Money Guru: आजादी के 75 साल, इंडिया की ग्रोथ स्टोरी बेमिसाल, जानें नए भारत में निवेश के नए फंडे
Money Guru: सुनहरा भविष्य तय करने के लिए सही निवेश करना बेहद जरूरी है. आज के नए भारत में निवेश के कई ऑप्शन उपलब्ध हैं.
Money Guru: भारत की आजादी के 75 साल (75 Years of Independence) पूरे हो रहे हैं. इतने लंबे सफर में देश की इकोनॉमिक ग्रोथ (India's Growth)स्टोरी बेमिसाल रही है. भारत जो कभी सोने की चिड़िया कहलाता था, उसे एक बार फिर से ऐसा बनाया जा सकता है. सुनहरा भविष्य तय करने के लिए सही निवेश करना बेहद जरूरी है. आज के नए भारत में निवेश के कई ऑप्शन उपलब्ध हैं. आप भी अगर भारत की तरक्की में अपना योगदान निवेश के जरिए देना चाहते हैं तो JRL Money के को-फाउंडर विजय मंत्री से निवेश के नए फंडे समझ सकते हैं.
इंडिया की ग्रोथ स्टोरी
1950 से 2021-22 तक पर कैपिटा आय 567 गुनी बढ़ी
1960 से 2021 तक GDP में 80 गुना का इजाफा हुआ
1951 में कुल 4.8 मिलियन टन खाद्दान्न का आयात
1971 में कुल 2 मिलियन टन खाद्दान्न का आयात
2001 में 2.9 मिलियन टन खाद्दान्न का निर्यात
2020 में 5.9 मिलियन टन खाद्दान्न का निर्यात
75 साल बेमिसाल
साल पर कैपिटा इनकम
1950-1951 ₹265
2000-2001 ₹18.6 हजार
2010-2011 ₹59.9 हजार
2021-2022 ₹1.50 लाख
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
75 साल बेमिसाल
साल GDP
1960 $0.04 ट्रिलियन
1970 $0.09 ट्रिलियन
1980 $0.19 ट्रिलियन
1990 $0.32 ट्रिलियन
2000 $0.47 ट्रिलियन
2010 $1.68 ट्रिलियन
2021 $3.18 ट्रिलियन
75 साल बेमिसाल
- 1950 2021
साक्षरता दर 18.3% 78%
टोटल फर्टिलिटी रेट 5.9 बच्चे 2 बच्चे
शिशु मृ्त्यु दर 182 प्रति 1000 27 प्रति 1000
लाइफ एक्सपेक्टेंसी 37 साल 70 साल
क्या अगले 25 सालों में सेंसेक्स 1 लाख पहुंचेगा?
सेंसेक्स का सफर
साल सेंसेक्स
अगस्त 1982 216
अगस्त 1987 500
अगस्त 1992 2795
अगस्त 1997 4320
अगस्त 2002 3020
अगस्त 2007 15000
अगस्त 2012 17783
अगस्त 2017 31500
अगस्त 2022 59400
सेंसेक्स की चाल
1982 से 2007- 70 गुना बढ़ा
1987 से 2012- 36 गुना बढ़ा
1992 से 2017- 11 गुना बढ़ा
1997-2022- 14 गुना बढ़ा
अगले 25 साल,कहां कमाल?
-बैंकिंग सेक्टर
-फार्मा
-टेक्नोलॉजी
25 साल में कितनी वेल्थ?
सेंसेक्स ₹5 लाख तो ₹1 लाख की वैल्यू ₹9 लाख होगी
सेंसेक्स ₹8 लाख तो ₹1 लाख की वैल्यू ₹14 लाख होगी
सेंसेक्स ₹19 लाख तो ₹1 लाख की वैल्यू ₹33 लाख होगी
25 साल में डेट रिटर्न और महंगाई दर की चाल एक समान
डेट रिटर्न 4% पर तो ₹1 लाख की वैल्यू ₹2.16 लाख होगी
डेट रिटर्न 5% पर तो ₹1 लाख की वैल्यू ₹3.38 लाख होगी
डेट रिटर्न 6% पर तो ₹1 लाख की वैल्यू ₹4.29 लाख होगी
अगले 25 साल-असेट क्लास का हाल
डेट का रिटर्न इंफ्लेशन के बराबर रहेगा
गोल्ड-अनुमान लगाना कठिन
रियल एस्टेट-बड़ा पैसा नहीं बनेगा
अगले 25 साल का ग्रोथ फैक्टर इक्विटी
इक्विटी में नियमित निवेश से पैसा बनेगा
कहां निवेश (where to invest) से बनेगा पैसा?
डेट में छोटे समय का पैसा ही रखें
लंबी अवधि में डेट में पैसा निवेश नहीं करें
अगले 3-5 साल का पैसा ही डेट में रखें
पूंजी बचाने के लिए डेट में कुछ निवेश सही
वेल्थ बनानी है तो इक्विटी में निवेश करें
लंबी अवधि में इक्विटी (Equity) में निवेश से वेल्थ बनेगी.
08:34 PM IST