अपनी संतान को जन्मदिन पर देना चाहते हैं खास तोहफा, तो इन स्कीम्स के जरिए उनके फ्यूचर को करें ब्राइट
आज के समय में ऐसी तमाम स्कीम्स हैं, जिनमें अगर आप समय रहते निवेश करना शुरू कर दें तो बच्चे के बड़े होने तक अच्छा खासा फंड इकट्ठा कर सकते हैं और इस फंड को उनकी हायर एजुकेशन में इस्तेमाल कर सकते हैं.
अपनी संतान को जन्मदिन पर देना चाहते हैं खास तोहफा, तो इन स्कीम्स के जरिए उनके फ्यूचर को करें ब्राइट
अपनी संतान को जन्मदिन पर देना चाहते हैं खास तोहफा, तो इन स्कीम्स के जरिए उनके फ्यूचर को करें ब्राइट
हर पिता की एक ख्वाहिश होती है कि उनकी संतान उनसे भी ज्यादा तरक्की करे. लेकिन बच्चे की तरक्की के लिए उसे अच्छी शिक्षा दिलाना जरूरी है. लेकिन आज के समय में अच्छी शिक्षा के लिए अच्छे खासे फंड की जरूरत पड़ती है. अगर आप अपने बच्चे के जन्मदिन पर उसे एक बेहतरीन तोहफा देना चाहते हैं तो उसके भविष्य को उज्जवल करें. आज के समय में ऐसी तमाम स्कीम्स हैं, जिनमें अगर आप समय रहते निवेश करना शुरू कर दें तो बच्चे के बड़े होने तक अच्छा खासा फंड इकट्ठा कर सकते हैं और इस फंड को उनकी हायर एजुकेशन और अन्य जरूरी खर्चों में इस्तेमाल कर सकते हैं. यहां जानिए वो स्कीम्स जिन्हें आप अपने बच्चे को गिफ्ट कर सकते हैं.
सुकन्या समृद्धि योजना
अगर आप एक बेटी के पिता हैं तो अपने बच्ची के भविष्य के लिए सुकन्या समृद्धि स्कीम में निवेश कर सकते हैं. इस स्कीम को भारत सरकार द्वारा चलाया जाता है. इसमें 7.6 फीसदी के हिसाब से गारंटीड रिटर्न मिलता है. 21 साल में ये स्कीम मैच्योर होती है. आप बेटी के जन्म के साथ ही इस स्कीम में निवेश करना शुरू कर सकते हैं. ऐसे में जब तक वो 21 साल की होगी, आप उसके लिए अच्छा खासा अमाउंट जोड़ लेंगे जो उसकी हायर एजुकेशन में काम आ सकता है.
म्यूचुअल फंड्स
म्यूचुअल फंड्स आज के समय में निवेश का पसंदीदा विकल्प बन चुका है क्योंकि इसमें एसआईपी के जरिए सिर्फ 500 रुपए से भी निवेश किया जा सकता है और समय के साथ आप अपने निवेश को कभी भी बढ़ा सकते हैं. इसमे लोगों को औसतन 12 फीसदी के हिसाब से रिटर्न मिल जाता है जो तमाम स्कीम्स से काफी ज्यादा है. साथ ही कंपाउंडिंग का लाभ मिलने के कारण तेजी से अच्छा खासा अमाउंट तैयार होता है. अगर आप म्यूचुअल फंड में करीब 15 से 20 साल भी निवेश करते हैं तो इतना अच्छा अमाउंट जोड़ सकते हैं, जो आपके बच्चे के फ्यूचर और मैरिज जैसी तमाम जिम्मेदारियों को पूरा करने में काम आ सकता है.
डिजिटल गोल्ड
TRENDING NOW
आप बच्चे के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए डिजिटल गोल्ड में भी निवेश कर सकते हैं. डिजिटल गोल्ड में निवेश करना एक सुरक्षित तरीका है. इसकी एक बड़ी खासियत यह है कि इसमें आप छोटी से छोटी रकम महज 1 रुपये से भी निवेश शुरू कर सकते हैं. डिजिटल गोल्ड के जरिए 24 कैरेट प्योर गोल्ड में निवेश का ऑप्शन मिलता है. कस्टमर को प्योरिटी एश्योरेंस सर्टिफिकेट जारी होता है. डिजिटल गोल्ड को कस्टमर जरूरत पड़ने पर कभी भी बेच सकता है. इसके अलावा, वो इसे फिजिकल गोल्ड में कन्वर्ट करने का ऑप्शन भीचुन सकता है. समय के साथ जिस तरह सोने की कीमतें बढ़ रही हैं, ऐसे में आज के समय में डिजिटल गोल्ड में किया गया निवेश बच्चे के बड़े होने पर काफी फायदे का सौदा साबित होगा.
पीपीएफ या एफडी
अच्चे के भविष्य के लिए आप पीपीएफ या एफडी जैसी स्कीम को भी चुन सकते हैं. ये निवेश का सुरक्षित जरिया हैं. पीपीएफ में वर्तमान में 7.1 फीसदी के हिसाब से ब्याज मिलता है और ये स्कीम 15 सालों के लिए है. वहीं पिछले कुछ समय से रेपो रेट में बढ़ावा होने के कारण एफडी की ब्याज दरें भी तमाम बैंकों ने बढ़ाई हैं. ऐसे में आप लंबी अवधि के लिए एक निश्चित अमाउंट की एफडी करवाकर भी बच्चे के लिए फंड जमा कर सकते हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
10:48 AM IST