LIC की स्पेशल स्कीम: सिर्फ 11 रुपए देकर खरीदें ये पॉलिसी, मिलेंगे ये फायदे
अगर आप कही इन्वेस्टमेंट करने का प्लान कर रहे हैं और मन में ये दुविधा है कि कैसे और कहां करें इन्वेस्ट. LIC की एक स्कीम है, जहां निवेश कर आप बढ़िया मुनाफ़ा कम सकते हैं.
प्लान लेने वाला सिंगल प्रीमियम की राशि का चयन कर सकता है.
प्लान लेने वाला सिंगल प्रीमियम की राशि का चयन कर सकता है.
अगर आप कही इन्वेस्टमेंट करने का प्लान कर रहे हैं और मन में ये दुविधा है कि कैसे और कहां करें इन्वेस्ट. LIC की एक स्कीम है, जहां निवेश कर आप बढ़िया मुनाफ़ा कम सकते हैं. एलआईसी SIIP की जहां निवेश करना अच्छा माना जा रहा है. एलआईसी के चेयरमैन एमआर कुमार ने हाल ही में दो नए यूनिट-लिंक्ड प्लान एलआईसी निवेश प्लस प्लान (UIN 512L317V01) और एलआईसी SIIP (UIN 512L334V01) प्लान लॉन्च किए थे. एलआईसी निवेश प्लस सिंगल प्रीमियम, नॉन पार्टिसिपेटिंग, यूनिट-लिंक्ड और व्यक्तिगत जीवन बीमा है, जो पॉलिसी की अवधि के दौरान बीमा के साथ निवेश का भी विकल्प देता है.
क्या है स्कीम
>> प्लान लेने वाला सिंगल प्रीमियम की राशि का चयन कर सकता है.
>> पॉलिसी लेने वाले को कितनी राशि जमा करनी है वह चुन सकता है.
>> उसके पास पॉलिसी लेते समय बेसिक सम एश्योर्ड चुनने की भी सुविधा है.
>> आप इन दोनों योजनाओं को ऑफलाइन के साथ-साथ ऑनलाइन भी खरीदा जा सकता है. योजना 02 मार्च, 2020 से खरीदने के लिए उपलब्ध है.
एलआईसी का SIIP
>> एलआईसी का एसआईआईपी एक नियमित प्रीमियम, नॉन पर्टिसिपेटिंग, यूनिट लिंक्ड, व्यक्तिगत जीवन बीमा योजना है जो पॉलिसी की अवधि के दौरान बीमा के साथ निवेश प्रदान करता है.
>> पॉलिसी लेने वाले उस देय प्रीमियम राशि का चयन कर सकते हैं जिसे वह भुगतान करना चाहते हैं. पॉलिसी की विशेष अवधि पूरी होने पर, वार्षिक प्रीमियम के प्रतिशत के रूप में गारंटिंड एडिशन्स को एक इन-फोर्स पॉलिसी के तहत यूनिट फंड में जोड़ा जाएगा. आवंटित फंड टाइप के अनुसार आवंटित प्रीमियम और गारंटिड एडिशन्स का उपयोग यूनिट को खरीदने के लिए किया जाएगा.
>> न्यूनतम प्रीमियम देय 40000 रुपये (वार्षिक मोड के लिए) है जिसमें कोई अधिकतम प्रीमियम सीमा नहीं है.
>> पॉलिसी पूरी होने पर यूनिट फंड वैल्यू के बराबर राशि दी जाएगी. पॉलिसी के पांच साल पूरे होने के बाद पॉलिसी की शर्तों के मुताबिक इसमें से कुछ पैसा निकाला भी जा सकता है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
पॉलिसी के फायदे
>> जोखिम सुरक्षा उपलब्ध
>> यूनिट फंड वैल्यू के साथ गारंटीकृत लाभ
>> पॉलिसी मचुरटी यूनिट फंड वैल्यू
पात्रता
>> पॉलिसी में प्रवेश करने के लिए आपकी उम्र कम से कम 90 दिन होनी चाहिए और ज्यादा से ज्यादा 65 वर्ष.
01:23 PM IST