Salary Saving Tips: आदत बदल डालिए! सैलरी हाथ में आते ही सबसे पहले करें ये काम, नहीं आएगी फ्यूचर में परेशानी
Salary Saving Idea: अगर आप अपनी सैलरी (savings from Salary) में से पैसा बचाना चाहते हैं, तो आपको अभी से शुरुआत करनी चाहिए. इसलिए आपको नीचे दी गई टिप्स को फॉलो करना होगा.
Salary Saving Idea: हर महीने की आखिरी तारीख आते ही हर किसी को सैलरी का इंतजार रहता है. सरकारी हो या फिर प्राइवेट संस्थान, कर्मचारियों की सैलरी महीने के पहले हफ्ते में ही क्रेडिट हो जाती है. अधिकतर लोग इसे आगे के लिए सेव करके रखते हैं, तो कुछ इसे आते ही उड़ा देते हैं. लेकिन अगर आप अपनी सैलरी सेव करके रखेंगे, तो आपका फ्यूचर भी सेव रहेगा. कई लोग बचत करने की वजाय अपने लिए महीने के आखिरी हफ्ते तक खर्चा चलाना के लिए पैसा नहीं बचा पाते हैं. फिर से अगले महीने की सैलरी का इंतजार करने लगते हैं.
अगर आपकी भी आदत ऐसी ही है, तो इस महीने से अपनी आदत बजल लीजिए. वहीं अगर आप शादी-शुदा हैं, तो बच्चों की पढ़ाई, घर, कार जैसे खर्चों के लिए बचत करनी जरूरी है. अगर आप बचत की आदत डालेंगे, तभी इन लक्ष्यों को हासिल कर पाएंगे. आइए जानते हैं, कैसे कर सकते हैं बचत.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
सैलरी और निवेश के बीच के तालमेल को समझें
दरअसल कई लोग ऐसे हैं, जो सैलरी और निवेश के बीच तालमेल नहीं बिठा पाते हैं, इसलिए वो इस तरह की बात करत है. आपकी चाहें जितनी भी सैलरी हो, आप उससे बचत कर सकते हैं. इसके लिए आपको खास प्लान बनाना चाहिए. आइए जानते हैं सैलरी मिलते ही आपको सबसे पहला काम क्या करना चाहिए.
- सबसे पहले आपको उस सैलरी को बचत या निवेश के लिए सैलरी अकाउंट से अलग कर देना चाहिए.
- अगर दूसरा अकाउंट है तो पैसों को उनमें ट्रांसफर कर दें.
- अगर दूसरा अकाउंट नहीं है, तो फिर उस अमाउंट को पहले हफ्ते ही सैलरी अकाउंट से सीधे निवेश कर दें.
- नौकरपेशी लोगों को हर महीने कम से कम आमदनी का 20% हिस्सा निवेश करना चाहिए.
- अगर आप भविष्य में बड़ा फंड चाहते हैं, तो अपनी पहली नौकरी से निवेश की शुरुआत करें.
- उदाहरण: अगर आपकी सैलरी 40 हजार है, तो उसका 20% निवेश के लिए पहले ही अलग कर दें.
6 महीने में बदल सकते हैं आदत
सबसे पहले महीने भर में होने वाले खर्चों की लिस्ट तैयार करें, उसमें जो जरूरी है, उसे पहले जगह दें, उसके बाद उन खर्चों पर विचार करें, जिनपर आप कंट्रोल करना है. कैंची चला सकते हैं. यानी कटौती कर सकते हैं.
फालतू खर्च की बनाएं लिस्ट
- हर हफ्ते 2 बार बाहर का खाते हैं, तो उसे महीने में 2 बार करें.
- सबसे ज्यादा फिजूलखर्च में क्रेडिट कार्ड आता है.
- अगर आपके पास भी क्रेडिट कार्ड (Credit Card) है तो उसके धड़ल्ले से इस्तेमाल पर लगाम लगाएं.
- अगर बहुत सारा क्रेडिट कार्ड बनवा रखें हैं तो कुछ को तुरंत बंद करवा दें.
- ऑनलाइन शॉपिंग से बचे.
- सैलरी का पैसा केवल अपनी जरूरतमंद चीज़ों पर लगाएं.
01:59 PM IST