SGB में निवेश करने से चूक गए हैं तो ऐसे करें सोने में इन्वेस्ट, छोटी-छोटी बचत से बना लेंगे अच्छा खासा पैसा
भारत सरकार ने सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड को बंद करने का फैसला किया है. इस स्कीम को साल 2015 में शुरू किया गया था. आप इस सरकारी स्कीम में निवेश करने से चूक गए हैं तो भी आपके पास सोने में निवेश करने के तमाम तरीके हैं. यहां जानिए इसके बारे में.
)
भारत सरकार ने सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड यानी SGB को बंद करने का फैसला किया है. डिजिटल गोल्ड को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड योजना को सरकार ने साल 2015 में शुरू किया था. निवेशकों को इसमें शुद्ध सोना सस्ती दर पर खरीदने का मौका मिलता था. मैच्योरिटी पर निवेशक को मार्केट रेट के हिसाब से पैसा मिलता था, इसके अलावा सालाना 2.5 फीसदी का ब्याज दिया जाता था. इससे उनको दोहरा मुनाफा होता था. अगर आप इस सरकारी स्कीम में निवेश करने से चूक गए हैं तो भी आपके पास सोने में निवेश करने के तमाम तरीके हैं. यहां जानिए इसके बारे में.
गोल्ड म्यूचुअल फंड
आप निवेश के लिहाज से गोल्ड म्यूचुअल फंड में इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं. गोल्ड म्यूचुअल फंड में मंथली SIP के जरिए मिनिमम 500 रुपए से निवेश की शुरुआत कर सकते हैं. इसमें निवेश करने के लिए आपको डीमैट अकाउंट की जरूरत नहीं होती है. आप किसी भी म्यूचुअल फंड हाउस के जरिए इसमें निवेश शुरू कर सकते हैं.
गोल्ड ईटीएफ
Gold ETF म्यूचुअल फंड का ही एक इन्वेस्टमेंट ऑप्शन है, जो सोने के गिरते-चढ़ते भावों पर आधारित होता है. यहां आप सोने में निवेश कर सकते हैं. गोल्ड ETF की खरीद-बिक्री शेयर की ही तरह BSE और NSE पर की जा सकती है. ETF को यूनिट्स में खरीदा जाता है. एक गोल्ड ETF यूनिट का मतलब है कि 1 ग्राम सोना. अगर आपके पास बहुत पैसे नहीं हैं, तो आप एक या दो यूनिट सोना खरीद सकते हैं.
डिजिटल गोल्ड
TRENDING NOW
आप चाहें तो डिजिटल गोल्ड को भी खरीद सकते हैं. इसमें 24 कैरेट प्योरिटी की शुद्धता, जीरो रिस्क और 100 परसेंट लिक्विडिटी है. डिजिटल गोल्ड को आप अपनी पॉकेट के हिसाब से खरीद सकते हैं. इसके लिए आपको 40 से 50,000 रुपए की जरूरत नहीं होती. आप चाहें तो इसे महज 1 रुपए से भी खरीद सकते हैं. डिजिटल गोल्ड में कोई लॉक-इन पीरियड नहीं होता. डिजिटल गोल्ड को 24/7 ऑनलाइन खरीदा/बेचा जा सकता है. डिजिटल गोल्ड को आप Google Pay, Paytm और PhonePe जैसे ऐप से खरीद सकते हैं. आज के समय में ये ऐप सभी के फोन में मौजूद रहते हैं. इसके अलावा MMTC-PAMP India Pvt. Ltd, Augmont Gold Ltd और Digital Gold India Pvt Ltd ये 3 कंपनियां भारत में अपने सेफगोल्ड ब्रांड के साथ डिजिटल गोल्ड ऑफर करती हैं.
09:47 AM IST