₹10 लाख यहां बन जाएंगे ₹20 लाख? ये हैं पैसा डबल करने वाली स्कीम्स, चेक करें हर डीटेल
Investment Tips: लंबी अवधि में ही वेल्थ क्रिएशन होता है और निवेश को कम्पाउंडिंग की पावर मिलती है. यहां हम ऐसी कुछ स्कीम्स के बारे में बता रहे हैं, जिनमें से कुछ में गारंटीड पैसा डबल होगा. वहीं, बाजार से जोखिम वाली स्कीम्स भी हैं, जिनमें जबरदस्त रिटर्न मिल सकता है.
(Representational Image)
(Representational Image)
Investment Tips: हर कोई चाहता है कि वो अपना पैसा ऐसी जगह लगाए, जहां से वो डबल, ट्रिपल हो जाए. लेकिन, इसको लेकर कुछ सवाल भी हैं. मसलन, कहां पैसा निवेश किया जाए, कहां निवेश से वेल्थ क्रिएशन होगा, निवेश पर जोखिम होगा या नहीं? पैसे से पैसा बनाने की सोच में ऐसे सवाल लाजमी हैं. इन्वेस्टमेंट को लेकर कुछ बुनियादी बातों पर जरूर फोकस करना चाहिए. जैसेकि, आपका निवेश लक्ष्य क्या है, जोखिम उठाने की क्षमता कैसी है. उसके बाद स्कीम्स का चयन करना चाहिए. यह ध्यान रखें कि लंबी अवधि में ही वेल्थ क्रिएशन होता है और निवेश को कम्पाउंडिंग की पावर मिलती है. यहां हम ऐसी कुछ स्कीम्स के बारे में बता रहे हैं, जिनमें से कुछ में गारंटीड पैसा डबल होगा. वहीं, बाजार से जोखिम वाली स्कीम्स भी हैं, जिनमें जबरदस्त रिटर्न मिल सकता है.
बैंक FDs
बैंकों के टर्म डिपॉजिट (TDs) या फिक्स्ड डिपॉजिट (FDs) फिक्स्ड इनकम का सबसे पॉपुलर ऑप्शन है. देश में ज्यादातर लोग बैंक एफडी को तरजीह देते हैं. बैंक में अलग-अलग टेन्योर के हिसाब से ब्याज मिलता है. देश का सबसे बड़ा बैंक SBI इस समय में 1 साल की मैच्योरिटी वाले डिपॉजिट पर 6.1 फीसदी सालाना ब्याज ऑफर कर रहा है. वहीं, कई स्माल फाइनेंस बैंक सालाना 7 फीसदी या इससे ज्यादा भी ब्याज ऑफर कर रहे हैं.
रूल ऑफ 72 (Rule of 72) के फॉर्मूले पर देखें, तो सालाना 6.1 फीसदी की ब्याज दर पर आपका पैसा करीब 11.80 साल में डबल हो जाएगा. इसमें यह है कि आपके निवेश पर बाजार का कोई जोखिम नहीं है. यानी, अगर आप 10 लाख रुपये एकमुश्त जमा कर उसे 20 लाख करना चाहते हैं, तो बैंक एफडी में मौजूदा प्रचलित ब्याज दरों के आधार पर 10-12 साल में बैंकों की डिपॉजिट में बिना बाजार के जोखिम लिए आप पैसा आसानी से दोगुना कर सकते हैं.
किसान विकास पत्र (Kisan Vikas Patra- KVP)
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
पोस्ट ऑफिस की किसान विकास पत्र (Kisan Vikas Patra) स्कीम निवेशकों का पैसा गारंटीड डबल करती है. इस पर सरकार 7 फीसदी सालाना ब्याज ऑफर कर ही है. ब्याज की कम्पाउंडिंग सालाना आधार पर होती है. पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम की 123 महीनों या 10 साल और 3 महीने में आपका पैसा गारंटीड दोगुना हो जाएगा. यानी, अगर आपने 10 लाख इस स्कीम लगाए, तो 10 साल 3 महीने में 20 लाख रुपये आपको मिल जाएंगे. पोस्ट ऑफिस की स्कीम में किसी तरह का कोई जोखिम नहीं रहता है.
म्यूचुअल फंड (Mutual Fund)
वेल्थ क्रिएशन का और दमदार तरीका है, म्यूचुअल फंड इन्वेस्टमेंट. म्यूचुअल फंड में निवेश हालांकि बाजार के जोखिमों के अधीन रहता है. शेयर बाजार के उतार-चढ़ाव का असर आपके फंड की परफॉर्मेंस पर पड़ता है. अगर आप बाजार के रिस्क उठाने की क्षमता रखते हैं, तो लंबी अवधि में पैसा डबल, ट्रिपल करने का यह सबसे दमदार ऑप्शन है.
म्यूचुअल फंड में एकमुश्त या हर महीने SIP के जरिए निवेश किया जा सकता है. लंबी अवधि में इक्विटी म्यूचुअल फंड्स का रिटर्न देखें, तो यह औसतन 12 फीसदी सालाना रहा है. कई स्कीम्स का रिटर्न इससे भी ज्यादा रहा है. ऐसे में अगर अगर आपने 10 लाख रुपये एकमुश्त म्यूचुअल फंड की इक्विटी स्कीम में निवेश किया, जो अगले 6 साल में आपका पैसा 20 लाख रुपये हो जाएगा. लेकिन, यह ध्यान रखें कि म्यूचुअल फंड्स में रिटर्न की गारंटीड नहीं होती है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्कीम्स, उनके रिटर्न और जोखिम की डीटेल दी गई है. ये किसी भी तरह से निवेश की सलाह नहीं है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले खुद पड़ताल करें या अपने एडवाइजर से परामर्श करें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
09:25 AM IST