Money Guru : हर उम्र के हिसाब से चुनें बीमा, क्या है सही इंश्योरेंस चुनने का फॉर्मूला?
क्सर ऐसा होता है कि आदमी एक बार इंश्योरेंस प्लान लेकर उसे भूल जाते हैं. लेकिन हमें ध्यान रखना चाहिए कि उम्र बढ़ने के साथ-साथ इंश्योरेंस की जरूरत भी बढ़ जाती है.
40 साल की उम्र से रिटारमेंट की प्लानिंग शुरू कर देनी चाहिए. इस समय एक पेंशन प्लान के बारे में भी सोच सकते हैं. क्योंकि रिटारमेंट के बाद कुछ आमदनी का जरिया हर किसी को चाहिए. (प्रतीकात्मक फोटो- pixabay)
40 साल की उम्र से रिटारमेंट की प्लानिंग शुरू कर देनी चाहिए. इस समय एक पेंशन प्लान के बारे में भी सोच सकते हैं. क्योंकि रिटारमेंट के बाद कुछ आमदनी का जरिया हर किसी को चाहिए. (प्रतीकात्मक फोटो- pixabay)
उम्र बढ़ने के साथ-साथ हमारी जरूरतें भी बदलने लगती हैं. यही बीमा यानी इंश्योरेंस के मामले भी होता है. उम्र के हिसाब से इंश्योरेंस की जरूरत भी बदल जाती है. इसलिए जरूरी है कि उम्र के अलग-अलग पढ़ाव के हिसाब से आप सही इंश्योरेंस को चुनें.
बेस्ट फिन कंसलटेंट एलएलबी के फाउंडर सुशील जैन कहते हैं कि अक्सर ऐसा होता है कि आदमी एक बार इंश्योरेंस प्लान लेकर उसे भूल जाते हैं. लेकिन हमें ध्यान रखना चाहिए कि उम्र बढ़ने के साथ-साथ इंश्योरेंस की जरूरत भी बढ़ जाती है.
इंश्योरेंस लेने का मकसद है कि अगर बीमित व्यक्ति के साथ कुछ दुर्घटना होती है तो उसके परिवार को आर्थिक परेशानियों का सामना न करना पड़े. और उम्र बढ़ने के साथ-साथ जीवन स्तर भी बदलता रहता है, इसलिए जीवन स्तर को बनाए रखने के लिए बीमा में भी बदलाव करने की जरूरत है. हर उम्र वर्ग का इंश्योरेंस अलग होता है.
TRENDING NOW
#LIVE | क्या है सही इंश्योरेंस चुनने का फॉर्मूला? जानें #MoneyGuru में @pallavi_nagpal के साथ। https://t.co/XJVT3PDjGa
— Zee Business (@ZeeBusiness) 1 जुलाई 2019
20-25 वर्ष के युवाओं के लिए बीमा
20 साल के बाद बीमा की जरूरत होती है. क्योंकि इससे पहले किसी भी युवक की जिम्मेदारी उनके माता-पिता पर होती है. लेकिन 20-25 की उम्र में युवा अपनी जिम्मेदारी समझने लगते हैं और कमाई पर ध्यान देने लगते हैं. इसलिए ऐसे में हेल्थ इंश्योरेंस लेना फायदे में रहता है. एक और इंश्योरेंस होता है डिसेबिलिटी का. नौकरी शुरू करते हैं तो पर्सनल एक्सीडेंटल इंश्योरेंस भी लेना चाहिए. ये सभी बीमा बहुत कम प्रीमियम पर मिल जाते हैं. इसलिए 25 की उम्र से पहले ये इंश्योरेंस ले लेने चाहिेए.
25 वर्ष के बाद इंश्योरेंस
25 वर्ष की उम्र पर आजकल के नौजवान कमाई करने लग जाते हैं. सबसे पहले वह वाहन खरीदता है. इसलिए अपने व्हीकल का इंश्योरेंस जरूर लेना चाहिए. व्हीकल इंश्योरेंस के साथ एक्सीडेंटल इंश्योरेंस और टर्म प्लान लेना चाहिए.
25 से 40 की उम्र के इंश्योरेंस
25 से 40 वर्ष की उम्र में किसी भी आदमी के जीवन में बहुत बदलाव आते हैं. उसका भविष्य निश्चित हो जाता है. शादी हो जाती है. बच्चे हो जाते हैं. इसलिए इस उम्र इंश्योरेंस लेते समय बहुत ध्यान देने की जरूरत है. क्योंकि इसी दौरान बीमा की जरूरत भी बढ़ती है.
टर्म प्लान को करें शामिल
हेल्थ इंश्योरेंस में अपनी परिवार को शामिल करें, टर्म प्लान लेना चाहिए. अगर आपने घर लिया है तो होम लोन भी लेना पड़ता है. होम लोन को कवर करने के लिए भी कोई प्लान लें.
टर्म प्लान लेने से पहले यह तय करें कि आपको कितनी कीमत का टर्म प्लान लेना है. इसके लिए अपने जीवन स्तर और आमदानी को ध्यान रखना चाहिए. प्लान तय करने के बाद अच्छी कंपनी का चुनाव करना चाहिए.
40 से 60 की उम्र में बीमा
40 साल की उम्र से रिटारमेंट की प्लानिंग शुरू कर देनी चाहिए. इस समय एक पेंशन प्लान के बारे में भी सोच सकते हैं. क्योंकि रिटारमेंट के बाद कुछ आमदनी का जरिया हर किसी को चाहिए. मेडिकल इंश्योरेंस को दुरुस्त कर लेना चाहिए.
होम इंश्योरेंस में रखें ध्यान
होम इंश्योरेंस लेते समय कई बातों का ध्यान रखना चाहिए. घर के बीमा में हर चीज का इंश्योरेंस हो सकता है. सामान की कीमत के मुताबिक प्रीमियम देना होता है. घर के बीमा में आग लगने, बाढ़ से नुकसान का भी बीमा होता है. होम इंश्योरेंस बहुत कम कीमत में मिल जाता है.
रिटारमेंट के समय बीमा
60 साल की उम्र में जो भी इंश्योरेंस प्लान हैं, उनकी समीक्षा करनी चाहिए. हेल्थ इंश्योरेंस को बढ़ाना चाहिए. पेंशन प्लान को रिव्यू करना चाहिए.
09:05 PM IST