Investment Tips: अनिश्चित बाजार में मल्टीएसेट एलोकेशन फंड में बनेगा पैसा, घटेगा रिस्क और बढ़ेगा रिटर्न
Money Guru: अगर आपको अपने पोर्टफोलियो को डायवर्सिफिकेशन का फायदा चाहिए, तो आपके लिए मल्टी एसेट एलोकेशन एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है.
(Source: Pexels)
(Source: Pexels)
Money Guru: अगर आपको अपने पोर्टफोलियो में डायवर्सिफिकेशन चाहिए, तो मल्टी एसेट एलोकेशन फंड आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है. इसमें इक्विटी, डेट के साथ ही गोल्ड में भी एक्सपोजर लिया जा सकता है. ये फंड इतने खास क्यों होते हैं और मल्टी एसेट एलोकेशन फंड के क्या फायदे होते हैं और इसे कैसे चुन सकते हैं, इन सारी बातों को आज समझते हैं. इसके अलावा इसके टैक्सेशन के क्या फायदे हैं, इसे भी समझने की कोशिश की जाएगी. इसके लिए हमारे साथ होंगे एसबीआई म्यूचुअल फंड के सीबीओ डी पी सिंह और वाइजइन्वेस्ट के सीईओ हेमंत रुस्तगी.
मल्टी एसेट एलोकेशन फंड
- फंड का कम से कम 3 एसेट क्लास में निवेश
- हर कैटेगरी में कम से कम 10% निवेश जरूरी
- इक्विटी-डेट के साथ गोल्ड में भी एक्सपोजर
- मल्टी एसेट एलोकेशन फंड का 65% निवेश इक्विटी में
- टैक्सेशन के लिए इक्विटी कैटेगरी में गिने जाते हैं
निवेश में डायवर्सिफिकेशन का फॉर्मूला#Debt #Equity और #Gold का बिठाएं तालमेल
— Zee Business (@ZeeBusiness) May 17, 2023
अनिश्चित बाजार में #MultiAssetFund के फायदे#MoneyGuru में आज देखिए
'मुनाफे की मल्टी एसेट स्ट्रेटेजी' स्वाति रैना के साथ@rainaswati @RustagiHemant @SBIMF https://t.co/lcK2oudI5f
मल्टी एसेट फंड-कहां-कहां निवेश?
- इक्विटी
- डेट
- गोल्ड
- REIT
- InvIT
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
एसेट क्लास और रिटर्न
- इक्विटी का 5 साल में औसत 12-12.5% का रिटर्न
- डेट ने पिछले 5 साल में 6-6.5% का रिटर्न दिया
- गोल्ड ने 5 साल में सबसे ज्यादा 14% का रिटर्न दिया
- रियल एस्टेट का 5 साल का रिटर्न महज 3%
मल्टी एसेट एलोकेशन का रिटर्न
अवधि रिटर्न(%)
1 साल 13.67
3 साल 19.12
5 साल 8.46
एसेट क्लास और फायदे
- इक्विटी-लंबी अवधि में वेल्थ क्रिएशन में सहायक
- फिक्स्ड इनकम-इनकम जेनेरेशन का स्थिर माध्यम
- गोल्ड-महंगाई और अस्थिरता में कारगर
अनिश्चित बाजार में कारगर - मल्टी एसेट फंड
- इक्विटी में निवेश पूंजी बढ़ाने में मदद करता है
- डेट में निवेश स्थिर रिटर्न प्रदान करता है
- गोल्ड महंगाई के खिलाफ सुरक्षित निवेश का विकल्प
- REIT,InvIT उपज बढ़ाने में मदद करता है
- रिस्क एडजस्टेड रिटर्न देने में सहायक
- एसेट एलोकेशन स्ट्रैटेजी पूर्व निर्धारित होती है
मल्टी एसेट फंड-फायदा
- एक ही फंड के जरिए विभिन्न एसेट क्लास में निवेश
- इक्विटी में लार्ज,मिड और स्मॉलकैप में एक्सपोजर
- निवेशक के जोखिम क्षमता के अनुसार एसेट एलोकेशन
- इक्विटी ,डेट,गोल्ड में एलोकेशन चुनने का विकल्प
- फंड मैनेजर द्वारा पोर्टफोलियो रीबैलेंसिंग आसान
मल्टी एसेट फंड में निवेशक स्ट्रैटेजी
- लंबी अवधि में पूंजी बढ़ाने के लिए अच्छा विकल्प
- कम से कम 3-5 साल का निवेश सही
- कंसर्वेटिव निवेशक डेट ओरिएंटिड मल्टी एसेट फंड लें
- एग्रेसिव निवेशक इक्विटी एलोकेशन वाले फंड रखें
- फंड ऑफ फंड के विकल्प भी मौजूद
कैसे चुनें अच्छा मल्टी एसेट फंड?
- रिस्क प्रोफाइल,निवेश लक्ष्य को तय करें
- निवेश अवधि के मुताबिक फंड का चुनाव करें
- बेंचमार्क और बाकी फंड से तुलना करें
- फंड के डाउनसाइड रिस्क को समझें
- फंड के टैक्टिकल एलोकेशन को ध्यान से देखें
- फंड को रिस्क-रिवॉर्ड के पैमाने पर परखें
- फंड मैनेजर,AMC के बारे में अच्छी जानकारी रखें
हेमंत रुसतगी के पसंदीदा फंड
- SBI MULTI ASSET FUND
- ICICI PRU MULTI ASSET FUND
- HDFC MULTI ASSET FUND
- UTI MULTI ASSET FUND
- NIPPON MULTI ASSET FUND
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
08:55 PM IST