SCSS Calculator 2023: 5 साल के निवेश पर भर-भरकर आएंगे पैसे; जानें 5, 10, 15 लाख के निवेश पर कितनी मिलेगी पेंशन
SCSS Calculator 2023: रिटायरमेंट फंड तैयार करने के लिए ये बहुत ही अच्छी स्कीम है. इस तिमाही के लिए इस योजना में ब्याज दरें भी बढ़ाकर 8.2% कर दी गई हैं.
SCSS Calculator 2023: SCSS यानी सीनियर सिटीजंस सेविंग्स स्कीम पोस्ट ऑफिस और बैंकों की ओर से ऑफर की जाने वाले ऐसी स्कीम है, जिसमें सीनियर सिटीजंस निवेश करके बढ़िया रिटर्न कमा सकते हैं. रिटायरमेंट फंड तैयार करने के लिए ये बहुत ही अच्छी स्कीम है. इस तिमाही के लिए इस योजना में ब्याज दरें भी बढ़ाकर 8.2% कर दी गई हैं.
सीनियर सिटीजंस सेविंग्स स्कीम्स की खास बातें जो आपको पता होनी चाहिए
इस योजना में निवेश करने पर आपको रेगुलर इनकम मिलती है. सरकारी स्कीम होने के चलते इसपर आपको गारंटीड रिटर्न मिलता है. आप इसमें 5 सालों के टेन्योर के लिए 30 लाख तक का निवेश कर सकते हैं. इस योजना को अगले 3 सालों के लिए बढ़ाया भी जा सकता है. साथ ही आपको इनकम टैक्स कानून की धारा 80C के तहत आपको इसपर टैक्स छूट भी मिलती है. हालांकि, इस पर मिले ब्याज पर टैक्स भरना होगा. साथ अगर रिटर्न 50,000 रुपये से ज्यादा है तो ब्याज पर टीडीएस लगता है.
5, 10 और 15 लाख के 5 साल के निवेश पर कितना मिलेगा रिटर्न?
1. पांच लाख के निवेश पर कितना मिलेगा रिटर्न?
निवेश- 5 लाख
अवधि- 5 साल
ब्याज दर- 8.2%
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ब्याज पर रिटर्न
प्रति महीना- 3,416
हर तिमाही- 10,250
सालाना- 41,000
5 सालों में ब्याज पर कमाई- 2,05,000
कुल रिटर्न- 7,05,000
2. 10 लाख के निवेश पर कितना मिलेगा रिटर्न?
निवेश- 10 लाख
अवधि- 5 साल
ब्याज दर- 8.2%
ब्याज पर रिटर्न
प्रति महीना- 6,833
हर तिमाही- 20,500
सालाना- 82,000
5 सालों में ब्याज पर कमाई- 4,10,000
कुल रिटर्न- 14,10,000
3. 15 लाख के निवेश पर कितना मिलेगा रिटर्न?
निवेश- 15 लाख
अवधि- 5 साल
ब्याज दर- 8.2%
ब्याज पर रिटर्न
प्रति महीना- 10,250
हर तिमाही- 30,750
सालाना- 1,23,000
5 सालों में ब्याज पर कमाई- 6,15,000
कुल रिटर्न- 21,15,000
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
02:48 PM IST