हेल्थ इंश्योरेंस कराने पर मिलेगा जिम और योग क्लास का वाउचर, IRDAI की नई गाइडलाइन
IRDAI : इससे पहले वर्ष 2016 में आए एक सर्कुलर में कहा गया था कि ओपीडी खर्च या जिम ट्रे्निंग करते हैं तो आपका हेल्थ इंश्योरेंस प्रीमियम (insurance premium) कम होगा. लेकिन ये जो नया सर्कुलर है उसे और ज्यादा ट्रांसपैरेंट बनाया गया है.
इसमें इंश्योरेंस कंपनी पॉलिसी के साथ इन वाउचर के लिए चार्ज भी कर सकती हैं. (रॉयटर्स)
इसमें इंश्योरेंस कंपनी पॉलिसी के साथ इन वाउचर के लिए चार्ज भी कर सकती हैं. (रॉयटर्स)
आने वाले दिनों में जब आप हेल्थ इंश्योरेंस (health insurance) कराएंगे तो आपको साथ में जिम और योग क्लास (Yoga Classes) का वाउचर मिलेगा. इसके अलावा ओपीडी इलाज और हेल्थ चेकअप में भी छूट मिलेगी. इस बारे में इंश्योरेंस रेगुलेटर यानी IRDAI ने गाइडलाइन जारी की है. रेगुलेटर की तरफ से अभी एक ड्राफ्ट सर्कुलर लाया गया है.
इसके मुताबिक, हेल्थ इंश्योरेंस कराने वालों को प्रोटीन सप्लिमेंट और दूसरे हेल्थ सप्लिमेंट वाउचर भी दिये जाएंगे. इसके पीछे मकसद यह है कि अगर लोग अपनी हेल्थ को लेकर ज्यादा जागरूक रहते हैं और अपना स्कोर अच्छे से मेंटेन करते हैं तो वह इन वाउचर का फायदा ले सकेंगे.
इससे पहले वर्ष 2016 में आए एक सर्कुलर में कहा गया था कि ओपीडी खर्च या जिम ट्रे्निंग करते हैं तो आपका हेल्थ इंश्योरेंस प्रीमियम (insurance premium) कम होगा. लेकिन ये जो नया सर्कुलर है उसे और ज्यादा ट्रांसपैरेंट बनाया गया है. इसमें इंश्योरेंस कंपनी पॉलिसी के साथ इन वाउचर के लिए चार्ज भी कर सकती हैं. यहां कस्टमर को उन्हें साफ-साफ बताना होगा कि जो वाउचर दिए जाएंगे उसके लिए कितना प्रीमियम लिए जाएंगे. साथ ही कंपनी की तरफ से बाहर के जो वेंडर हैं उनको कितना पैसा दिया जा रहा है, यह बताना होगा.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
इसका फायदा यह होगा कि अगर आप प्वॉइंट्स या रिवॉर्ड्स लेते हैं, उसी रिडीम तो करा ही सकते हैं, उसके अलावा अगले साल जो आपका प्रीमियम होता है वहां पर भी उसे एडजस्ट किया जा सकता है. कुल मिलाकर यह कस्टमर और कंपनी दोनों के लिए फायदे का सौदा होगा.
08:56 AM IST