LIC का सरल पेंशन प्लान- जिंदगीभर पेंशन देने वाली स्कीम, 40 की उम्र से ले सकते हैं फायदा, मौज से कटेगा बुढ़ापा
अगर आप नौकरीपेशा में हैं और आपको अपने बुढ़ापे में रेगुलर इनकम की टेंशन अभी से सताती है, तो आपको LIC के Saral Pension Plan के बारे में जरूर जानना चाहिए. इसके जरिए आप जिंदगीभर पेंशन का लाभ ले सकते हैं.
Image- Reuters
Image- Reuters
LIC Saral Pension Plan: कहा जाता है कि बुढ़ापे में सबसे बड़ी ताकत आपका पैसा होता है. इसलिए नौकरी के साथ ही रिटायरमेंट प्लानिंग करना बहुत जरूरी है क्योंकि बुढ़ापे में आपका शरीर मेहनत करने लायक नहीं रहता. आज के समय में ऐसी तमाम स्कीम्स हैं जिनके जरिए ओल्डएज पर आपको रेगुलर इनकम होती रहती है और बुढ़ापे में आपकी रोजमर्रा की जरूरतें आसानी से पूरी होती रहती हैं.
अगर आप भी ऐसे ही किसी पेंशन प्लान की तलाश में हैं, तो आपको एलआईसी के सरल पेंशन प्लान (LIC Saral Pension Plan) के बारे में जरूर जानना चाहिए. इस स्कीम के जरिए आप जिंदगीभर पेंशन का फायदा उठा सकते हैं. खास बात ये है कि इसमें पेंशन लेने के लिए आपको 60 साल की उम्र का इंतजार नहीं करना होगा. आप 40 की उम्र से ही पेंशन का फायदा ले सकते हैं. जानिए इस स्कीम के तमाम फीचर्स.
सरल पेंशन प्लान के बारे में जानिए
एलआईसी का सरल पेंशन प्लान एक इमीडिएट एन्यूटी प्लान है. आपको इसमें पॉलिसी लेने के साथ ही पेंशन मिलना शुरू हो जाती है. इस स्कीम के तहत पॉलिसी खरीदते वक्त सिर्फ आपको केवल एक बार प्रीमियम का भुगतान करना पड़ता है. प्रीमियम के भुगतान के बाद से ही पॉलिसीहोल्डर को पेंशन मिलनी शुरू हो जाती है और जितनी पेंशन पहली बार मिलती है, उतनी ही जीवनभर मिलती रहती है. अगर पॉलिसी खरीदने वाले की किसी कारण मृत्यु हो जाए तो उसकी जमा रकम उसके नॉमिनी को लौटा दी जाती है.
सिंगल लाइफ और दूसरा जॉइंट लाइफ प्लान
TRENDING NOW
सरल पेंशन प्लान का फायदा दो तरह से लिया जा सकता है. पहला सिंगल लाइफ और दूसरा जॉइंट लाइफ. सिंगल लाइफ में जब तक पॉलिसी धारक जीवित रहेगा, उसे पेंशन मिलती रहेगी. मृत्यु के बाद नॉमिनी को निवेश की रकम लौटा दी जाएगी. वहीं जॉइंट लाइफ पति-पत्नी दोनों को कवर करता है. इसमें प्राइमरी पॉलिसीधारक के जीवित रहने तक उसको पेंशन दी जाती है. मृत्यु के बाद उसके जीवनसाथी को पेंशन का लाभ मिलता है. दोनों की मृत्यु होने पर जमा राशि नॉमिनी को दे दी जाती है.
मिनिमम 1000 रुपए पेंशन, अधिकतम की सीमा नहीं
सरल पेंशन योजना के तहत आप 1000 रुपए मासिक पेंशन ले सकते हैं और अधिकतम पेंशन की कोई सीमा नहीं है. ये पेंशन आपके निवेश की हुई राशि पर निर्भर करती है. पेंशन के लिए आपको मासिक, तिमाही, छमाही और वार्षिक पेंशन का विकल्प मिलता है. आप जिस विकल्प को चुनेंगे, उस हिसाब से आपको पेंशन दी जाएगी. एलआईसी की वेबसाइट के मुताबिक अगर आप इसमें 60 साल की उम्र पर 10 लाख रुपए निवेश करते हैं तो आपको 58950 रुपए सालाना मिलेंगे. वहीं जॉइंट लाइफ प्लान लेने पर 58250 रुपए सालाना मिलेंगे. आप इसे ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से खरीद सकते हैं.
60 की उम्र का इंतजार करने की जरूरत नहीं
इस स्कीम में आपको पेंशन लेने के लिए आपको 60 की उम्र का इंतजार नहीं करना है. आप इसमें 40 साल से लेकर 80 साल तक की उम्र में कभी भी निवेश कर सकते हैं और निवेश के साथ ही पेंशन का लाभ लेना शुरू कर सकते हैं. अगर आप सरल पेंशन स्कीम में 40 साल की उम्र में निवेश करते हैं तो उसी उम्र से आपको पेंशन का लाभ मिलना शुरू हो जाती है, जो जीवनभर मिलेगी.
लोन की भी सुविधा
एलआईसी के इस प्लान में आपको लोन की भी सुविधा मिलती है. प्लान को खरीदने के 6 महीने बाद से आपको लोन की सुविधा मिलना शुरू हो जाएगी. किसी एमरजेंसी की स्थिति में अगर आप पॉलिसी को सरेंडर करना चाहते हैं, तो छह महीने बाद आपको ये सुविधा भी मिल जाती है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
01:16 PM IST