Investment Tips: महिलाओं के लिए बेस्ट है Gold और Fixed Deposit इन्वेस्टमेंट- कम निवेश के साथ मिलता है ज्यादा फायदा
Investment Tips: अधिकतर महिलाएं साल 1980 के बाद पैदा हुई पीढ़ी की हैं. यानी की 59% महिलाएं गोल्ड (Gold) और फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) में इन्वेस्ट करना पसंद करती हैं.
Investment Tips: देश में इन्वेस्टर्स की संख्या दिन पर दिन बढ़ती जा रही है. जहां एक तरफ मेल इन्वेस्टर्स Real Estate, स्टॉक मार्केट और म्यूचुअल फंड में इन्वेस्ट करने पर ध्यान दे रहे हैं. ठीक वैसे ही अब फीमेल इन्वेस्टर्स का भी इन इन्वेस्टमेंट्स में ध्यादा आकर्षित हो रहा है. आइए जानते हैं कौन-सा है बेहतर ऑप्शन.
हमारी सहयोगी टीम DNA के मुताबिक, अधिकतर महिलाएं साल 1980 के बाद पैदा हुई पीढ़ी की हैं. यानी की 59% महिलाएं गोल्ड (Gold) और फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) में इन्वेस्ट करना पसंद करती हैं. वहीं 31% महिलाएं म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) और इक्विटी (Equity) में इन्वेस्ट करती हैं. इसके अलावा रिकरिंग डिपॉजिट (RD), रियल एस्टेट और क्रिप्टो भी महिलाएं इन्वेस्ट करना काफी ज्यादा पसंद करती हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
सर्वे में बताया गया है कि म्यूचुअल फंड में निवेश महिलाओं का सबसे पसंदीदा ऑप्शन है. सभी वेतन वर्गों की महिलाएं म्यूचुअल फंड में निवेश पसंद करती हैं. महिलाएं सोने में अच्छा-खासा निवेश करती हैं. इसके अलावा तमाम डिजिटल टेक्नोलॉजीज की जानकार युवा पीढ़ी की महिलाएं अपनी बचत सुरक्षित और कम जोखिम वाले निवेश विकल्पों में डालना चाहती हैं. इन निवेश के ऑप्शन में गोल्ड और फिक्स्ड डिपॉजिट जैसे ऑप्शंस भी शामिल हैं.
महिलाओं ने पर्सनल फाइनेंस को हाथ में लिया
Lizzie Chapman ने कहा कि महिलाओं ने अपने पर्सनल फाइनेंस की लगाम अपने हाथ में ले लिया है. ऐसा करने से वेल्थ क्रिएशन में महिलाओं की वित्तीय आत्मनिर्भरता और उनके व्यापक समावेश की प्रक्रिया को और तेज करेगा. हमारा मानना है कि पर्सनल फाइनेंस की सही जानकारी की मदद से महिलाओं को काफी फायदा होगा. जिसको ध्यान में रखकर हमने पिछले साल पर्सनल फाइनेंस से संबंधित जानकारी को स्थानीय भाषाओं में सहज और आसान तरीके से उपलब्ध कराने पर जोर दिया है.
09:36 AM IST