घर बैठे मिलेगा Gold Loan, इस प्राइवेट बैंक ने शुरू की डोर-स्टेप फेसिलिटी की शुरुआत
प्राइवेट सेक्टर के Karnataka Bank ने अपने ग्राहकों के लिए डोर-स्टेप Gold Loan फेसिलिटी की शुरुआत की है. इसके लिए बैंक ने SahiBandhu के साथ पार्टनरशिप की है.
)
08:13 PM IST
प्राइवेट सेक्टर के कर्नाटक बैंक (Karnataka Bank) ने घर-घर जाकर गोल्ड लोन बांटने (Door step Gold loan facility) का फैसला किया है. इसके लिए कंपनी डोर-स्टेप लोन फेसिलिटी की शुरुआत की और शाही बंधु ( SahiBandhu) के साथ हाथ मिलाया है. इस सुविधा का नाम “KBL-Swarna Bandhu” रखा गया है. गोल्ड लोन को लेकर यह कंपनी का यूनिक प्रोडक्ट होगा.
घर बैठे मिलेगा Gold Loan
एक्सचेंज को शेयर की गई सूचना में कर्नाटक बैंक ने बताया कि वह अपने ग्राहकों के लिए एंड-टू-एंड डिजिटाइजेशन की मदद से डोर-स्टेप Gold Loan फेसिलिटी की शुरुआत करने जा रहा है. इस प्रोडक्ट की मदद से बैंक अपने ग्राहकों को घर बैठे गोल्ड के बदले लोन उपलब्ध करवा सकेगा. फिलहाल इस फेसिलिटी को सलेक्ट बैंक ब्रांच के साथ शुरू किया जाएगा. बाद में धीरे-धीरे इसका विस्तार बैंक के सभी ब्रांच में कर दिया जाएगा.
कॉलिटी Gold Loan बांटने पर फोकस
कर्नाटक बैंक अपने गोल्ड लोन पोर्टफोलियो को रोबूस्ट करना चाहता है. इस काम में डोर-स्टेप गोल्ड लोन फेसिलिटी बड़ा मददगार साबित होगा. बैंक का फोकस इस सेगमेंट में क्वॉलिटी लोन को बांटने की है.
गोल्ड लोन पोर्टफोलियो का विस्तार होगा
TRENDING NOW
)
आधा इंडिया नहीं जानता सबसे सस्ते फ्लाइट टिकट पाने के ये 10 जुगाड़, एयरलाइन क्या ट्रैवल एजेंट भी छिपाते हैं ये बात
)
SIP नहीं... lumpsum के लिए होता है सही वक्त, जान गए तरीका तो बन जाएंगे म्यूचुअल फंड के हीरो इंवेस्टर
)
Axis Bank ने करीब 100 सीनियर अधिकारियों को दिया अर्ली रिटायरमेंट! थमाई गई पिंक स्लिप, जानें क्या है मामला
)
डियर टैक्सपेयर्स- खत्म नहीं हुईं Old Tax Regime वाली छूट! New Tax Regime में भी PPF, सुकन्या, LIC रहेंगे टैक्स फ्री, जानें कैसे
)
पूरे इंडिया को रट लेने चाहिए ये 7 फॉर्मूले- कई गुना बढ़ जाएगा पैसा! बस 'सारे अंडे एक टोकरी में मत डालो'
)
आधा इंडिया नहीं जानता Home Loan के ये 5 फायदे! जरा सोचिए आखिर क्यों करोड़पति भी होम लोन लेकर खरीदते हैं मकान
)
गिरते बाजार में दीवार की तरह टिका रहा ये शेयर, अब 21% की तेजी के लिए कर रहा तैयारी, एक्सपर्ट ने बताई वजह
)
ट्रेन के इस पास से किसी भी डिब्बे में कर सकते हैं सफर? महिला पैसेंजर और TTE के बवाल से क्लियर हुआ बड़ा सवाल
इस मकसद को पूरा करने के लिए बैंक ने SahiBandhu के साथ पार्टनरशिप की है. सही बंधु एक कॉर्पोरेट बिजनेस करेसपोंडेंट और लेंडिंग सर्विस प्रोवाइडर के तौर पर काम करेगा. इस पार्टनरशिप को लेकर बैंक के मैनेजिंग डायरेक्टर एंड CEO श्री कृष्ण ने कहा कि डोर-स्टेप गोल्ड लोन एक इनोवेटिव प्रोडक्ट है. इससे बैंक के गोल्ड लोन पोर्टफोलियो का विस्तार होगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
08:13 PM IST