इनकम टैक्स ने टैक्सपेयर्स को किया अलर्ट, फिशिंग ई-मेल और मैसेज से बचने की सलाह
इनकम टैक्स के अलावा जीएसटी नेटवर्क (GSTN) ने भी अपने ग्राहकों को ऐसे भ्रामक मैसेज के चक्कर में नहीं आने की सलाह दी है.
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (Income Tax Department) ने टैक्सपेयर्स (Taxpayers) को रिफंड का वादा करने वाले मैसेज या मेल से अलर्ट रहने की सलाह दी है. विभाग ने कहा है कि लोगों को जल्दी रिफंड देने के झूठे झांसे से भरे मैसेज और ई-मेल भेजे जा रहे हैं. इस तरह के मैसेज और ई-मेल लोगों के बैंक खातों पर डाका डालने और उनकी निजी जानकारी हासिल करने के मकसद से किए जा रहे हैं.
इनकम टैक्स विभाग ने कहा है कि उसने 14 लाख रिफंड (Refund) जारी कर दिए हैं. रिटर्न जारी करने का काम तेजी से किया जा रहा है.
आयकर विभाग ने ट्वीट कर टैक्सपेयर्स को सतर्क करते हुए कहा कि वे ऐसे किसी लिंक पर क्लिक नहीं करें, जिसमें रिफंड का वादा किया गया हो. इस तरह के मैसेज या मेल आयकर विभाग की ओर से नहीं भेजे गए हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Taxpayers Beware!
— Income Tax India (@IncomeTaxIndia) May 3, 2020
Please do not click on any fake link which promises to give refund. These are phishing messages and are not sent by the Income Tax Department. Please read the details carefully here https://t.co/90VSq32w0K #StaySafe #IndiaFightsCorona #StayAtHome#BeAware pic.twitter.com/gfF2RZDTpu
विभाग ने अपने मैसेज में कहा है कि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (Income Tax Department) कभी भी ई-मेल के जरिए टैक्सपेयर्स की निजी जानकारी नहीं मांगता है. विभाग कभी भी ई-मेल या मैसेज के जरिए पिन नंबर, पासवर्ड, क्रेडिट या डेबिट कार्ड की डिटेल या फिर बैंक खातों की जानकारी नहीं मांगता है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
वित्त मंत्रालय ने कहा है कि वह कोविड-19 की वजह प्रभावित लोगों और कंपनियों को राहत के लिए आयकर रिफंड जारी करने के काम में तेजी ला रहा है. पांच लाख रुपये तक के रिफंड जारी करने के काम में तेजी लाई जा रही है. अब तक 14 लाख से ज्यादा रिफंड जारी किए जा चुके हैं.
इनकम टैक्स के अलावा जीएसटी नेटवर्क (GSTN) ने भी अपने ग्राहकों को ऐसे भ्रामक मैसेज के चक्कर में नहीं आने की सलाह दी है.
08:30 AM IST