Modi 3.0: NDA सरकार बनने के बाद बुजुर्गों को होगा बड़ा फायदा, मिलेगा 5 लाख तक का फ्री इलाज
नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जब तीसरी बार सरकार बनने जा रही है तो जाहिर है कि अब लोग मोदी की गारंटी (Modi ki Guarantee) को भी याद करेंगे. चुनाव से पहले घोषणापत्र में बीजेपी ने 'आयुष्मान भारत' योजना में 70 वर्ष से अधिक आयु के सभी वरिष्ठ नागरिकों को शामिल करने का वादा किया था.
पीएम नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं. 9 जून रविवार की शाम शपथ ग्रहण समारोह है. मोदी रविवार की शाम 07:15 बजे देश के पीएम के तौर शपथ लेंगे. नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जब तीसरी बार सरकार बनने जा रही है तो जाहिर है कि अब लोग मोदी की गारंटी (Modi ki Guarantee) को भी याद करेंगे. चुनाव से पहले घोषणापत्र में बीजेपी ने 'आयुष्मान भारत' योजना में 70 वर्ष से अधिक आयु के सभी वरिष्ठ नागरिकों को शामिल करने का वादा किया था.
शुक्रवार को संसदीय दल की बैठक में बोलते समय भी पीएम मोदी ने अपनी गारंटियों को गिनवाते हुए तीसरे कार्यकाल में 70 साल से ऊपर के लोगों को 5 लाख तक के मुफ्त इलाज की व्यवस्था दिलाने की बात कही. आइए आपको बताते हैं इस स्कीम के बारे में.
जानिए क्या है आयुष्मान भारत योजना
आयुष्मान भारत योजना का पूरा नाम प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (Pradhan Mantri Jan Arogya Yojana) है. इस योजना के तहत 5 लाख रुपए तक के कैशलेस इलाज की सुविधा मिलती है. इसमें दवाई की लागत, चिकित्सा आदि का खर्च सरकार देती है. ये स्कीम स्वास्थ्य मंत्रालय चलाता है. अभी तक आयुष्मान योजना (Ayushman Bharat Scheme) का लाभ बीपीएल श्रेणी के अंतर्गत आने वाले कमजोर वर्ग के नागरिकों को दिया जाता है. लेकिन वरिष्ठ नागरिक भी अगर इस योजना के दायरे में आ जाते हैं तो उन्हें बहुत बड़ा फायदा मिलेगा.
लाभ लेने के लिए ऐसे कराना होगा रजिस्ट्रेशन
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
जो लोग इस योजना के दायरे में आते हैं, उन्हें इसका फायदा लेने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन कराना होता है. रजिस्ट्रेशन के लिए आपको अपने नजदीकी अटल सेवा केंद्र या जन सेवा केंद्र में जाना होगा और अपने सभी मूल दस्तावेजों की छाया प्रति/फोटोकॉपी जमा करानी होगी. इसके बाद जन सेवा केंद्र की ओर से उन छायाप्रति का असली दस्तावेजों से सत्यापन करना होगा. इसके बाद आपको रजिस्ट्रेशन नंबर दिया जाएगा. रजिस्ट्रेशन के 10 से 15 दिनों के बाद आपको जन सेवा केन्द्र द्वारा गोल्डन कार्ड मिलेगा. इसके बाद आप इस योजना का लाभ ले सकते हैं.
ऐसे देखें अपने शहर के अस्पतालों की लिस्ट
Ayushman Mobile App की मदद से आप स्कीम के तहत लिस्टेड अस्पतालों की सूची देख सकते हैं. इसके लिए सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर पर जाकर फोन में Ayushman Bharat PM-JAY एप इंस्टॉल करें.
एप को ओपन करने पर Ayushman Yojana App पर मौजूद कई services दिखाई देंगी. आप उसमें से Find Empanelled Hospitals पर क्लिक करें.
इसके बाद राज्य का नाम, शहर का नाम और जिस रोग से जुड़ा इलाज चाहिए उसके विभाग को सेलेक्ट करें. जैसे फेफड़ों के पेशेंट्स के इलाज के लिए पल्मोनरी को सेलेक्ट करना होगा.
इसके बाद सर्च के ऑप्शन पर क्लिक करें. इसके बाद गूगल मैप पर जिस राज्य, जिस शहर और जिस बीमारी से संबंन्धित अस्पतालों की लिस्ट आपने सर्च की है, वो सामने दिखने लगेंगे.
ये अस्पताल लाल रंग के निशान के तौर पर दिखेंगे. आप जिस अस्पताल पर क्लिक करेंगे, उसका नाम और पता आपके सामने आ जाएगा.
इसके अलावा नीचे कॉल करने के लिए बटन भी मौजूद होगा. इस पर टैप करके आप सीधेतौर पर हॉस्पिटल से बात भी कर सकते हैं.
02:16 PM IST