौसम में हिट
अनिश्चित बाजार में भी सुरक्षित रहेगा पोर्टफोलियो! एक्सपर्ट से जानें इन्वेस्टिंग फार्मूला जो रहेगा हर मौसम में हिट
Money Guru: क्या आप अपने पोर्टफोलियो को ऐसा बनाना चाहते हैं, जो आपको हर मौसम में सुरक्षित रखे और इसके साथ आपको फ्लेक्सिबिलिटी का भी फायदा मिले. आइए जानते आपको अपने पोर्टफोलियो में कितने फंड रखने चाहिए.
(Source: Pixabay)
(Source: Pixabay)
Money Guru: क्या ऐसा पोर्टफोलियो बनाना संभव है जहां आपको बेहतरनी क्वालिटी के स्टॉक में निवेश का मौका भी मिले, बाजार बाजार के जोखिम का कम असर भी पड़े और साथ ही में निवेश की फ्लेक्सिबिलिटी का भी फायदा मिले. आइए जानते हैं कि ऐसा निवेश कैसे मुमकिन है. इसके साथ ही यह भी जानेंगे कैसे बिना भीड़ बनाए आप अपना पोर्टफोलियो मजबूत बना सकते हैं. इसके लिए हमारे साथ ABSL AMC के MD&CEO ए बालासुब्रमण्यन और ऑप्टिमा मनी के एमडी पंकज मठपाल भी होंगे.
▪️पोर्टफोलियो जो हर मौसम में हिट!
— Zee Business (@ZeeBusiness) October 7, 2022
▪️कम जोखिम, अच्छा रिटर्न एक साथ
▪️भीड़ नहीं, पर कितने फंड सही?
▪️कोर और सैटेलाइट पोर्टफोलियो, क्या हैं?#MoneyGuru में आज देखिए
हर मौसम में हिट
पोर्टफोलियो@MFBALA | @PankajMathpal | @Rainaswati https://t.co/87wsU9ZUdS
अनिश्चित बाजार, निवेश पर वार
- कई फंड की NAV में गिरावट
- शॉर्ट टर्म में पोर्टफोलियो में नेगेटिव रिटर्न
- गिरते बाजार में निवेश रोकने/बेचने से नुकसान
- निवेश को लक्ष्य के अनुसार जारी रखें
- बाजार की चाल का हर कैटेगरी पर अलग असर
- बाजार की गिरावट में मिडकैप ज्यादा अस्थिर होगा
- लार्जकैप फंड का अस्थिर बाजार का कम असर
- पोर्टफोलियो में असेट क्लास का सही मिश्रण रखें
- सही कैटेगरी एलोकेशन से जोखिम बैलेंस करना आसान
भीड़ नहीं,कितने फंड सही?
- निवेश में प्रो-इन्वेस्टिंग का तरीका अपनाएं
- प्रो-इन्वेस्टिंग में 2 निवेश स्टाइल का मिश्रण
- एक्टिव और बैलेंस्ड स्टाइल से डायवर्सिफिकेशन आसान
- पोर्टफोलियो में 3 इक्विटी फंड शामिल कर सकते हैं
- लार्जकैप फंड से बड़ी और स्थिर कंपनियों में निवेश का फायदा
- फ्लेक्सी कैप में मार्केट कैप एक्सपोजर बदलना आसान
- बैलेंस्ड एडवांटेज फंड इक्विटी-डेट एलोकेशन रखेगा ख्याल
प्रो-इन्वेस्टिंग के फायदे
- हर तरह के बाजार के लिए डायवर्सिफाइड पोर्टफोलियो
- लंबी अवधि में वेल्थ क्रिएशन करनी आसान
- निवेश के बड़े लक्ष्यों के लिए मददगार
- रिटायरमेंट प्लानिंग,बच्चों की पढ़ाई जैसे लक्ष्य के लिए सही
- घर खरीदने क लक्ष्य, बिजनेस प्लान के लिए फायदेमंद
- 50%-फ्लेक्सीकैप,लार्जकैप,BAF में 25%-25% का एलोकेशन सही
- फ्लेक्सी,लार्ज और BAF मिलाकर Nifty के 10 साल के रिटर्न से बेहतर
नए निवेश की स्ट्रैटेजी
- निवेश लक्ष्य को तय करें
- निवेश अवधि को निर्धारित करें
- जोखिम क्षमता के अनुसार फंड चुनें
- पोर्टफोलियो को डायवर्सिफाइड रखें
- निवेश में एसेट एलोकेशन का ध्यान रखें
- हर एसेट क्लास में निवेश को डायवर्सिफाई करें
- पोर्टफोलियो में 4-5 फंड ही शामिल करें
कोर पोर्टफोलियो
- कोर पोर्टफोलियो में पैसिव इन्वेस्टमेंट शामिल
- सेंसेक्स और निफ्टी को फॉलो करने वाले इंस्ट्रूमेंट
- पोर्टफोलियो में मजबूत और अचछा प्रदर्शन करने वाले फंड
- फंड्स में कम या होता है औसत जोखिम
- कोर (मुख्य) निवेश में लार्ज कैप स्टॉक इंडेक्स म्यूचुअल फंड
सैटेलाइट पोर्टफोलियो
- सैटेलाइट पोर्टफोलियो का एक्टिव मैनेजमेंट जरूरी
- सैटेलाइट फंड्स में रीबैलेंसिंग होती रहती है
- डायवर्सिफिकेशन से जोखिम कम करने की कोशिश
- बेंचमार्क को मात देने के लिए फंड का चुनाव
- सैटेलाइट पोर्टफोलियो में जोखिम भरी स्कीम शामिल
कोर और सैटेलाइट पोर्टफोलियो के फायदे
- कोर और सैटेलाइट स्ट्रैटेजी पोर्टफोलियो तैयार करने की रणनीति
- कोर और सैटेलाइट दोनों में साथ मिलकर करते हैं काम
- कोर पोर्टफोलियो में अच्छे प्रदर्शन करने वाले फंड करते हैं शामिल
- सैटेलाइट पोर्टफोलियो में अन्य तरह के फंड रखने की स्वतंत्रता
- मिड कैप, स्मॉल कैप और फिक्स्ड इनकम इंस्ट्रूमेंट रखते हैं
- सैटेलाइट एप्रोच ज्यादा रिटर्न पाने में करेगा निवेशक की मदद
- कोर और सैटेलाइट पोर्टफोलियो का रहता है बेहतर प्रदर्शन
कोर में कितने फंड रखें?
- कोर पोर्टफोलियो में लार्ज कैप और इंडेक्स फंड होते हैं शामिल
- कोर पोर्टफोलियो में जोखिम और उतार-चढ़ाव होता है कम
- निवेशक 2 से ज्यादा फंड ना शामिल करे कोर पोर्टफोलियो में
- एक लार्ज कैप फंड और दूसरा इंडेक्स फंड कर सकते हैं शामिल
सैटेलाइट पोर्टफोलियो में कितने फंड?
- सैटेलाइट पोर्टफोलियो में कई तरह के फंड शामिल
- मिड कैप, स्मॉल कैप और डेट फंड्स समेत अन्य
- गोल्ड फंड और फॉरेन फंड भी सैटेलाइट पोर्टफोलियो में
- सैटेलाइट पोर्टफोलियो में 4 फंड किए जा सकते हैं शामिल
Written By:
ज़ीबिज़ वेब टीम
Updated: Fri, Oct 07, 2022
09:06 PM IST
09:06 PM IST
नई दिल्ली