Investment Tips: कंपाउंडिंग इंटरेस्ट के साथ शानदार रिटर्न देती हैं ये स्कीम्स, निवेश का इरादा है तो जरूर जान लें इनके बारे में…
कंपाउंडिंग इंटरेस्ट में आपको मूलधन के साथ उसके ब्याज पर भी ब्याज मिलता है, जिसके कारण आपका निवेश दोगुना और तीन गुना तक हो जाता है.
आचार्य चाणक्य ने चाणक्य नीति में कहा है कि धन आपका सच्चा मित्र है क्योंकि जब सब आपका साथ छोड़ देते हैं, तब ये आपका साथ निभाता है. इसलिए धन की कद्र कीजिए और इसकी बचत करके सही जगहों पर निवेश कीजिए. ताकि आपके पास कभी धन की कमी न हो. आचार्य का ये गुरुमंत्र आज के समय में भी सटीक साबित होता है. लेकिन जब भी निवेश की बात आती है, तो समझ नहीं आता कि निवेश कहां किया जाए? क्योंकि निवेश वहां करना चाहिए, जहां आपको बेहतर रिटर्न मिल सके.
अगर आप भी कहीं बेहतर निवेश की तलाश में हैं तो यहां जानिए उन स्कीम्स के बारे में जहां आपको कंपाउंडिंग इंटरेस्ट का फायदा मिलता है. कंपाउंडिंग इंटरेस्ट में आपको मूलधन के साथ उसके ब्याज पर भी ब्याज मिलता है, जिसके कारण आपका निवेश दोगुना और तीन गुना तक हो जाता है.
Systematic Investment Plan- SIP
कंपाउंडिंग इंटरेस्ट की जब भी बात आती है तो सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (Systematic Investment Plan- SIP) का नाम जरूर आता है. SIP में आप 500 रुपए से भी शुरुआत कर सकते हैं. इसके जरिए म्यूचुअल फंड में निवेश किया जाता है. एसआईपी में आप जितना लंबे समय के लिए निवेश करेंगे, उतना ही बेहतर कंपाउंडिंग का फायदा ले सकेंगे. जो निवेशक मार्केट में ज्यादा रिस्क नहीं लेना चाहते, वो एसआईपी में कम जोखिम के साथ निवेश कर सकते हैं. आमतौर पर SIP पर अनुमानित सालाना रिटर्न 12 फीसदी तक माना जाता है. कई बार ये 14 और 15 फीसदी तक भी मिल सकता है. आज के समय में एसआईपी के जरिए आप पूंजी तैयार कर सकते हैं.
Voluntary Provident Fund- VPF
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
नौकरीपेशा लोगों के लिए ईपीएफओ निवेश का बेहतर विकल्प हो सकता है. पीएफ में भी आपको कंपाउंडिंग इंटरेस्ट का फायदा मिलता है. आमतौर पर आपकी बेसिक सैलरी और डीए का 12 फीसदी हिस्सा पीएफ अकाउंट में कटकर जाता है और इतनी ही राशि नियोक्ता की ओर से हर महीने अकाउंट में डाली जाती है. लेकिन आप वीपीएफ का विकल्प चुनकर पीएफ में अपना कंट्रीब्यूशन बढ़वा सकते हैं. इससे कंपाउंडिंग इटरेस्ट का फायदा ज्यादा राशि पर मिलेगा और आप आसानी से अपने रिटायरमेंट तक करोड़ में राशि इकट्ठी कर सकते हैं. साथ ही इस रकम पर टैक्स की छूट का फायदा भी ले सकते हैं. वीपीएफ पर भी आपको पीएफ के जितना ही ब्याज मिलता है जो अन्य सेविंग्स स्कीम्स की तुलना में ज्यादा होता है. फिलहाल वीपीएफ में 8.1 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा है.
Public Provident Fund
पब्लिक प्रोविडेंट फंड में कोई भी भारतीय नागरिक निवेश कर सकता है. इसे टैक्स बचाने और निवेश करने का सबसे पुराना और सुरक्षित साधन माना जाता है. पीपीएफ में लंबी अवधि के निवेश में आपको कंपाउंडिंग का फायदा मिलता है. वर्तमान में पीपीएफ पर 7.1 फीसदी तक ब्याज मिल रहा है. पीपीएफ में 15 साल तक निवेश किया जा सकता है. मैच्योरिटी पर मिली राशि पूरी तरह से टैक्स फ्री होती है.
06:47 PM IST