Investment Tips: नए साल में Mutual Funds देगा मुनाफे का डोज, एक्सपर्ट्स से जानें मल्टीकैप में निवेश के फायदे
Multi-Cap Fund: अगर आप भी नए साल में अपने पोर्टफोलियो को डाइवर्सिफाई करना चाहते हैं, तो Mutual Funds के मल्टीकैप कैटेगरी निवेश कर सकते हैं.
(Source: Pexel)
(Source: Pexel)
Multi-Cap Fund: क्या आप भी 2023 में अपनी पोर्टफोलियो को डाइवर्सिफाई करना चाहते हैं? इसके लिए Mutual Funds की मल्टीकैप कैटेगरी आपके बहुत काम आ सकती है. इसमें आपको लंबी अवधि में वेल्थ बनाने का मौका मिल सकता है. ऐसे में क्या आपको 2023 में मल्टीकैप में निवेश करना चाहिए और इसमें निवेश करके आप कैसे अपने मुनाफे को बढ़ा सकते हैं. आइए जानते हैं इस बारे में सबकुछ. इसके लिए हमारे साथ HSBC MF के को-सीईओ कैलाश कुलकर्णी और Wiseinvest के सीईओ हेमंत रुस्तगी हैं.
मल्टीकैप फंड-क्या हैं?
- ये डायवर्सिफाइड म्यूचुअल फंड होते हैं
- लार्ज,मिड और स्मॉलकैप में कम से कम 25% निवेश
- इक्विटी और इक्विटी जुड़े इंस्ट्रूमेंट्स में 65% निवेश
- डेट, मनी मार्केट में अधिकतम 25% निवेश
- ये स्टॉक के पोर्टफोलियो को डायवर्सिफाइड रखते हैं
मुनाफे का मल्टीकैप!
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 11, 2023
मल्टीकैप में निवेश के फायदे
डायवर्सिफिकेशन की मल्टीकैप स्ट्रैटेजी
कीजिए मल्टीकैप से मुनाफा मल्टीपल#MoneyGuru में आज देखिए
मल्टीकैप से मुनाफा मल्टीपल@HSBCMutualFund | @RustagiHemant | @rainaswati https://t.co/vR8T5Qtyhc
मल्टीकैप फंड-खासियत
- इसमें फंड मैनेजर के पास फ्लेक्सिबिलिटी रहती है
- जरूरत के हिसाब से लार्ज,मिड,स्मॉलकैप निवेश घटा-बढ़ा सकते हैं
- लार्जकैप फंड का कम से कम 80% टॉप 100 शेयरों में निवेश जरूरी
- लंबी अवधि में मल्टीकैप फंड में जोखिम कम रहता है
- स्मॉलकैप, मिडकैप फंड के मुकाबले रिस्क कम रहता है
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
मल्टीकैप फंड- फायदे और किनके लिए?
- डायवर्सिफिकेशन का वन स्टॉप सॉल्यूशन
- निवेशकों को पोर्टफोलियो में डायवर्सिफिकेशन मिलता है
- लार्ज, मिड और स्मॉलकैप, तीनों में अनुशासित निवेश संभव
- जिन निवेशकों का मध्यम से लंबी अवधि का नजरिया है
- मीडियम अग्रेसिव निवेशकों के लिए अच्छा निवेश
- मार्केट कैप आधारित डायवर्सिफाइड एलोकेशन के लिए SIP करें
मल्टीकैप की नई स्कीम - HSBC मल्टीकैप फंड
- 24 जनवरी तक NFO में निवेश का मौका
- इक्विटी,इक्विटी रिलेटेड सिक्योरिटीज में निवेश
- नेट एसेट का न्यूनतम 25-25% निवेश लार्ज,मिड,स्मॉलकैप में
- लंबी अवधि में कैपिटल एप्रिसिएशन का अच्छा विकल्प
- स्कीम का बेंचमार्क इंडेक्स NIFTY500 Multicap 50:25:25
- NFO में एकमुश्त न्यूनतम 5000 रुपये निवेश
07:52 PM IST