LIC पॉलिसी होल्डर ध्यान दें, एक गलत फोन कॉल और डूब सकता है आपका पूरा पैसा
LIC के नाम पर भी अब धोखाधड़ी हो रही है. खासकर कोरोना वायरस के टाइम पर लोगों को अलर्ट रहने की जरूरत है. कंपनी लगातार पॉलिसी होल्डर्स को सतर्क रहने की सलाह दे रही है.
LIC ने कहा है कि फेक फोन कॉल से लोगों को अलर्ट रहना चाहिए.
LIC ने कहा है कि फेक फोन कॉल से लोगों को अलर्ट रहना चाहिए.
भारतीय जीवन बीमा निगम (Life Insurance Corporation) को लोग सबसे भरोसेमंद और सुरक्षित निवेश मानते हैं. भारतीय इंश्योरेंस मार्केट में LIC के सबसे ज्यादा ग्राहक हैं. सुरक्षित भविष्य के साथ LIC की चुनिंदा पॉलिसी पर बेहतर रिटर्न भी मिलता है. लेकिन, LIC के नाम पर भी अब धोखाधड़ी हो रही है. खासकर कोरोना वायरस के टाइम पर लोगों को अलर्ट रहने की जरूरत है. कंपनी लगातार पॉलिसी होल्डर्स को सतर्क रहने की सलाह दे रही है.
सतर्क रहें पॉलिसी होल्डर
कंपनी के मुताबिक, ऐसी किसी भी फोन कॉल से सतर्क रहें, जो ग्राहकों को पॉलिसी की गलत जानकारी देकर ठगते हैं. साथ ही LIC अधिकारी, IRDAI अधिकारी बनकर लोगों को धोखाधड़ी का शिकार बनाते हैं. पिछले कुछ समय में बीमा की रकम तुरंत दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी हुई है. LIC ने यूजर्स को बचने के टिप्स भी साझा किए हैं.
फेक फोन कॉल से रहें अलर्ट
LIC ने कहा है कि फेक फोन कॉल से लोगों को अलर्ट रहना चाहिए. कोई भी खुद को LIC एजेंट, IRDAI अधिकारी या ECI अधिकारी (ऑफिस ऑफ एक्जिक्यूटिव काउंसिल ऑफ इंश्योरर्स) के नाम से फोन करता है तो विश्वास न करें. क्योंकि LIC कभी भी अपने पॉलिसी होल्डर्स को किसी तरह के पॉलिसी के फायदे और नुकसान बताने के लिए फोन नहीं करता है.
- LIC कभी भी पॉलिसी होल्डर्स के साथ फोन कॉल पर कोई जानकारी शेयर नहीं करता है.
- LIC बोनस की जानकारी शेयर नहीं करता.
- LIC कभी भी अपने पॉलिसी होल्डर्स से मौजूदा पॉलिसी को जल्द खत्म करने की बात नहीं कहता.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
फोन कॉल आए तो क्या करें
- पॉलिसी से संबंधित अगर कोई जानकारी आपको लेनी है तो LIC की वेबसाइट www.licindia.in या फिर LIC ब्रांच पर ही संपर्क करें.
- फोन कॉल की डिटेल्स के साथ अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराएं.
- फर्जी कॉल की जानकारी और उससे संबंधित बातचीत को spuriouscalls@licindia.com पर भेजकर रिपोर्ट कर सकते हैं.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
क्या नहीं करना चाहिए
- ऐसी किसी भी कॉल पर ज्यादा लंबी बात न करें, जो पॉलिसी से संबंधित कोई जानकारी आपसे मांगे या बताए.
- अगर कॉलर आप से अपनी पॉलिसी सरेंडर करने की बात करे या फिर ज्यादा मुनाफा दिलाने का दावा करे तो तुरन्त ऐसी कॉल को डिस्कनेक्ट कर दें.
- पॉलिसी से जुड़ी ज्यादा फायदे दिलाने के दावे को सुनकर उस पर भरोसा न करें.
- ज्यादा मुनाफा या बोनस जैसी बातों को दिलाने का दावा करने वालों से बातचीत न करें.
- फोन करने वाले व्यक्ति से कभी भी अपनी पॉलिसी डिटेल्स या कोई भी दूसरी जानकारी शेयर न करें.
01:11 PM IST