Money Guru: निवेश का 'फोकस' कहां रखें? बाजार में उथल-पुथल,रिटर्न कैसे कमाएं? एक्सपर्ट से यहां जानें पते की बात
Money Guru: फोकस्ड फंड-एक ऐसी कैटेगरी जो सभी तरह के मार्केट कैप वाली 30 कंपनियों में निवेश करती है. पोर्टफोलियो में कम स्टॉक स्टॉक होने के चलते बेहतर क्वालिटी पर फोकस होता है, लेकिन ऐसे फंड ज्यादा अस्थिर भी होते हैं.
Money Guru: फोकस्ड फंड-एक ऐसी कैटेगरी जो सभी तरह के मार्केट कैप वाली 30 कंपनियों में निवेश करती है. पोर्टफोलियो में कम स्टॉक स्टॉक होने के चलते बेहतर क्वालिटी पर फोकस होता है, लेकिन ऐसे फंड ज्यादा अस्थिर भी होते हैं. फोकस्ड फंड (focused funds) में निवेश के क्या होते हैं फायदे? इसमें कितना है जोखिम? साथ ही फोकस्ड फंड में निवेश का ये बेहतर समय है. इन सब पर हम यहां वाइजइन्वेस्ट प्राइवेट लिमिटेड के CEO हेमंत रुस्तगी और Edelweiss AMC के CIO त्रिदीप भट्टाचार्य से समझ लेते हैं.
क्या हैं फोकस्ड फंड?
एक तरह के इक्विटी फंड होते हैं
लार्ज, मिड और स्मॉलकैप पर फंड का फोकस
बेहतरीन क्वालिटी के स्टॉक पर भरोसा होता है
अधिकतम 30 शेयरों में फंड का निवेश करते हैं
निवेश के फोकस की जानकारी यह स्कीम देती है
ज्यादा जोखिम वाले निवेशक पैसा लगा सकते हैं
डायवर्सिफिकेशन के लिए स्कीम अच्छी है
फोकस्ड फंड की खासियत
काफी रिसर्च के बाद चुने जाते हैं स्टॉक
आमतौर पर पोर्टफोलियो में 20 से 30 स्टॉक
कम स्टॉक तो बेहतर क्वालिटी पर होता है फोकस
फोकस्ड फंड (focused funds) से रिटर्न हो सकता है वोलटाइल
फोकस्ड फंड में ज्यादा रिटर्न देने की क्षमता
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
फोकस्ड फंड-जोखिम
छोटी अवधि में बेंचमार्क से अंडरपरफॉर्म करने का रिस्क
कम फंड में एक्सपोजर के चलते अस्थिरता का रिस्क
डायवर्सिफाइड फंड के मुकाबले ज्यादा वोलेटाइल
आर्थिक मंदी में अंडरपरफॉर्म करने का रिस्क
स्कीम का पिछला प्रदर्शन
कैटेगरी 3YR 5YR 10YR
फोकस्ड फंड 11.46% 9.81% 14.12%
फ्लेक्सी कैप फंड 11.73% 9.93% 13.62%
लार्ज&मिड कैप फंड 12.93% 9.90% 14.61%
मल्टी कैप फंड 14.05% 11.72% 15.61%
फोकस्ड फंड-क्या रखें ध्यान?
फंड सिलेक्शन सही होना जरूरी
सैटेलाइट पोर्टफोलियो का हिस्सा बना सकते हैं
स्टॉक लेवल पर कॉन्सेन्ट्रेशन ज्यादा
नए निवेशक निवेश करने से बच सकते हैं
फोकस्ड फंड-अभी निवेश सही?
पोलराइज्ड मार्केट में फोकस्ड पोर्टफोलियो बेहतर
जोखिम क्षमता और निवेश प्रक्रिया को ध्यान रखना जरूरी
पोलराइज्ड मार्केट यानि कुछ खास स्टॉक्स पर ही फोकस
पोर्टफोलियो में हर तरह के फंड रखने में समझदारी
Zee Business Hindi Live यहां देखें
निवेश का अवसर
Edelweiss Focused Eq. Fund
NFO अवधि 12-25 जुलाई 2022
न्यूनतम ₹5 हजार का निवेश
न्यूनतम ₹500 की SIP का विकल्प
फंड (focused funds)का बेंचमार्क इंडेक्स Nifty500 TRI
बाजार के आकर्षक वैल्युएशन में किफायती निवेश
किनके लिए?
जो लंबी अवधि में वेल्थ बनाना चाहते हैं
नए निवेशक फाइनेंशियल सलाहकार की मदद लें
जोखिम लेने वाले निवेशक निवेश कर सकते हैं
फंड (focused funds) का किन मार्केट कैप में निवेश समझकर निवेश करें.
07:26 PM IST