International Women's Day 2022: महिला दिवस पर EPFO ने महिलाओं को दी बड़ी राहत, मिलेगा जबरदस्त फायदा
International Women's Day 2022 EPFO News: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने कंपनियों से महिला कर्मचारियों के लिए शत प्रतिशत ई-नॉमिनेशन की सुविधा देने को कहा है.
ई-नॉमिनेशन के लिए बढ़ाई गई थी डेडलाइन
ई-नॉमिनेशन के लिए बढ़ाई गई थी डेडलाइन
International Women's Day 2022 EPFO News: हर साल 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (International Women’s Day) मनाया जाता है. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन महिलाओं को राहत पहुंचाने के लिए कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (Employees' Provident Fund Organisation -EPFO) ने एक बड़ा फैसला लिया है.
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने कंपनियों से महिला कर्मचारियों के लिए शत प्रतिशत ई-नॉमिनेशन की सुविधा देने को कहा है. जिससे महिला दिवस पर उन्हें मान्यता देकर पुरस्कृत किया जा सके. ईपीएफओ ने अपने ऑफिश्यली ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर इस बात की घोषणा की है. ईपीएफओ के अनुसार जो कंपनियां दिसंबर 2021 और जनवरी 2022 के लिए ई-नॉमिनेशन नहीं कर सकी है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
TRENDING NOW
ई-नॉमिनेशन के लिए बढ़ाई गई थी डेडलाइन
ईपीएफओ ने ई-नॉमिनेशन पूरा करने के लिए दी गई 31 दिसंबर की डेडलाइन को बढ़ा दिया था. ईपीएफओ ने अपने परिवार को सशक्त बनाने और उनके सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए महिला सदस्यों से नॉमिनेशन फाइल करने की गुजारिश की है. ईपीएफ अधिनियम के अनुसार, केवल परिवार के सदस्यों को ही ईपीएफ खाते में ई-नॉमिनेशन के लिए जोड़ा जा सकता है. पीएफ खाते से नॉमिनी को जोड़ना बेहद आसान है.
We urge all establishments to facilitate 100% #eNomination of #Women #employees and get recognised and rewarded this #InternationalWomensDay.#EPFO #AmritMahotsav @AmritMahotsav pic.twitter.com/L5XRYPdE8I
— EPFO (@socialepfo) March 5, 2022
इस तरह करें ऑनलाइन ई-नॉमिनेशन
सबसे पहले EPFO पोर्टल पर जाना होगा. फिर लॉग-इन कर यहां आपको UAN, पासवर्ड और कैप्चा कोड डालना होगा. इसके बाद यहां ऊपर टैब में 'View' का ऑप्शन मिलेगा. यहां क्लिक करके प्रोफाइल पर जाएं, अगर आपने अपने फोटो अपलोड नहीं किया है तो कर दें. इसके बाद मैनेज के टैब पर क्लिक करें और लिंक ई-नॉमिनेशन पर जाएं. यहां अपने नॉमिनी का नाम डाल दें. यहां आपसे पूछा जाएगा कि क्या आपका परिवार है. अगर आप हां का विकल्प चुनते हैं तो आपसे फैमिली की डीटेल्स पूछी जाएंगी. यहीं पर उनकी स्कैन की हुई फोटो भी अपलोड करनी होंगी.
इन बातों का रखें विशेष ध्यान
ई-नॉमिनेशन में अगर फैमिली नहीं होने का विकल्प चुनते हैं तो आपसे सीधे EPF नॉमिनी की डीटेल्स भरने को कहा जाएगा. यहां आप किसी भी रिश्तेदार, दोस्त या जिसे आप नॉमिनी बनाना चाहते हैं उसकी डीटेल्स देनी होगी. साथ ही उसका स्कैन फोटो भी अपलोड करना होगा. आप यहां एक से ज्यादा लोगों को भी नॉमिनी में डाल सकते हैं. नॉमिनी बढ़ाने के लिए Add row पर क्लिक करें. सभी डीटेल्स बरने के बाद “Save EPF Details" क्लिक कर दें.
04:08 PM IST