LIC लाया नई स्कीम- ₹10 लाख के प्रीमियम पर 1 करोड़ रुपए का गारंटीड रिटर्न, 10 गुना तक मिलेगा रिस्क कवर
धन वर्षा प्लान एक नॉन पार्टिसिपेटिंग, व्यक्तिगत, सेविंग, सिंगल प्रीमियम जीवन बीमा पॉलिसी है, जो ग्राहकों को सुरक्षा के साथ-साथ सेविंग भी ऑफर करती है.
फेस्टिव सीजन में भारतीय जीवन बीमा निगम (Life Insurance Corporation- LIC) ने अपने ग्राहकों के लिए धनवर्षा पॉलिसी 866 (Dhan Varsha Policy) लॉन्च की है. LIC का ये सिंगल प्रीमियम प्लान है. ये प्लान एलआईसी कस्टमर्स को दो पॉलिसी टर्म चुनने के लिए ऑफर करता है. इसमें प्रीमियम से दस गुना गारंटीड मेच्योरिटी, बोनस, रिस्क कवर जैसे तमाम बेनिफिट्स आपको मिल सकते हैं. जानिए इस शानदार स्कीम के बारे में.
10 गुना सम अश्योर्ड
धन वर्षा प्लान एक नॉन पार्टिसिपेटिंग, व्यक्तिगत, सेविंग, सिंगल प्रीमियम जीवन बीमा पॉलिसी है, जो ग्राहकों को सुरक्षा के साथ-साथ सेविंग भी ऑफर करती है. इस पॉलिसी की प्रीमियम राशि से 10 गुना तक सम अश्योर्ड लिया जा सकता है. यानी अगर आप 1 लाख रुपए जमा करते हैं तो मैच्योरिटी पर 10 लाख रुपए तक प्राप्त कर सकते हैं.
10 गुना तक का रिस्क कवर
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इस प्लान के तहत आपको एक सिंगल प्रीमियम देने की जरूरत होती है. इसमें आपको दो ऑप्शन दिए जाते हैं. पहले ऑप्शन को चुनने पर प्रीमियम के1.25 गुना मृत्यु लाभ गारंटेड एडीशन बोनस के साथ मिलेगा, वहीं दूसरा विकल्प चुनने पर 10 गुना मृत्यु लाभ गारंटेड एडीशन बोनस के साथ परिवार को मिलेगा. अगर आपने 10 लाख रुपए का प्रीमियम खरीदा है और पहला विकल्प चुना है तो परिवार को 12.5 लाख रुपए गारंटीड बोनस के साथ मिलेंगे और अगर आपने दूसरा विकल्प चुना है तो मृत्यु के बाद फैमिली को 1 करोड़ रुपए गारंटीड बोनस के साथ मिलेंगे. गारंटीड बोनस आपके चुने हुए ऑप्शन और टर्म दोनों के आधार पर बनेगा.
ऑफलाइन खरीद सकते हैं पॉलिसी
एलआईसी की तमाम पॉलिसी आप ऑनलाइन खरीद सकते हैं, लेकिन धनवर्षा स्कीम आपको ऑफलाइन ही खरीदनी होगी. इसमें आपको दो टर्म ऑफर किए जाएंगे, एक 10 वर्ष के लिए और दूसरा 15 वर्ष के लिए. इसे खरीदने के लिए आयु सीमा 3 वर्ष से 60 वर्ष तक है. एलआईसी की धन वर्षा पॉलिसी में ग्राहकों को लोन और सरेंडर की सुविधा भी मिलती है.
02:55 PM IST